Skip to content

Explurger App क्या है और कैसे यूज़ करें | Explurger App kya hai

Explurger App क्या है और कैसे यूज़ करें

अगर आप Explurger App kya hai नहीं जानते तो आप सोशल नहीं, Explurger App क्या है और कैसे यूज़ करें, Explurger से रिवॉर्ड कैसे कमाए। इसके बारे में जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें-

इस डिजिटल युग में अगर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बात करें तो बहुत सारे हैं, किन्तु मेरे हिसाब से ये एक पहली सोशल साइट होगी जिसमें आपको शुरू से रिवॉर्ड मिलता है, यूजर्स को ऑनलाइन फ्रेंड्स और परिवार के साथ ट्रैवल और लाइफ स्टाइल के अपने मूमेंट्स को कनेक्ट करने और शेयर करने देता है।

Explurger App क्या है और कैसे यूज़ करें – Explurger App kya hai in hindi

“Explurger एक सोशल मीडिया ऐप है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है। यह यूजर्स को चेक-इन से अधिक प्रदान करता है।” पर्सनलाइज्ड ट्रैवल के तौर पर यादगार पल बनाने के साथ-साथ लोगों को और ज्यादा कनेक्ट करने के लिए रिवार्ड्ज देती है, Explurger का मोट्टो यहां नहीं तो सोशल नहीं ! काफी दिलचस्प है। नए सोशल मीडिया ऐप Explurger App का उद्देश्य ऐसे लोगों को रिवार्ड्ज देना है, जो कि सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उन्हें एंटरटेनमेंट वैल्यू के अलावा कुछ भी नहीं मिलता है। इसलिए यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खास है।

जरूर पढ़े : Facebook से पैसा कैसे कमाए | Facebook Updates

Explurger App से यूजर को क्या फायदा

Explurger ऐप पर बिताए जाने वाला समय यूजर्स को डिस्काउंट और अन्य गिफ्ट भी प्रदान करेगा। ऐसे में सिर्फ बातचीत करने के बजाय आपको सोनू सूद के Explurger ऐप से मैटेरियल बेनिफिट्स भी मिलेगा। जहां तक यूजर्स के लिए Facebook, Instagram और Twitter की बात है तो Explurger ऐप ऐसे फायदे प्रदान करेगा जो ये विदेशी सोशल मीडिया ऐप नहीं कर सकते।

Explurger App login कैसे करें

अन्य ऐप्स से Explurger को क्या चीजें बनाती हैं अलग। ऐसे कई फीचर्स हैं, लेकिन ऐप की मुख्य विशेषताओं में से एक यह है जो कि इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अलग बनाता है वह यह है कि यहां सभी वेरिफाई यूजर्स के पास ब्लू टिक होगा।

Explurger App के फीचर्स

नया Explurger ऐप यूजर्स के ट्रैवल की फोटो और वीडियो शेयर करने और इसे एक डिजिटल ट्रैवल व्लॉग में बदलने का काम करता है। यह असलियत में यूजर्स द्वारा ट्रैवल की गई सटीक जानकारी, शहरों, देशों और महाद्वीपों की जानकारी रखता है। इसके अलावा यह ऐप ट्रैवल की जानकारी दिखाने के लिए और भविष्य के ट्रैवल प्लान को शेयर करते हुए ऐप आपकी ‘बकेट लिस्ट’ में लोकेशन को ऐड करता है।

Explurger App के अंदर बहुत सारे features हैं जिनमे से मुख्य निम्न्लिखित हैं

Bucket List

Explurger app का यह feature काफी ज्यादा उपयोगी हैं क्युकी जब भी हम किसी जगह पर घुमने जायेंगे और कोई ड्रिंक पियेंगे या फिर किसी पब में जाते हैं तो हम अन्य Explurger App के मित्र की पोस्ट को add कर लेंगे जिससे हमको उन सभी जगहों की location के बारे में पता चल जायेगा और यह app exact direction भी बता हैं.

( Explurger App क्या है और कैसे यूज़ करें – Explurger App kya hai in hindi)

Complete Travelogue

यदि आप लोग कही पर रुकते हैं या चेक इन करते हैं तो वो कुछ समय के लिए होता हैं लेकिन Explurger app के में यह लाइफ टाइम के लिए सेव हो जाता हैं जिससे अगर आप दोबारा कभी जाते हैं तो आपको वो सभी जगह directions के साथ बताता हैं

Spread

Explurger app का यह एक खास feature हैं इसकी मदद से आप लोगो ने जो कुछ भी Explurger app में शेयर किया है उन सभी चीजों को अपने दुसरे सोशल मीडिया अकाउंट में भी शेयर कर सकते हैं

Future Travel Plans

Explurger app के इस feature के द्वारा आप यदि भविष्य में कही जाने की planning कर रहे हैं तो आप spread feature का उपयोग करके लोगो को शेयर कर सकते है जिससे लोग आपको वहा जाने के लिए कुछ सुझाव और टिप्स देंगे.

Explurger Levels

इसका उपयोग करके आप अपनी पहली यात्रा को और अधिक आसान बना सकते हैं हर एक मील आप जहा यात्रा करते हैं, जिस शहर में आप जाते हैं, जिससे आपको प्रसंसा मिलेगी और आपको यात्रा करने में और अधिक आनंद आएगा

( Explurger App क्या है और कैसे यूज़ करें – Explurger App kya hai in hindi)

Kudos

जिस तरह दूसरे सोशल मीडिया app में Like का Button होता हैं ठीक उसी प्रकार Explurger app में आपको Kudos का feature दिया होता हैं लेकिन इसमें आप एक साथ 3 Kudos तक एक बार में दे सकते हैं अपनी इच्छा के अनुसार.

जरूर पढ़े : फ्री में instagram पर followers कैसे बढ़ाये

Explurger App Launch Date

Explurger App महामारी के दौरान 74वें Independance Day15 अगस्त 2020 को लॉन्च हुआ था यह एक नए ज़माने का नया सोशल मीडिया app हैं जो की Android और iOS दोनों के लिए बनाया गया हैं Explurger App के downloads 10 lakhs से भी अधिक हैं

इसके users अलग अलग 40 देशो से हैं इस आप का इस्तेमाल करके लोग अपनी travel journey को शेयर करते हैं.

Explurger App Download कैसे करें

Explurger App को डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store या Apple App Store में Search करना होगा”Explurger App Download” इसके बाद Explurger App सबसे ऊपर आयगा तो आपको उसपर क्लिक करके उसे डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा इसे डाउनलोड करना बहुत हे आसन होता हैं

जरूर पढ़े : सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए | 5 बेस्ट तरीका

Explurger App login कैसे करें

Explurger App को Download करने के बाद आप जैसे हे app को खोलेनेग वैसे हे आपको अपना फ़ोन नंबर और पासवर्ड दाल कर login कर सकते हैं और Explurger App को इस्तेमाल कर सकते हैं

Explurger App में बहुत सारे सेलिब्रिटीज हैं बड़ी बड़ी हटिया हैं जो की वहा पर रेगुअलर पोस्ट किया करते हैं वहा पर आप भी उनको फॉलो कर सकते हैं इसके काफी सारे features अन्य सोशल मीडिया आप की तरह ही होते हैं लेकिन इसके travel के features इसको अन्य सभी सोशल मीडिया app से खास बनाते हैं

मैं खुद इस app को काफी समय से इस्तेमाल कर रहा हूँ मेरा experience इस app के साथ बहुत ही अच्छा रहा हैं मैं उम्मीद करता हु की आपको भी यह भारतीय app बहुत पसंद आने वाला हैं

एक इंटरव्यू में बात करते हुए सोन सूद इस नए सोशल मीडिया ऐप के साथ अपने कनेक्शन की वजह बताई। उन्होंने कहा कि “हम बीते 2.5 सालों से इस ऐप को लेकर काम कर रहे हैं। जब जितिन ने मुझे इस ऐप के बारे में बताया तो मैं कुछ ऐसा बनाना चाहता था जो ऑनलाइन कम्युनिटी को भी कुछ वापस दे। लोग सोशळ मीडिया पर बहुत समय खर्च करते हैं, लेकिन उन्हें उसका कुछ नहीं मिलता, इस मेड-इन इंडिया ऐप के साथ मैं लोगों को कुछ वापस देना चाहता हूं।” ( Explurger App क्या है और कैसे यूज़ करें – Explurger App kya hai in hindi)

चलिए अब बात करते हैं कुछ सवाल जो आप लोगो के द्वारा पूछे जाते हैं.

FAQs – Explurger App Kya Hai in Hindi

Q. Explurger App क्या हैं?

Ans : Explurger एक Made in India सोशल मीडिया app हैं.

Q. Explurger App के Founder कौन हैं?

Ans : Explurger App के founder जितिन भाटिया(Jitin Bhatia) हैं

Q. Explurger App Launch Date

Ans : Explurger App महामारी के दौरान 74वें Independance Day15 अगस्त 2020 को लॉन्च हुआ था यह एक नए ज़माने का नया सोशल मीडिया app हैं

Q. Explurger Meaning In Hindi

Ans : Explurger का मतलब हिंदी में खोजकर्ता होता हैं

2 Comment on this post

Join the conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *