Skip to content

CSC Center Kaise Khole | CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023

CSC Center Kaise Khole | CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2022

इस पोस्ट में हम जानेंगे CSC Center Kaise Khole और CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023 में क्या है ? डिजिटल सुविधा केन्द्र या वसुधा केंद्र या इस प्रकार की कोई भी फ्रेंचाइजी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। अगर आप भी किसी बिजनेस को शुरू करने का फैसला किया है और computer की basic knowledge है, तो यह articles आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे, इस बिजनेस को कौन कर सकता है, कितनी कमाई होगी, बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आएगा और क्या प्रक्रिया है।

CSC kya hai – कॉमन सर्विस सेंटर क्या है ?

CSC का फुल फॉर्म कॉमन सर्विस सेंटर मतलब जन सेवा केंद्र है। जन सेवा केंद्र में 100+ ऑनलाइन सर्विसेस उपलब्ध होता है। कॉमन सर्विस सेंटर योजना एक डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत योजना है। जन सेवा केंद्र (CSC) योजना भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित है।

वैसे तो कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम की शुरुआत 16 जुलाई 2009 को कांग्रेस के समय में हुई थी। लेकिन मोदी सरकार ने CSC 2.0 Scheme के नाम से अगस्त 2015 में इस योजना को नयी दिशा दी। डिजिटल इंडिया और  E-Governnace अभियान के तहत यह योजना इस समय देश के हर कोने तक पहुँच चुकी है।

CSC Center खोलने की पात्रता आवश्यक दस्तावेज

कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए, जिनकी मदद से आप आवेदन फॉर्म भरेंगे, सभी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गयी है, इनमें से कुछ डॉक्यूमेंट्स को आपको आवेदन करने से पहले स्कैन करके रखना होगा।

  • आधार नंबर या VID नंबर
  • पैन कार्ड नंबर
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़
  • फोटोआवेदक का खाता नंबर
  • आवेदक के बैंक पासबुक का कैंसिल चेक

सीएससी पंजीकरण के प्रकार

वर्तमान में CSC में 2 प्रकार के पंजीकरण हो रहे हैं, दोनों पंजीकरण के बारें में यहाँ बताया गया है

  • सीएससी VLE
  • SHG स्वयं सहायता ग्रुप

सीएससी VLE रजिस्ट्रेशन 2023 में कैसे करें

दोस्तों अगर आप सीएससी VLE लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके बारें में कुछ स्टेप्स में हमने नीचे बताया है, सीएससी VLE रजिस्ट्रेशन 2023 में कैसे करें आवेदनकर्ता को सलाह दी जाती है की आवेदन पत्र भरने से पहले सभी दिशा निर्देश पढ़ लें।  

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर आपका होम पेज कुछ इस तरह से होगा  
CSC Center Kaise Khole | CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023
CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023
  • उसके बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करना है
  • अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
कॉमन सर्विस सेंटर CSC Registration 2023 | CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023
  • न्यू  रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आप इस पेज पर पहुंच जायेंगे, यहां आपको CSC VLE और SHG (Self Help Group) के दो ऑप्शन मिल जायेंगे, इनमें से जिसमे भी आप आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और मोबाईल नंबर डाल कर सब्मिट करें
  • लेकिन सीएससी आवेदन करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया है।
Digital Seva CSC VLE Registration 2023 | CSC Center Kaise Khole | CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023
CSC Center Kaise Khole | CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र आवेदन कैसे करें

दोस्तों ध्यान दें की CSC VLE में पंजीकरण करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया अगर आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र नहीं है, तो आप सीएससी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं , लेकिन आप इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, एड्रेस आदि दर्ज करके और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने भुगतान पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको ऑनलाइन 1479 शुल्क का भुगतान कर देना है, जिसका भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि के माध्यम से कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको एक यूजर आईडी मिल जाएगी, जिसका पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर ही होगा।
  • अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको सिखने के लिए “Learning Page” पर जाना है और सभी मॉड्यूल का अध्ययन कर लेना है।
  • सभी मॉड्यूल को पूरा करने के बाद आपको “परीक्षा” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको परीक्षा सफल कर लेनी है
  • परीक्षा पूरी करने के बाद आपको अपना प्रमाणपत्र नंबर मिल जायेगा।

जब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाण पत्र आपको मिल जाए तो आप आगे CSC VLE में पंजीकरण के लिए apply कर सकते हैं।

Read More: ई-श्रम कार्ड क्या है | E-Shram Card 2021 की पुरी जानकारी

Digital Seva CSC VLE Registration 2023

  • फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वैध ई-मेल या मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • उसके बाद सेलेक्टेड एप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको उसमे 2 विकल्प दिखाई देंगे।आपको उसमे csc VLE पर क्लिक करें।
  • अब आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या डालनी है।
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरना है
  • उसके बाद सबमीट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके दिये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उसको भरें।
  • अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी भरें।

जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023

जन सेवा केंद्र को दूर दराज़ के ग्रामीण इलाको में रहने वाले नागरिकों को डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की सहमति के अनुसार खोला जाता है। यह जन सेवा केंद्र हर एक गांव और शहर में खोला जा सकता है। यह कॉमन सर्विस सेंटर देश के सभी राज्य में चल रहे है और स्वास्थ्य, उपयोगिता भुगतान, शिक्षा, कृषि तथा वित्तीय सेवाओं, बी 2 सी सेवाओं, जी 2 सी सेवाओं आदि क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर रहे है।

इस CSC ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है।

कॉमन सर्विस सेंटर SHG के लिए पंजीकरण

स्वयं सहायता समूह (SHG) 2023

स्वयं सहायता समूह ( SHG ) एक वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है जो आमतौर पर 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं या पुरुषों से बना होता है। लेकिन ऐसे लोगों का एक समूह है जो दैनिक मजदूरी पर हैं, वे एक समूह बनाते हैं और उस समूह से एक व्यक्ति धन इकट्ठा करता है और उस व्यक्ति को धन देता है जो जरूरतमंद है।

सीएससी के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह ( SHG ) की एक केटेगरी बनाई गयी है कोई स्वयं सहायता ग्रुप अगर अपने क्षेत्र में CSC सेंटर खोलना चाहता है तो उनके लिये अभी पंजीकरण चालू है उनको अपने समूह के पंजीकरण नम्बर के माध्यम से आवेदन करना होगा आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसे ही है।

Step-1: सबसे पहले आपको डिजिटल इंडिया CSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं।

Step-2 : इसके होम पेज पर आपको “CSC SHG Registration” के लिंक पर क्लिक करना हैं।

Step-3: इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा।

Step-4: इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लिकेशन प्रकार का चयन करें।

Step-5: अपना सक्रिय मोबाइल नंबर दर्ज करें।

Step-6: इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें, और फिर सबमिट पर क्लिक करें।

CSC VLE Registration 2023
CSC Center Kaise Khole | CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023

Step-7 : इसके बाद आपको अपने बारे मे, सेण्टर के जगह के बारे मे, अपना बैंक अकाउंट के बारे मे पुरी जानकारी सही सही प्रदान करें।

Step-8 : सभी जानकारी भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर दें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

Step-9 : इसके बाद उस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने शहर के जिलाधिकारी महोदय हैं, वहां भेज दें।

Step-10 : अगर आपका डॉक्यूमेंट ठीक हुए तो आपको सीएससी का लाइसेंस मिल जाएगा।

Step-11 : सीएससी का लाइसेंस मिलने के बाद आप अपना बिज़नस शुरू कर सकते हैं।

Note :- इस कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने की प्रोसेस में सरकार आपसे कोई फीस नहीं ले रही है। यहाँ हमने कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने की पुरी जानकारी प्रदान की हैं। यदि आपको CSC सेण्टर खोलने के बारे मे कुछ भी सवाल है तो आप इस हेल्पलाइन नंबर 80 3000 3468 , 1803 834 688 पर कॉल कर सकते हैं। आप हमसे भी अपना सवाल कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

CSC Center में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

कॉमन सर्विस सेंटर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी इन ऑनलाइन सेवाओं से सम्बंधित काम होता है –

  • नागरिकों की ई-सेवाएं जैसे आधार कार्ड, आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु जैसे अन्य सभी प्रमाणपत्र की सुविधाएँ
  • पेंशन योजना (NPS) की ऑनलाइन आवेदन की सुविधाएँ
  • सभी प्रकार की बीमा सुविधाएँ जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना आदि
  • सभी प्रकार के बिल पेमेंट और रिचार्ज करने की सुविधाएँ
  • बैंकिंग से सम्बंधित सुविधाएँ जैसे बैंक अकाउंट खोलना, पैसे जमा-निकासी आदि
  • कृषि और किसान से सम्बंधित योजनाओं के आवेदन की सुविधाएँ
  • शिक्षा से सम्बंधित ऑनलाइन सेवाएं जैसे सरकारी नौकरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस जमा, एडमिट कार्ड, कंप्यूटर शिक्षा प्रशिक्षण जैसी अनेकों सुविधाएँ
  • नागरिकों के स्वास्थ्य से सम्बंधित सेवाएं जैसे Hello Health Kits, 3Nethra Kits, Thyrocare, Tele-medicine Remote Diagnostic Kit – Control H etc.
  • डिजिटल इंडिया प्लेटफोर्म से जुड़ी सेवाएं
  • DigiPay ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ी सभी सेवाएं
  • नागरिकों के अधिकार से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं जैसे- शिकायत, सहायता आदि

सीएससी खोलने के लिए अनिवार्य

VLE ग्राम पंचायत उद्यमी है जो CSC से अलग-अलग सरकारी-गेर सरकारी सेवाएँ देता है, एक VLE बनने के लिए न्यूनतम निम्नलिखित आवश्यकताएं होती है-

  • आपके पास एक वैध नंबर होना चाहिए
  • VLE बनने के लिए उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए
  • जिस क्षेत्र में अपने सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए
  • मान्य प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है
  • कंप्यूटर में कौशल ज्ञान होना चाहिए  
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • फिंगर प्रिन्ट
  • स्कैनर
  • यूपीएस
  • 1 कंप्यूटर या लैपटॉप
  • 1 कलर प्रिंटर

CSC पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • Read More : Driving licence online apply Kaise kare?
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके “Sign in” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • अब आपके सामने सीएससी केंद्र में प्रदान की जाने वाली सारी सुविधाएं आ जाएगी।

UID टोकन को अपडेट करे

  • सबसे पहले आपको सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “सीएससी रजिस्ट्रेशन” के सेक्शन से “अप्लाई” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- वीआईडी नंबर, सीएससी आईडी तथा कैप्चा कोड दर्ज करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप यूआईडी टोकन अपडेट कर सकते हैं।

अपना विवरण ऑनलाइन देखे

आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा CSC Digital Seva में अपना विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब यहाँ क्लिक हियर तो व्यू योर क्रेडेंटिअल्स लिंक पर क्लिक करें। फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में दिए गए बॉक्स में अपनी 12 अंको वाली सीएससी आईडी भरे और फिर अपनी मोडेलिटी चुनें।
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड बॉक्स में दिया गया कोड भरकर सबमिट का बटन दबाएं।
  • सबमिट का बटन दबाते ही आपकी क्रैडेंशियल्स आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।

ऑनलाइन एप्लीकेशन को रिप्रिंट करे

  • सबसे पहले आपको सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “सीएससी रजिस्ट्रेशन” के सेक्शन से “अप्लाई” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
CSC Kya Hai
CSC Center Kaise Khole | CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023
  • इसके बाद आपको “रिप्रिंट एप्लीकेशन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जायेगा।
  • इसके बाद आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

सीएससी री रजिस्ट्रेशन की प्रकिया क्या है?

सभी के लिए सीएससी रजिस्ट्रेशन कराना बहुत आवश्यक है। सीएससी रजिस्ट्रेशन एक बार करवाने पर व्यक्ति प्रति वर्ष रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करवाना आवश्यक होता है। सीएससी रजिस्ट्रेशन रिन्यू करवाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां से सीएससी रजिस्ट्रेशन फिर से करवाना होगा। यदि आप किसी कारण से री रजिस्ट्रेशन एक साल के बाद नहीं करवाते पाते हैं, तो इस स्थिति में आप कॉमन सर्विस सेंटर नहीं चला सकते।

सीएससी रजिस्ट्रेशन में ऑपरेटर कैसे जोड़े ?

हम जानते हैं कि सीएससी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, परन्तु सीएससी रजिस्ट्रेशन करने का एक अतिरिक्त तरीका भी है, जिसकी सहायता से आप कुछ ही समय पश्चात् सीएससी का पासवर्ड और आईडी प्राप्त कर सकते है और साथ ही सीएससी में रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस प्रक्रिया के लिए आपको ऐसे व्यक्ति की आवशकता होगी, जिसके पास पहले से ही सीएससी की आईडी और पासवर्ड होगा।

आपको इस तरीके से सीएससी सेंटर लेने के लिए अपने गाँव, ब्लाक, जिला या फिर राज्य के किसी सीएससी संचालक से भी बात करनी है कि वो अपनी आईडी पर ऑपरेटर के तौर पर जोड़ सकें। एक ओपरेटर के तौर पर सीएससी से जुड़ने पर आपको कुछ ही मिनट में अपनी आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा और आप उन सभी सर्विस पर काम कर पाएंगे जो कोई सीएससी संचालक करता है।

Conclusion : CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023

तो इस तरह आप अपना CSC सेंटर खोल सकते हैं। उम्मीद करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में अपनी राय जरुर लिखे।

Q&A

सीएससी पंजीकरण का लाभ क्या होगा?

सीएससी पंजीकरण के माध्यम से पासपोर्ट, बीमा, ई नागरिक और ई जिला सेवाओं जैसी बहुत सी सेवाएं जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवा, एनआईओएस पंजीकरण, पैन कार्ड एवं अन्य बहुत से सेवाओं को आम सेवा केंद्रों से ही प्राप्त कर सकेंगे।

VLE का फुल फॉर्म क्या है?

Village-Level Entrepreneur अर्थात क्षेत्र आधारित उधमी

यदि एक बार सीएससी रिजेक्ट हो जाता है तो क्या दूसरी बार अप्लाई किया जा सकता है?

हां यदि आपका आवेदन सीएससी के लिए एक बार अस्वीकार हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आप इसके लिए दोबारा आवेदन कर कोशिश कर सकते हैं।

सीएससी के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

यदि आप सीएससी में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा क्योंकि यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क है।

देशभर में कितने सीएससी कार्यरत है?

वर्तमान में देशभर में कुल 255798 सीएससी आईडी और 687 जिले सीएससी हैं।

5 Comment on this post

  1. Sir mere pas abhi koi shop nahi hai to kya me apna ghar ke address verify karvake id le sakata hu? Aur id mil jane ke baad 3-4 kilometer dur shop leke kaam kar sakata hu?

Your Comment

Discover more from वेब ज्ञान हिन्दी

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading