भारत में 7 सर्वश्रेष्ठ डिस्काउंट ब्रोकर

Discount Broker क्या है | भारत में 7 सर्वश्रेष्ठ डिस्काउंट ब्रोकर

दोस्तों जब से भारत में इंटरनेट का चलन बढ़ा है तब से बहुत सारे डिस्काउंट ब्रोकर सामने आएं हैं, और अगर आपको नहीं पता कि Discount Broker क्या है? तो आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस लेख में Discount Broker kya hai . 7 best discount broker in india के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जानकारी दी गई है।

लेकिन आप इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें ताकि आपको Discount Broker और 7 Best Discount Broker के बारे में अच्छे से पता चल सके, तो चलिए अब हम आज के इस लेख को शुरू करते हैं और Discount Broker के बारे में जानते हैं।

Discount Broker क्या है ?

Discount Broker क्या है

दोस्तों डिस्काउंट ब्रोकर एक ऐसा स्टॉक ब्रोकर होता है, जिसकी मदद से आप बहुत कम पैसों में स्टॉक में निवेश कर सकते हैं, यानि डिस्काउंट ब्रोकर लोगों को बहुत कम पैसों में स्टॉक को खरीदने और बेचने में मदद करता है, सभी डिस्काउंट ब्रोकर 100% ऑनलाइन काम करते हैं।

आज के समय में डिस्काउंट ब्रोकर का इस्तेमाल छोटे से लेकर बड़े तक हर तरह के निवेशक व्यक्ति कर रहा है, इसका कारण यह भी है कि डिस्काउंट ब्रोकर का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति अपने मोबाईल के जरिए ही आसानी से कर सकता है।

7 best discount broker in india – भारत में 7 सर्वश्रेष्ठ डिस्काउंट ब्रोकर

दोस्तों भारत में डिस्काउंट ब्रोकर तो बहुत सारे हैं, लेकिन अगर आप डिस्काउंट ब्रोकर का इस्तेमाल करके स्टॉक में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपको भारत के सबसे बेहतरीन डिस्काउंट ब्रोकर्स के बारे में पता होना चाहिए।

भारत के 7 सर्वश्रेष्ठ डिस्काउंट ब्रोकर के नाम विस्तार से यहाँ दी गयी है :-

1. Upstox

दोस्तों भारत के सबसे लोकप्रिय डिस्काउंट ब्रोकर में Upstox का नाम आता है, Upstox की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि प्ले स्टोर से Upstox को एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 5 लाख लोगों ने इसको 4.5 Star की रेटिंग भी दी है।

Upstox को 2012 में RKSV नाम से लॉन्च किया गया था, लेकिन 2015 में इसका नाम Upstox कर दिया गया, Upstox को रतन टाटा द्वारा फंडिग भी मिली हुई है, और भारत में डिस्काउंट ब्रोकर के सबसे ज्यादा User Upstox के ही है।

दोस्तों Upstox एक ऐसा डिस्काउंट ब्रोकर प्लेटफार्म है, जिस पर आप फ्री में अकाउंट खोलकर बिना किसी चार्ज के इंवेस्टमेंट कर सकते हैं, लेकिन इसके अलावा आपको यह भी पता होना चाहिए कि अगर आप Upstox के User हैं तो आपको वार्षिक फीस के तौर पर 300 रुपए देने पड़ेंगे।

2. 5Paisa

5paisa भी भारत के बेहतरीन डिस्काउंट ब्रोकर में से एक है, 5paisa को IIFL द्वारा 2015 में लॉन्च किया गया था, 5paisa को भी 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 5paisa को 4 लाख लोगों द्वारा 4.3 Star की रेटिंग भी मिली है।

अगर आप 5paisa का इस्तेमाल करने वाले हैं तो मैं आपको बता दूं कि 5Paisa अपने Users से महीने के 50 रुपए लेता है।

इसके अलावा अगर आप 5paisa से कोई ट्रेड करते हैं तो आपको प्रति ट्रेड 20 रुपए देने पड़ेंगे, लेकिन अगर आप 5paisa के प्रीमियम मेंबर हैं तो आपके प्रति ट्रेड 10 रुपए ही लगेंगे।

3. Groww

Groww को Nextbillion Technology द्वारा अप्रैल 2016 में लॉन्च किया था, Groww की शुरुआत एक म्यूच्यूअल फंड प्लेटफार्म के तौर पर हुई थी, लेकिन बाद में Groww ने डिस्काउंट ब्रोकर की सेवा देने भी शुरू कर दी।

Groww भी एक लोकप्रिय डिस्काउंट ब्रोकर प्लेटफॉर्म है, Groww को भी प्लेस्टोर से 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसको 8 लाख लोगों द्वारा 4.5 Star की रेटिंग भी मिली है।

Groww की एक खास बात यह भी है कि इसमें आप फ्री में अकाउंट खोल सकते हैं, इसके अलावा इसमें कोई भी महीने या साल की मैंटेनेंश फीस भी नहीं लगती, लेकिन अगर आपको इसके जरिए ट्रेडिंग करनी है तो आपको 20 रुपए प्रति ट्रेड के अनुसार देने होंगे, जोकि बहुत ज्यादा नहीं है।

4. Angel One

Angel One भी बेहतरीन और पुराना डिस्काउंट ब्रोकर प्लेटफॉर्म है, Angel One की शुरुआत 1987 में हुई थी, Angel One को भी 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, लेकिन इसको सिर्फ 3 लाख लोगों द्वारा 4.1 Star की रेटिंग ही मिली है।

Angel One पर भी आप बिना किसी चार्जेस के अकाउंट खोल सकते हैं, लेकिन इसमें आपको Upstox की तरह ही 300 रुपए प्रति वर्ष मैंटेनेंश खर्च के तौर पर देने पड़ते हैं, इसके अलावा इसमें आपको प्रति ट्रेड के 20 रुपए भी देने पड़ते हैं।

5. Zerodha

Zerodha भी पुराने स्टॉक ब्रोकर में से एक है और इसकी शुरूआत नितिन कामथ जी ने 2010 में की थी, Zerodha के भी प्लेस्टोर से 1 करोड़ डाउनलोड है और इसे 3 लाख लोगों द्वारा 4.3 Star की रेटिंग भी मिली है।

अगर आप Zerodha पर Demat Account खोलना चाहते हैं तो आपको 300 रुपए देने पड़ेंगे, Zerodha पर कोई भी मैंटेनेंश फीस नहीं लगती और ब्रोकरेज चार्ज भी नहीं है, लेकिन आपको इंट्राडे ट्रेडिंग पर 20 रुपए देने पड़ेंगे।

6. Fyers Securities

Fyers Securities की स्थापना 2015 में बैंगलोर में हुई। तेजी से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है लेकिन मार्केट में नया होने के वजह से लोगों में इसको लेकर ट्रस्ट कम है। साथ ही इस स्टॉक-ब्रोकर एप्लीकेशन में कुछ कमी भी है। जैसे – इसमें कोई कॉमोडिटी ट्रेडिंग संभव नहीं है और कोई लाइव चैट या टोल फ्री ग्राहक सेवा उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये अपने निवेशको को सर्वोत्तम ऑनलाइन ट्रेडिंग का अनुभव प्रदान करता है। इसके एप्प और डेस्कटॉप वर्शन दोनों ही लाजबाव अनुभव आपको देगा।

फाएर्स इक्विटी, फ्यूचर्स और ऑप्शन, बी एस सी की म्यूच्यूअल फंड्स और करेंसी एवम सी. डी. एस. एल से मान्यता प्राप्त है । इस प्लेटफार्म का उपयोग करके आप इक्विटी, करेंसी, म्यूचुअल फंड्स, डेरिवेटिव्स और आईपीओ के क्षेत्रों में ट्रेडिंग या निवेश कर सकते हैं।

7. Trade Jini

बैंगलोर में स्थित एक स्टॉक-ब्रोकर Trade Jini ( ट्रेडजिनी ) है जो कम ब्रोकरेज शुल्क पर अपनी सेवाएं प्रदान करती है। यह भरोसेमंद डिस्काउंट ब्रोकर में से एक है। निवेश में अपने लाभ मार्जिन को बढ़ाने के लिए, Trade Jini के साथ डीमैट अकाउंट खोलना एक अच्छा option है।

दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित Trade Jini भी एक अच्छा डिस्काउंट ब्रोकर है। जो नया अकाउंट खोलने पर 300 रुपया चार्ज है और इसके अलावा Trade Jini में 300 रूपये Annual Maintenance Charge भी लगता है। वहीं ट्रेडिंग चार्ज की बात करें तो इसमें भी प्रत्येक ट्रेड की 20 रूपये फीस लगती है।

TradeJini अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं और एक सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, नेस्ट और NSE Now प्रदान करता है। इसके अलावा, ब्रोकर अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न विकल्पों की पेशकश करते हुए आसान और सुविधाजनक योजनाएं पेश करता है।

FAQ’s

तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-

डिस्काउंट ब्रोकर क्या है?

डिस्काउंट ब्रोकर एक ऐसा स्टॉक ब्रोकर होता है, जिसकी मदद से आप बहुत कम पैसों में स्टॉक में निवेश कर सकते हैं, यानि डिस्काउंट ब्रोकर लोगों को बहुत कम पैसों में स्टॉक को खरीदने और बेचने में मदद करता है।

ब्रोकर कितने प्रकार के होते हैं ?

मुख्य रूप से इसके 3 प्रकार हैं। (1) स्टॉक एक्सचेंज के मेंबर ( २) किसी मेंबर ब्रोकर का सबब्रोकर (3). ऑथोराइज़्ड पर्सन किसी मेंबर द्वारा नियुक्त

Who is the No 1 broker in India?

दोस्तों अगर App की रेटिंग को मुद्दे नजर रखते हुए No 1 broker की बात करें तो वह Groww है क्योंकी इसे 8 लाख लोगों द्वारा 4.5 Star की रेटिंग मिली है।

Which is best broker in India?

इस लेख में हमने भारत में 5 सर्वश्रेष्ठ डिस्काउंट ब्रोकर के बारे में विस्तार से बताया है, अगर आप देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि कोन सा broker सबसे Best है, सभी लोगों को अपनी जरूरत के अनुसार Best Broker अलग लग सकता है, इसलिए आप ऊपर बताई जानकारी जरूर देखें।

Angel One पर क्या Charges लगते हैं?

Angel One पर 300 रुपए प्रति वर्ष मैंटेनेंश के अलावा प्रति ट्रेडिंग के 20 रुपए लगते हैं।

Must Read : Angel 1 broking App kya. Kaise Demat Acount khole aur paise kamaye

निष्कर्ष –

दोस्तों आज के इस लेख में हमने Discount Broker kya hai . 7 best discount broker in india के बारे में विस्तार से जाना, हमें उम्मीद है कि आपको आज के इस लेख में बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी।

इसके अलावा अगर आपको लगता है कि इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहिए, तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।

इसके अलावा अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई सुवाल या सुझाव है, तो कमेंट करके जरूर बताएं, हम आपका Reply जल्द से जल्द करेंगे, और हम आपके लिए इसी तरह के जानकारी से भरपूर लेख लगातार लेकर आते रहते हैं, इसलिए हमारे साथ जरुर जुड़े रहें।

धन्यवाद।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *