दोस्तों Amazon बहुत बड़ा E-Commerce Platform है, जिसके जरिए कोरोड़ो लोग शॉपिंग करते हैं और Amazon से पैसे भी बड़ी ही आसानी से कमाए जा सकते हैं, लेकिन ज्यादात्तर लोगों को Amazon से पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे में अच्छी जानकारी नहीं है, इसीलिए हम आज का यह लेख लेकर आए हैं।
यह लेख 2023 me Amazon se paise kaise kamaye आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस लेख में आपको Amazon से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से बताया गया है, लेकिन आप इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें, ताकि आपको Amazon से पैसे कमाने के बारे में अच्छे से पता चल सके।
2023 में Amazon से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों 2023 में Amazon से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं, किंतु आप अपनी मर्जी से किसी भी तरीके से पैसे कमा सकते हैं, आप 2023 में Amazon से पैसे कमाने के तरीके नीचे देख सकते हैं :-
- Affliate Marketing करके
- Amazon Seller बनकर
- Amazon Dilivery Boy बनकर
- Amazon Kindle से अपनी किताबे बेचकर
- Amazon Handloom के जरिए
- Amazon mTurk के जरिए
चलिए अब हम इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं :-
Affliate Marketing करके पैसे कमाएं
Amazon के जरिए Affliate Marketing करके पैसे कमाना Amazon से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों में से एक है, अगर आप एक बार इस काम को करना सीख जाते हैं, तो इसके जरिए आप हजारों लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।
Amazon Affliate Marketing करके अमेजॉन से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Amazon Affiliate पर अकाउंट बनाना होता है।
ये भी पढ़ें : एफिलिएट मार्केटिंग क्या है | Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 2022
अकाउंट बनाने के बाद आपको किसी भी प्रॉडक्ट का लिंक बनाकर उसे लोगों के पास शेयर करना है, जब उस लिंक पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति Amazon से कोई भी प्रॉडक्ट खरीदेगा तो आपको कमीशन के तौर पर 10 से 25 % पैसे मिलेंगे।
लोगों से ज्यादा प्रोडक्ट्स खरीदवाने के लिए आपको लोगों को उनकी पसंद के प्रॉडक्ट के लिंक शेयर करने चाहिए, ताकि वो प्रॉडक्ट खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकें।
Amazon Seller बनकर पैसे कमाएं
Amazon Seller बनकर भी अमेजॉन से पैसे कमाए जा सकते है, अमेजॉन सेलर बनकर पैसे कमाने के लिए आपके पास अमेजॉन सेलर अकाउंट होना चाहिए।
आप पेन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड के जरिए कभी भी ऑनलाइन वेबसाइट से Amazon Seller अकाउंट बना सकते हैं।
अमेजॉन सेलर अकाउंट बनाने के बाद आप अपने पास पड़े प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कमा पाएंगे, जैसे अगर आपके पास किसी भी प्रकार की शॉप है, तो आप उसमें रखें किसी भी प्रोडक्ट को अमेजॉन पर डालकर उन्हें बेच सकते हैं।
अमेजॉन पर आपके प्रोडक्ट बहुत ही जल्दी बिक सकते हैं और आप अपने मनपसंद प्राइस पर उन प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं, क्योंकि अमेजॉन पर करोड़ो की संख्या में खरीददार हैं।
इसलिए अगर आप कम मेहनत के साथ Amazon जैसी बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर पैसे कमाने की सोच रहें हैं तो आप Amzon Seller बनकर पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : कैसे कमाए मोबाइल से पैसे | मोबाइल से पैसे कमाने के 10 तरीके
Amazon Dilivery Boy बनकर पैसे कमाएं
दोस्तों आप Amazon Dilivery Boy बनकर भी पैसे कमा सकते हैं, इस काम की एक खास बात यह है कि आप इस काम को पार्ट टाइम भी कर सकते हैं।
Amazon Dilivery Boy बनकर पैसे कमाने के लिए आपको अपने नजदीकी अमेजॉन कंपनी के ऑफिस में जाना है और मुख्य अधिकारी से Dilivery Boy की जॉब के बारे में पूछना है, अगर आपके आसपास के किसी एरिया में Dilivery Boy की आवश्यकता होगी, तो अधिकारी आपको जॉब अप्लाई करने के लिए कह देगा।
Dilivery Boy की जॉब करने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, खुद की एक बाइक, फोटो और बैंक अकाउंट होना चाहिए।
Dilivery Boy बनने पर आपको एक निश्चित सैलरी या हर डिलीवरी के अनुसार कुछ कमीशन मिल सकता है।
Amazon Kindle से किताबें बेचकर पैसे कमाएं
दोस्तों अगर आपको किताबें लिखना पसंद है और आप अपनी लिखी किताबों को प्रकाशित करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए Amazon Kindle प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप Amazon Kindle पर अपनी किताब प्रकाशित करते हुए उस किताब की कीमत निर्धारित कर सकते हैं, जिससे अगर किसी को आपकी प्रकाशित की गई किताब पसंद आती है, तो वह उस कीमत को Pay करके किताब खरीद पाएगा, इससे आपकी कमाई होगी।
Amazon Kindle के जरिए आप E-Book के साथ फिजिकल बुक भी बेच सकते हैं, लेकिन अगर आप इस तरह इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपका Amazon Kindle Direct Publishing अकाउंट होना चाहिए, जो आप ऑनलाइन ही खोल पाएंगे।
Amazon Handloom के जरिए पैसे कमाएं
अगर आप खुद से किसी भी तरह की कोई भी चीज बनाते हैं तो आप उसे Amazon Handloom के जरिए बेचकर पैसे कमा सकते हैं, जैसे आप अपने बनाए गहने, कपड़े, पेंटिंग आदि बेच सकते हैं, इसमें आपका खर्च बहुत कम रहता है।
Amazon Handloom के जरिए आप अपने प्रॉडक्ट्स को Custom URL के साथ लोगों तक पहुंचा सकते हैं, इसके जरिए लोगों को आपकी Shop तक पहुंचने में भी आसानी होती है।
Amazon mTurk के जरिए पैसे कमाएं
Amazon Mechanical Turk को ही Amazon mTurk कहा जाता है, अगर आप इस प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आपको छोटे बड़े फ्रीलांसिंग काम मिल सकते हैं।
बहुत सारी छोटी बड़ी कंपनियां होती है जो अपने छोटे-छोटे काम करवाने के लिए फ्रीलांसिंग काम करने वाले लोगों को ढूंढती हैं और Amazon Mechanical Turk पर उपलब्ध लोगों से काम करवाके तुरंत पैसे Pay करती हैं।
अगर आप Amazon mTurk पर अकाउंट बनाते हैं तो आपको सर्वे करना, डुप्लीकेट प्रॉडक्ट्स की जांच करना, आर्टिकल राइटिंग का काम करना जैसे काम मिलेंगे, जिन्हें करके आप पैसे कमा पाएंगे।
FAQ’s
2023 me Amazon se paise kaise kamaye
तो चलिए दोस्तों अब हम इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-
Q. Students amazon से पैसे कैसे कमाएं?
अगर आप Student हैं तो आप Amazon Delivery Boy बन सकते हैं, क्योंकि इस काम से पार्ट टाइम काम करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Q. क्या Amazon Affiliate से पैसे कमा सकते हैं?
जी हां दोस्तों आप Amazon Affiliate के जरिए आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Q. Amazon Affiliate से कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
Amazon Affiliate से महीने के लाखों रुपए भी कमाए जा सकते हैं, लेकिन इस काम को करने में आपकी स्किल अच्छी होनी चाहिए, तभी आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने Amazon से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जाना, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा।
अगर आपको यह लेख 2023 me Amazon se paise kaise kamaye अच्छा लगा है और आपको लगता है कि इस लेख के जरिए किसी अन्य लोगों को भी Amazon से पैसे कमाने के बारे में मदद मिल सकती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।
इसके अलावा हम आपके लिए इसी तरह के लेख लेकर आते रहते हैं, इसलिए हमारे साथ जरूर जुड़े रहें।
धन्यवाद।
ये भी पढ़ें :
- Podcast se paise kaise kamaye | पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाएं
- Trading से पैसे कैसे कमाते हैं | Trading Se Paise Kaise Kamaye 2022
- Facebook से पैसा कैसे कमाए | Facebook Updates 2021
- YouTube Channel कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए 2022
- फायदे वाला बिज़नेस आइडिया : 250+ बिज़नेस शुरू करने के लिए आईडिया
- घर बैठे लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए | Top 10 Work From Home Jobs With Computer
- गूगल से पैसे कैसे कमाए | Google se paise kaise kamaye
- Online survey करके पैसा कैसे कमाए 2022 | 10 best Online survey website

धन्यवाद ! मैं झारखंड शिक्षा विभाग में प्रखंड साधन सेवी हूँ और इस हिंदी वेबसाइट पर पिछले 2 साल से काम कर रहा हूँ। मैं इस वेबसाइट का लेखक हूँ जो रोचक जानकारी को साझा करने का उद्देश्य रखता हूँ और मुझे इस वेबसाइट के माध्यम से अपनी जानकारी साझा करना पसंद है, खासकर ब्लॉगिंग, कोर्सेज, और पैसे कमाने के विषय में।
मेरा सिर्फ और सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि पाठकों को उपयोगी जानकारी देना ताकि वे अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकें।
यदि आपके पास मेरे द्वारा साझा की गई कोई जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न होता है, तो आप मुझसे ईमेल- admin@webgyanhindi.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। फिर से धन्यवाद!
हेल्लो सर अमेज़न से ऑनलाइन पैसे कमाना बाकि ऑनलाइन मेथड जितना ही थोड़ा मुस्किल है लेकिन इस आर्टिकल से लोगो को काफी मदद मिलेगी लॉकडाउन के बाद काफी लोग पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन दुनिया की तरफ आकर्षित हुए हैं और काफी लोग इसमें सफल भी हुए हैं और आप ऐसे ही जानकारी देंगे तो इसमें और भी लोगो का फायदा होगा
Thank you for Visit Our Website.
पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thank You Sir आपकी यह जानकारी पढ़ कर मेने अमेज़न से कैसे कमाना शुरु कर दिया आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Welcome satyendra jee
सर आपके आर्टिकल लिखने का तरीका सबसे अलग है इस लेख को पढ़ कर मुझे पता चल गया AMAZON से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
Thank you priya mam