Skip to content

10 Best Video Editing Apps for YouTube Shorts | बिल्कुल फ्री और आसान

10 Best Video Editing Apps for YouTube Shorts

Best Video Editing Apps For YouTube Shorts: दोस्तों YouTube एक नया जुगाड़ लेकर आया है, जिसका नाम है YouTube Shorts और इसका इस्तेमाल करके आज-बहुत सारे ऐसे नए Video Creator है, जो की अच्छा पैसा कमा पा रहे है। यदि आप लोग भी ऑनलाइन पैसे कमाने के शुरुआत करना चाहते है तो ऐसे में आपके लिए YouTube Shorts एक बढ़िया तरीका है।

आमतौर पर इस काम के लिए लोगों की जो समस्या है, वो है अपने Shorts Video को Edit कैसे करें।लोग अपने Video को Edit नहीं कर पा रहे है।क्योंकि Shorts के लिए जो Video बनाये जाते है उनका Aspect Ratio 9:16 होता है और जो YouTube पर Full Video होती है उनका Aspect Ratio 16:9 होता है।

सबसे बड़ी चुनौती होती है कि अपने vedio को अच्छे तरह से Edit करना। लोग चाहते तो है कि youtube shorts vedio बनाए और उससे पैसा कमाए, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनको Editing Apps के बारें में नहीं पता है। इसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हम आपको कुछ नया Best Video Editing Apps for YouTube Shorts बतायेंगे। जिन्हे सभी लोग इस्तेमाल करना बेहद पसंद भी करते है और सबसे बड़ी बात कि यह बिल्कुल free है। इस Article में हम बात करने वाले हैं कुछ Best Video Editor Apps के बारे में जिनसे आप अपने Smart Phone से Video Editing कर सकेंगे और अपनी Video को बहुत ही अच्छा look दे सकेंगे।

Install करने के लिए आपको एक रूपए भी खर्च करने के की जरुरत नहीं पड़ेगी तो इसके बस आपको हमारे ब्लॉग को सपोर्ट करना है और नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्यार देते रहिये चलिए जानते है, 10 Best Video Editing Apps for YouTube Shorts के बारे में,

Free 10 Best Video Editing Apps for YouTube Shorts

वीडियो बनाने के लिए या उसको Edit करने के लिए आपको playstore पर बहुत सारे Application देखने को मिल रहा है। लेकिन जब आप उसको download करेंगे और use करना चाहेंगे तब आपको उसमें YouTube Shorts vedio या instagram Reels के size का vedio Edit करने का option नहीं मिलेगा। तो इसके लिए आपको यही सब Application में से किसी एक का चुनाव करना है। जो Youtube shorts और Instagram reels के size में vedio Edit करने का option देता है।

इस लिस्ट 10 Best Video Editing Apps for YouTube Shorts में हमने जितने भी Video Editing Applications के बारे में बताया है सभी Free Apps हैं मगर इनका एक Premium Version भी आता है जिसका इस्तेमाल करके आप इनके कुछ Premium Version में दिए जाने वाले Extra Features को इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए आपको थोड़ा बहुत चार्ज देना होगा। वैसे Free Version के साथ ही अच्छी Quality के Vedio Edit कर सकते हैं।

1. Kinemaster : Best Video Editing Apps for YouTube Shorts

यह Application वैसे भी बहुत ही पॉपुलर है। लगभग YouTuber इसी Application और Software के मदद से अपनी YouTube Journey की शुरुआत किए है। बाद में Vedio Editing की अच्छी knowledge होने के बाद ही दूसरा कोई विकल्प का चयन किए। इसलिए अगर आपको Editing नहीं आती है फिर भी थोड़ी मेहनत करते हुए यहाँ आप सीख सकते हैं। यह बहुत ही बढ़िया और आसान Video Editing Apps है। इस Application के अंदर आप सभी को वह सभी फीचर देखने के लिए मिल जाएंगे जो कि आप अपने कंप्यूटर से Video को Edit करने में इस्तेमाल करेंगे। हमारे हिसाब से यह Video Editing Applications एक नंबर पर रखना उचित लगा इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं, यह कितना उपयोगी है।

बिना फेश दिखाए Youtube से पैसा कैसे कमाए

2. VN Video Editor : Video Editing Apps for YouTube Shorts

बहुत कम समय में इसने अपने 6000000 से भी ज्यादा Download कंप्लीट कर लिए हैं। जब कि कुछ समय पहले ही Google Play Store पर इस Video Editing Applications को अपलोड किया गया है। अगर आपको Youtube shorts या Instagram Reels के लिए बढ़िया प्रोफेशनल Video Editing Applications चाहिए तो अभी इस Application को playstore से डाउनलोड कर लें। इसके बेहतरीन फीचर आपके Youtube shorts के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

3. Inshot: Video Editor Application

बहुत ऐसे लोग होते हैं जिन्हें Video Editing की ABCD नहीं पता होती, वैसे लोगों के लिए इस साधरण सा दिखने वाला Video Editor Application बहुत ही कारगर साबित होगा। आमतौर पर किसी दूसरे के Video को crop करने और अपने मुताबिक Aspect Ratio सेट करने में सभी Application पर नहीं होता है, लेकिन यहां आप बड़े आसानी से कोई भी Video को Crop कर के किसी भी Aspect Ratio में सेट कर सकते हैं। यह Kinemaster को टक्कर देने वाला ऐप है, जिन भी लोगों के मोबाइल में Kinemaster Application सपोर्ट नहीं कर पाता है, तो आप इस वाले Application को Download कर सकते हैं।

4. VITA : Best Video Editing Application

इस Application से मदद से मैंने काफी ज्यादा Youtube Long Videos बनाया हूँ। क्योंकि इसके फीचर मुझे बहुत ज्यादा पसंद आता है। हम और आप जैसे लोगों का बनाया हुआ यह Application आपको बहुत पसंद आएगा। ये शुद्ध देसी Application है, जिसको हम Best Video Editing Application कह सकते हैं। इसमें free Version के साथ paid Version भी है, जिसमें आपको बहुत सारे उपयोगी फीचर देखने को मिल जाएगा। लेकिन मैं कहूंगा आप पहले फ्री में use करें।

Instagram रील से पैसा कैसे कमाए | how to earn money from instagram Reels

5. PowerDirector – Video Editor

जब हम Video Editing Android Apps के बारे में बात करते हैं तो PowerDirector का नाम जरूर आता है क्योंकि यह सबसे Popular और Useful Android App है और ज्यादातर लोग इस App का Use करते हैं।

PowerDirector Android App से आप Video को Trim, Crop और Adjust कर सकते हैं इसके साथ ही आपको बहुत सारे Effects भी Available होते हैं जिन्हे आप आसानी से Use कर सकते हैं। इसके साथ ही यह Android App बिलकुल Free है जिसे Use करने के लिए आपको Pay करने की जरुरत भी नहीं होती है।

6. FilmoraGo Video Editor & Maker

Filmora Video Editing के लिए सबसे Popular Software है और ज्यादातर YouTuber Filmora का Use करते हैं और अब FilmoraGo Android App पर भी Available है जो की बिलकुल Free है आप FilmoraGo को Download करने के लिए निचे दिए गए Icon पर Click करें।

जब आप FilmoraGo का Use करते हैं तो आप अपनी Videos को आसानी से Trim or Cut कर सकते हैं, Music Add कर सकते हैं, Transition Add कर सकते हैं और बहुत कुछ है जो की आप अपनी Videos पर कर सकते हैं।

7. VivaCut – Pro Video Editor 

यह वाला Application एक प्रोफेशनल Video Editor ऐप है Google Play Store पर 4.6 की रेटिंग दी गई हैं इस सही है मालूम चलता है कि यह एक Video Edit करने वाला अच्छा ऐप है, इस Application को Download करने के लिए आपको 70mb की आवश्यकता पड़ेगी और यह आपके कम बजट वाले स्मार्टफोन में भी अच्छे से काम कर जाएगा.

यह एक Paid Android App है और अगर आप इसे Free में Use करते हैं तो आपकी Video पर Water Mark आ जाता है जिसे Remove करने के लिए आपको Paid Version Use करना होगा आप $ 3.99 में इस App को Purchase कर सकते हैं।

यदि आपको अपने Video बहुत अच्छे तरीके से Edit करना चाहते हैं तो आप इस Application का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर आप अपने Video के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं और बात करी जाए अभी कलर करेक्शन की तो वह भी इस Application से कर सकते हैं.

इस Apps को Google Play Store पर से 5 करोड से भी ज्यादा लोगों ने Download किया हुआ है और इस एक छोटे से Application की सहायता से आप बहुत ही अच्छे अच्छे Videos को Edit कर सकते हैं जैसे कि यदि आपको अपने Video के किसी हिस्से को हटाना हो या दो या दो से अधिक Video को एक साथ जोड़ना हो और उस Video में कोई भी गाना लगाना हो इस तरह के सभी छोटे बड़े काम आप इस Application के सहायता से कर सकते हैं.

8. Quik: Video Editor 

Quik एक New Generation Video Editing App है जहाँ आप 50 से अधिक Photos और Videos को Use करके editing कर सकते हैं इस App में वह सब कुछ है जो कि एक Video Editing App में होना चाहिए आप आसानी से अपनी Video को Trim, Crop और Musics Add कर सकते हैं।

इस App पर आपको बहुत सारे Video Effects भी मिल जाते हैं जिनसे  आप अपनी Video को ज्यादा Attractive बना सकते हैं। यह Android App Adobe Premiere Clip  और Power Director जैसे Apps से भी ज्यादा Powerful है और यह बिलकुल Free में Available है।

9. VideoGuru

अभी तक का सबसे Best Video Editing Apps है क्योंकि इस App से आप video को आसानी से Trim, Crop और Reorder कर सकते हैं। इसके साथ ही यहाँ आप Video Effects की Variety Available है जिससे आप अपनी Video को ज्यादा Effective बना सकते हैं और साथ ही इस App को Use करने पर आप Custom Filters को भी Create कर सकते हैं।

यह Android App अपने कुछ Bug Issues की वजह से ज्यादा Use नहीं किया जाता है लेकिन यह एक बेहतर Video Editing Android App है जिसे आप आसानी से Use कर सकते हैं। Movie Maker Fimmaker Android App बिलकुल Free है और आप Free में इस App को Download और Use कर सकते हैं।

10. Node Video

इसके इस्तेमाल करके आप लोग अपनी Video में 3D मॉडल्स भी बना सकते हैं और Limitless Layers & Groups, Precise Video Editing & Rich Possibilities, Super Fast Rendering, Editor, Masking, Color Correction, Optical flow, Saber, Puppet Pin, etc. और इससे भी अच्छे-अच्छे फीचर अभी इस Application के अंदर आना बाकी है.

जब मैंने इस Application को इस्तेमाल किया तभी मुझे एहसास हो गया कि यह अब तक का सबसे बेहतरीन Video Editing Application हो सकता है बस मुझे इस Application में एक ही कमी नजर आई की जब आप इस Application को इस्तेमाल करेंगे तब यह चीज आप भी देख सकते हैं.

इसको अपने हाथों से इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि इसका जो इंटरफेस बनाया गया है वह बहुत ही ज्यादा अलग सा है इसको आप कुछ इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं कि आप अपने मोबाइल में कंप्यूटर में इस्तेमाल किए जाने वाले माउस को कनेक्ट करके Video डिलीट करेंगे तब आपको Video बनाने में थोड़ी आसानी मिल सकती है.

Video: Best Video Editing Apps for YouTube vedio

5 Best Video Editing Apps in hindi

Conclusion: Best Video Editing Apps for YouTube Shorts

हमने इस Article में जितने Best Video Editing Apps for YouTube Shorts के बारे में Information को Share किया है उनमे ज्यादातर Android Apps आपको Free में Available हो जाते हैं और जो Free नहीं है उन्हें भी आप Use कर सकते हैं लेकिन आपकी Video में Watermark आ जाता है।

हम आपको पहले ही बता दें की YouTube Shorts के लिए Video Quality ज्यादा Important होता है । इसलिए आप इन Apps को Download करके Use करें और जो भी App आपको पसंद आए आप हमें Comment Box में जरूर बताएं ।

इसी तरह के और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें Facebook पर Follow करें।

3 Comment on this post

Your Comment

Discover more from वेब ज्ञान हिन्दी

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading