Skip to content

ChatGPT क्या है, Blogger के लिए कैसे है फ़ायदेमंद

ChatGPT क्या है, Blogger के लिए कैसे है फ़ायदेमंद

दोस्तों आपने कई तरह के chatbot देखें होंगे लेकिन OpenAi ने ChatGPT नाम से एक ऐसा chatbot लॉन्च किया है, जिसके काम करने की स्पीड और नई तकनीक के चलते सभी लोग चौंक गए हैं और ChatGPT Bloggers के लिए भी कुछ मायनों में फायदेमंद है।

लेकिन अभी तक ज्यादात्तर लोगों को ChatGPT के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, इसलिए हम आज का यह लेख लेकर आएं हैं।

इस लेख में ChatGPT क्या है, Blogger के लिए कैसे है फ़ायदेमंद? और ChatGPT के बारे में अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से दी गई है, इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है।

लेकिन आप इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें, ताकि आपको ChatGPT के बारे में अच्छे से पता चल सके।

ChatGPT क्या है?

ChatGPT का पुरा नाम Generative Pre-trained Transformer है, ChatGPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए काम करने वाला एक ऐसा टूल है, जिसके जरिए आप अपने किसी भी तरह के सवालों का ज़वाब आसानी से पता कर सकते हैं।

ChatGPT अपने यूजर्स द्वारा पूछे गए लगभग हर सवाल का जवाब देने में सक्षम है और इसके लिए ChatGPT Machine Learning और GPT-3.5 नाम के भाषा मॉडल का प्रयोग करता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित इस चैटबोट के जरिए आप स्क्रिप्ट राइटिंग, ब्लॉगिंग से जुड़े कई तरह के काम आदि आसानी से कर सकते हैं, चलिए अब हम ChatGPT के बारे में अन्य बातें विस्तार से जानते हैं।

Chatgpt का प्रयोग कैसे करें?

दोस्तों आपने Chatgpt के बारे में तो जान लिया लेकिन अगर आप Chatgpt का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

Step 1.

सबसे पहले आपको अपना कोई भी ब्राउज़र ओपन करना है, उसके बाद आपको “OpenAI” लिखकर सर्च करना है, फिर आपके सामने OpenAI की वेबसाइट पहले स्थान पर आ जाएगी, आपको उस पर क्लिक करना है।

Chatgpt का प्रयोग कैसे करें?

आप चाहें तो इस नीले “OpenAI नाम पर क्लिक करके सीधे OpenAI की ऑफिशियल वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।

Step 2.

OpenAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको सामने “Try ChatGPT” ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

Chatgpt का प्रयोग कैसे करें? STEP BY STEP

Step 3.

उसके बाद आपको Email ID या Google Account के जरिए ChatGPT में “Login या Sign up” कर लेना है।

Step 4.

उसके बाद आपको अपना नाम डालकर कंटिन्यू करना है।

फिर आपको अपना “Mobile Number” डालकर कंटिन्यू करना है, फिर आपके Number पर एक 6 अंको का OTP कोड आएगा, आपको वह “6 अंको का कोड” डालना है, जिससे ChatGPT का वेरिफिकेशन कंपलीट हो जाएगा।

Step 5.

उसके बाद आपके सामने एक Box दिखेगा, जिसमें आप अपने सवाल डालकर सर्च करेंगे, तो आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा, उदाहरण के लिए आप नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं।

how to use Chatgpt openai in hindi

ChatGPT Blogger के लिए फ़ायदेमंद कैसे है?

दोस्तों ChatGPT का हर कोई फायदा उठा रहा है और अपने काम में कहीं ना कहीं इस्तेमाल कर रहा है, और अगर आप Blogger हैं तो आप भी ChatGPT का फायदा उठा सकते हैं।

