मित्रों ! इस पोस्ट में हम आपको Driving Licence Kaise banaye इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे और इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक करना, ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन की जानकारी भी देंगे। ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा जारी किया गया वो दस्तावेज़ है, जिसका आपको गाड़ी चलाने के अलावे समय समय पर जरूरत पर सकता है। अगर आप भी मोटर वाहन चलाते है जैसे – बाइक, कार, बस या ट्रक तो आपको एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने की जरूरत होगी।
ड्राइविंग लाइसेंस का मतलब यह है कि धारक एक प्रशिक्षित (ट्रेंड ) चालक है, जिसे आधिकारिक रूप से भारतीय सड़कों पर वाहन चलाने की अनुमति है। आपको कहीं भी पहचान प्रमाण आवश्यकता हो,आप इसका उपयोग कर सकते हैं। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, कोई भी गाड़ी चलाने के लिए, वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कोई भी गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं,उस स्थिति में आप दंड के भागी होंगे। आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। तो आइए जानते है अब Driving licence online apply Kaise kare? ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन पूरी जानकारी !
(Driving Licence Online Apply in Hindi).भारत सरकार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Online Apply कर सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पहले से अब काफी सरल हो गई है जिसके लिए आपको कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा और घर बैठे ही आपका यह काम हो जाएगा। बस वह भारत का स्थायी निवासी हो और उसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। Read : पुरानी गाड़ी फाइनेंस कैसे कराए ? Purani gadi finance kaise karaye.
Driving Licence Online Apply Kaise banaye 2023
फॉर्म भरने के पहले यह जान ले की यह कितने प्रकार के होते है, क्या दस्तावेज़ लगेंगे। उसके बाद ही ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया करे, ताकि आप अपनी जरूरत के मुताबिक ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाए :
Types Of Driving Licence. ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस मुख्यतः 6 प्रकार से होते है, जो आपको अवश्य जान लेना चाहिए।
No. | All types of Driving Licence |
---|---|
01 | लर्निंग लाइसेंस ( Learning Licence ) |
02 | स्थायी लाइसेंस ( Permanent Licence ) |
03 | अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस ( International Driving Licence ) |
04 | ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट ( Duplicate Driving Licence ) |
05 | हल्के मोटर वाहन ( Light Motor Vehicle Licence ) |
06 | भारी मोटर वाहन ( Heavy Motor Vehicle Licence ) |
Driving Licence आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, एक पासपोर्ट साइज फोटो और कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की भी जरूरत होगी, जो नीचे बताए गए है:
Proof Of Date Of Birth | Proof Of Address |
Birth Certificate | Aadhar Card |
Voter Id Card | Voter Id Card |
Pan Card | Ration Card |
Aadhar Card | Electricity Bill |
10th Marksheet | Passpoort |
इनमें से कोई एक | इनमें से कोई एक |
Driving learner licence online apply Kaise kare? Step by Step.
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आगे आपको प्रक्रिया बतायी जा रही है जिसे फॉलो करके ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जा सकता है। तो आइए जानते है Driving learner licence online apply Kaise kare?
Step 1: Go To Website
सबसे पहले आपको Government Of India की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की https://parivahan.gov.in/ पर जाना है।
वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद होम पेज खुल जायेगा यहाँ आपको ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा. उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करें.

या sarathi.parivahan website जाना है।
Step 2: Select State Name
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपको अपने राज्य को चुनना होगा, जहाँ से आप अप्लाई करना चाहते हैं. इसमें आपको अपना स्टेट यानि जिस राज्य के आप निवासी है उसे Select करना है।

Step 3: Apply Online
राज्य के चुनाव के बाद ये आपको एक नए पेज पर ले जायेगा जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. इन ऑप्शन में से “Apply For learner Licence” पर पर क्लिक करे।
learner licence online apply in hindi 2023
Step 4: Instructions For Application Submission
यहाँ आपको जो भी स्टेज दी गई है उसे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फॉलो करनी होगी। इसे पढ़कर “Continue” पर क्लिक कर दीजिए।

Step 5 : इस फोटो में दिए गए 1 और 2 आकृति को देखें और सही सही चुनाव करें.
- इसमें से अगर आप कुछ है तो सेलेक्ट करें अन्यथा General को चुने। Diplomat (Foreigner) राजनयिक (विदेशी)
- General
- Repatriate प्रत्यावर्तित
- Refugees शरणार्थी
- Foreigners (But not Diplomats)
- Ex-Servicemen
- Physically Challenged
- कार बीमा 21-25 पॉलिसी के बारे में जो आप हमेशा जानना चाहते हैं
2. अगर इससे पहले कभी लर्नर या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं किये है तो पहला ऑप्टन का चुनाव करें।

Step 6 : उसके बाद जब आप आगे बढ़ते हैं तो आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आता है। नंबर दर्ज करने के बाद Generate Otp पर क्लिक करें !
और उसके बाद मोअपना मोबाइल नंबर डालकर generate OTP पर क्लिक करें। OTP डालने के बाद authenticate with Sarathi पर क्लिक करें।

दोस्तों इतना जब आप कर लेते है तब आपको बारी बारी से आगे ये करना होता है :

Step 7 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको अपने कुछ Details भरने है जैसे की
- State, RTO Office, Pin Code
- Personal Information
- Qualification
इसके बाद आपको present address और permanent address fill करना है।
- अगर आपका present address और permanent address सेम है तो आपको इसे भरने की कोई जरूरत नहीं है। आप ऊपर के चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद duration of stay at present address मे year और month भर दे। अब आप को choose कर लेना है कि आप किस तरह का Driving Licence बनाना चाहते हैं। यहाँ पर आप एक से ज्यादा तरीकों के Driving Licence के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- नीचे आपसे पूछा जाएगा क्या आपको कभी disqualify किया गया है या आपके लाइसेंस को कभी cancel किया गया है? यहाँ पर अगर आपका जवाब हां है तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपने किसी ड्राइविंग स्कूल से अपनी पढ़ाई की है? अगर आपका जवाब हां है तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या एक्सीडेंटल डेथ पर आपके organs को डोनेट कर दिया जाएगा? अगर आपका जवाब हां है तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। अब आपको एक pop up मैसेज आएगा उसमें ok पर क्लिक कर दें। अब एक और बार ok पर क्लिक कर दें।

Step 8 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर print acknowledgement पर क्लिक कर दें।

Step 9 इसे सेव करके रख ले।

Step 10 अब आप फिर से पिछले पेज पर पहुंच जाएंगे। इस बार next पर क्लिक करें।

Step 11 अब आपको यहाँ पर अपनी फीस pay करनी है। यह 300 से लेकर 900 के बीच में कुछ भी हो सकती है। फीस pay करने के लिए proceed पर क्लिक करें।

Step 12 यहाँ पर
- bank
- gateway
- Treasury
- captcha code
- email id
- mobile number
भर दे। अब आप pay now पर क्लिक करें।

Step 13 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर terms and conditions के चेक बॉक्स पर क्लिक करें। उसके बाद proceed for payment पर क्लिक करें। अब आपको एक pop up मैसेज आएगा। उसमें ok पर क्लिक कर दें।

Step 14 पेमेंट आप अपने डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, BHIM UPI से कर सकते हैं। हम यहाँ पर इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करेंगे। यहाँ से आप अपना बैंक सिलेक्ट कर ले और Pay Now पर क्लिक करें।

Step 15 पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आप एक पेज पर redirect हो जाएंगे। यहाँ पर आप प्रिंट रिसिप्ट पर क्लिक करें। अपना रिसिप्ट डाउनलोड करले।

Step 16 अब यहाँ पर आपको अपना दो डॉक्यूमेंट अपलोड करने है पहला age proof और दूसरा address proof। इसमें आपको document, proof, document number, issue date डालना है। इसके बाद choose file पर क्लिक करें और अपना document upload करले। इसके बाद confirm पर क्लिक करें।
अब यहाँ पर आपको address proof देना है। इसमें भी आपको document, proof, document number, issue date डालना है। इसके बाद choose file पर क्लिक करें और अपना document upload करले। इसके बाद confirm पर क्लिक करें। अब next पर क्लिक करें।

Step 17 अब यहाँ पर आपको Photo and signature Upload करना हेै। Upload करने के लिए proceed पर क्लिक करें।

Step 18 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर Photo and signature Upload कर ले। इसके बाद upload and view files पर क्लिक करें। अब save photo and signature image files पर क्लिक करें। successfully insert होने के बाद next पर क्लिक करें।
Step 19 अब आप Format 1 or Format 1A प्रिंट कर ले। इसके बाद Slot book करने के लिए proceed पर क्लिक करें।

Step 20 आपके मोबाइल नंबर पर एक code सेंड किया जाएगा। code डालकर submit पर क्लिक करें।

Step 21 अब आपके सामने आपकी सारी डिटेल आ जाएंगी। आप proceed to book पर क्लिक करें।
Step 22 अब आपके सामने Date की Available slot आ जाएगी। यहाँ पर अब आप Available Date choose कर ले। Available को हमेशा हरे रंग से दर्शाया जाता है। लाल का मतलब होता है उस Date पर कोई slot नहीं है और नीले रंग से छुट्टी को दर्शाया जाता है। Date के बाद Time choose कर ले। अब book slot पर क्लिक करें।

Step 23 इसके बाद confirm पर क्लिक करें। इसे print करके रख ले। इस तरह से आप लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Learning Licence के लिए अप्लाई करने के बाद आपको 6 महीने के अंदर अपने Driving Licence के लिए अप्लाई करना है।
How To Apply Driving Licence 2023 (Driving Licence Apply)
तो चलिए देखते हैं कि Driving Licence के लिए अप्लाई कैसे करें।
Step 1 Driving Licence के लिए अप्लाई करने के लिए आपको parivahan.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा।
OR दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click Here
इसके बाद आप Driving Licence related services पर क्लिक करेंगे।

Step 2 यहाँ पर आप अपना State Name choose करले।

Step 3 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। इसके बाद आप New Driving Licence पर क्लिक करें।

Step 4 अब Continue पर क्लिक करें।

Step 5 अपना मोबाइल नंबर डालकर generate OTP पर क्लिक करें। OTP डालने के बाद authenticate with Sarathi पर क्लिक करें।

Step 6 यहाँ पर आपको Learner’s Licence number और Date of birth डालकर ok पर क्लिक कर देना है।

Step 7 अब आपके सामने वह सारे डिटेल आ जाएंगी जो आपने Learner’s Licence में भरी थी। यहाँ पर आपको बस अपना vehicle choose कर देना है। submit पर क्लिक कर दें। अब आपको एक pop up मैसेज आएगा। उसमें ok पर क्लिक कर दें।

Step 8 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर Application Form download कर ले।
Step 9 अब आप Format 1 or Format 1A प्रिंट कर ले। अब नेक्स्ट पर क्लिक करें।

Step 10 इसके बाद Slot book करने के लिए proceed पर क्लिक करें।

Step 11 Driving Licence में स्लॉट बुक करने के लिए आपको Application number या Learner’s Licence number मे से किसी एक को choose करना होगा।

Step 12 हम उदाहरण के लिए Application number choose कर रहे है। अब आपको Application number, Application Date of birth, verification code डालकर सबमिट करना है।

Step 13 : अब आपके सामने सारी डिटेल आ जाएंगी आपकी। इसमें आप अपना requested transaction select कर ले। इसके बाद Proceed to Book पर click करे।

Step 14 : अब आपके सामने Date की Available slot आ जाएगी। यहाँ पर आप Available Date choose कर ले। Available को हमेशा हरे रंग से दर्शाया जाता है। लाल का मतलब होता है उस Date पर कोई slot नहीं है और नीले रंग से छुट्टी को दर्शाया जाता है। Date के बाद Time choose कर ले। अब book slot पर क्लिक करें।

Step 15 आपके मोबाइल नंबर पर एक code सेंड किया जाएगा। code डालकर submit पर क्लिक करें।

Step 16 अब आप confirm to slot book पर क्लिक कर दें।

Step 17 यहाँ पर आप अपने एप्लीकेशन को PDF की तरह save कर सकते हैं।

Step 18 अब फिर से ऑफिशल साइट पर जाएं और fee payments पर क्लिक करें।

Step 19 अब आपको Application number और Date of birth सबमिट करना है। इसके बाद click here to calculate fee पर क्लिक करें। अब आपको आपकी सारी payment details देखेंगी। यहाँ पर bank/ gateway/ Treasury, captcha code, email id, mobile number भर दे। अब आप pay now पर क्लिक करें।

Step 20 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर terms and conditions के चेक बॉक्स पर क्लिक करें। उसके बाद proceed for payment पर क्लिक करें।

Step 21 पेमेंट आप अपने डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, BHIM UPI से कर सकते हैं। हम यहाँ पर इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करेंगे। यहाँ से आप अपना बैंक सिलेक्ट कर ले और Pay Now पर क्लिक करें।

Step 22 इसके बाद आप अपने बैंक के login पेज पर पहुंच जाएंगे। यहाँ पर आप यूजर नेम और पासवर्ड डालकर login करें।

Step 23 अब confirm पर क्लिक करें।

Step 24 OTP डालकर अब confirm करें।

Step 25 अब आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो चुका है। यहाँ से आप रिसिप्ट प्रिंट करवा सकते हैं captcha code डालकर।
जब आप Driving Licence test के लिए जाएं तो अपने साथ application form, form 1, form 1A, receipt लेकर जाए।
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया भी आप ऑनलाइन ही पूरी कर सकते हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवा पाएंगे इसके प्रक्रिया निम्न है:-
- अपने डीएल को रिन्यू करने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- जैसे ही आप यहां पर जाएंगे आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा अब आपको ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करना है |ये ऑप्शन आपको आपको यह मेनू बार के बाईं ओर मिल जाएगा.
- उसके बाद आपको ‘ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाओं’ पर क्लिक करना होगा |
- यहां पर आने के बाद अब आपको अपने राज्य को चुन लेना है उदाहरण के लिए अगर आप बिहार से हैं तो आप बिहार राज्य सुन सकते हैं|
- राज्य का चुनाव करने के बाद आपको ‘सर्विसेज ऑन ड्राइविंग लाइसेंस’ पर क्लिक करना होगा |
- वैसे ही जैसे ही आप पर करेंगे आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना वर्तमान लाइसेंस नंबर पिन कोड और अन्य विवरणों को सही-सही भरना है |
- इसके बाद आपको ‘नवीनीकरण (Renewal)’ पर क्लिक करना है |
- अब आपको अपना फोटो सिग्नेचर और बाकी जानकारी सबमिट करना है |
- सारी जानकारी सबमिट करने के बाद आपको एक बार डिटेल्स को चेक कर लेना है और उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल शुल्क ₹200 जमा करना है |
- आप शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं |
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q. क्या DL बनाने के लिए RTO जाने की कोई जरूरत हैं।
Ans जी नहीं ” अब आपको RTO जाने की कोई जरुरत नहीं घर से ही Driving licence के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते।
Q. मैं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकता हूं
Ans : 1 Visit parivahan.gov.in/parivahan.
2 Click on ‘online services’ and select ‘Driving license-related services’
3 Select the name of your state.
4 Click on apply online and then select a new driving license
Q. Driving license की Fees क्या है ?
Ans : driving licence fee 2021 online:-
Learners Licence fee:- 2 wheeler + 4 wheeler = 960
Driving Licence fee:- 2 wheeler + 4 wheeler = 1800
Q. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज क्या है ?
Ans : ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न है :-
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण (फ़ाइल का आकार 200kb, jpg)
- पता प्रमाण (वर्तमान)
- फॉर्म 1 (स्व घोषणा)
- तस्वीर
- हस्ताक्षर
- रक्त समूह
- मोबाइल नंबर
Q. ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल ऑनलाइन कैसे किया जाता है ?
Ans अगर आप अपनी ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल करना चाहते हैं तो आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना राज्य चुनकर तथा रिन्यूअल संबंधी जानकारी और आवेदन शुल्क जमा करके ऑनलाइन रिनुअल कर सकते हैं |
6 Q ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल की फीस कितनी है ?
Ans ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल फीस ₹200 हैं |
Q. ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बनकर आता है ?
Ans ऑनलाइन आवेदन करने या टेस्ट देने के 30 दिनों के बाद आप का ड्राइविंग लाइसेंस बन कर तैयार हो जाता है और आपको प्राप्त हो जाता है |
Q. हैवी लाइसेंस बनवाने में कितना खर्चा आएगा?
Ans अगर आप हेवी लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसे बनवाने में आपको ₹4700 शुल्क जमा करना होगा |
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?
तो मित्रो,आज के इस पोस्ट में मैंने आपको ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सभी छोटी बड़ी बातों को बताया ,अगर आप अन्य संबंधित चीजों के साथ लाइसेंस नवीनीकरण और डुप्लिकेट लाइसेंस और अन्य टॉपिक पर लेख चाहते है, तो मुझे कमेंट में बताये। पोस्ट अच्छी लगी हो तो जरुरत मंद लोगों के साथ शेयर करें ! Dhanywad