ChatGPT के जरिए कोई भी Blogger कंप्लीट आर्टिकल तो नहीं लिख सकता है, लेकिन इसके जरिए आप अपने आर्टिकल के टॉपिक से रिलेटेड जानकारी ले सकते हैं, जिसे आप ट्रांसलेट करके सीधे अपने आर्टिकल में लिख सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको अपने Niche से रिलेटेड कोई टॉपिक चाहिए, तो भी आप ChatGPT की मदद ले सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको Backlink बनाने है या Blog के लिए Topics और niche चाहिए तो आप ChatGPT का इस्तेमाल करके यह आसानी से जान सकते हैं, और ChatGPT के जरिए Content Ideas भी आसानी से लिए जा सकते हैं, इस तरह ChatGPT ब्लॉगर्स के लिए लगातार फ़ायदेमंद साबित हो रहा है।

ChatGPT के फायदे

दोस्तों हर टूल के कुछ फायदे जरूर होते हैं, चलिए अब हम ChatGPT टूल के फायदों के बारे में जानते हैं :-

  • ChatGPT का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इतने अच्छे टूल का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।
  • अगर आप ChatGPT में html कोड का कटा हुआ हिस्सा डालते हैं तो यह उसे पुरा करने में भी सक्षम है, आप ChatGPT का इस्तेमाल करके अपने html का खोया हुआ भाग भी पा सकते हैं।
  • ChatGPT के जरिए पैराग्राफ को html कोड में और html कोड को पैराग्राफ में बदल सकते हैं।
  • ChatGPT आपके प्रश्नों का स्टीक जवाब तो देता ही है और यह जवाब देने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाता।
  • इन सबके अलावा यह चैटबॉट आपको आपके डेली लाइफ के बारे में रुटीन बनाने में और अपने काम करने तरीकों के बारे में भी जानकारी दे सकता हैं।

ChatGPT के नुकसान

दोस्तों हर चीज के फायदे होने के साथ नुकसान भी होते हैं, उसी प्रकार ChatGPT के भी कुछ नुकसान हैं, जो इस प्रकार हैं :-

  • ChatGPT के चलते लोग Google का कुछ हद तक कम इस्तेमाल करने लगे हैं, क्योंकि कई सवाल ऐसे होते हैं, जिनका जवाब ChatGPT पर तुरंत ही मिल जाता है, ऐसे में Bloggers को भी कुछ हद तक नुकसान हुआ है, और आने वाले समय में जैसे जैसे लोगों को ChatGPT के बारे में अधिक पता चलेगा, तो Bloggers के Views और भी कम हो सकते हैं।
  • दोस्तों गूगल पर जो भी चीज लिखी हुई आपके सामने आती है, वह लोगों द्वारा रिसर्च करके लिखी जाती है, लेकिन ChatGPT पर आपके सामने जो भी जवाब आते हैं, वह चैटबॉट द्वारा लिखे होते हैं, ऐसे में ChatGPT के सभी जवाबों को 100 प्रतिशत सही नहीं माना जा सकता।
  • यह एक AI बेस्ड टूल है, इसलिए आप इस टूल का इस्तेमाल करके अपने सभी सवालों का जवाब नहीं पा सकते।
  • फिलहाल यह टूल बिल्कुल फ्री है, लेकिन जिस प्रकार इस टूल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, ऐसे में जल्द ही इसे इस्तेमाल करने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है।

FAQ’s

तो चलिए दोस्तों अब हम इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-

ChatGPT का full form क्या है?

ChatGPT का full form “Generative Pre-trained Transformer” है।

ChatGPT क्या है?

ChatGPT एक AI बेस्ड टूल है, इसके ज़रिए आप अपने कई तरह के सवालों का जवाब लिखित रूप में पा सकते हैं।

ChatGPT लॉन्च कब हुआ?

ChatGPT 30 नवंबर 2022 को लॉन्च हुआ।

निष्कर्ष :-

तो दोस्तों आज के इस लेख में ChatGPT क्या है, Blogger के लिए कैसे है फ़ायदेमंद? और ChatGPT के बारे में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह लेख अच्छा लगा होगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो इसे व्हाट्सएप ग्रुप्स, फेसबुक और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताएं।

इसके अलावा हम आपके लिए इसी तरह के जानकारी से भरपूर लेख लगातार लेकर आते रहते हैं, इसलिए हमारे साथ जरूर जुड़े रहें।

धन्यवाद।

Your Comment

Discover more from वेब ज्ञान हिन्दी

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading