इस पोस्ट में हम इन चीज़ों को cover करेंगे-:
दोस्तों, इस पोस्ट में आप देखेंगे कि Google web stories kaise banaye यहाँ step by step बताया गया है। गूगल हमेशा से अपने यूजर के सुबिधा को ध्यान में रखते हुए, उनके experience को बेहतर बनाने के लिए, नए नए फीचर,एप्लीकेशन ,सॉफ्टवेयर और नए अपडेट्स लाते रहता है। इसीतरह गूगल ने एक नया Feature launch किया है, जिसका नाम है Google web stories.
वास्तव में गूगल का यह फीचर किसी भी बिज़नेस या ब्लॉग के लिए काफी फायदेमंद इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ढेरों ट्रैफिक ला सकते हैं। वैसे 2018 में यह AMP स्टोरीज के नाम से लांच हुयी थी, इस बार गूगल ने एक नया Feature launch किया है launch किया है जोकि गूगल से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का एक नया तरीका है। अब गूगल ने क्यूंकि इसका WordPress Plugin लाया है तो इस फीचर का इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है।
इस पोस्ट में वर्डप्रेस में Google Web Stories इस्तेमाल करना बारी बारी से जानेंगे। तो पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Google वेब स्टोरी क्या है ?
Google Web Stories, एक Visual Storytelling फॉर्मेट है, यह 22 सितम्बर 2020 लांच किया गया। यह कॉरपोरेट वेबसाइट और बिज़नेस वेबसाइट के लिए यह उतना अट्रैक्टिव फीचर नहीं है लेकिन वहीं आपकी वेबसाइट ब्लॉगिंग से रिलेटेड है, Beauty, Fitness, Affiliate, Celebrities, Wellness, Entertainment, and Opinion. आदि से रिलेटेड है तब आप इसका इस्तेमाल करके अपने यूजर को एंगेज कर सकते हैं।
वेब स्टोरी ऑन गूगल काम कैसे करती है ?
वेब स्टोरी एक एंगेजिंग कंटेंट मेडियम है जो मोबाइल फ़ोन को टारगेट करता है ! वेब स्टोरी अन्य स्टोरीज के तरह ही portrait form में होता है। और text के वजाय कलरफुल इमेजेज, बैकग्राउंड, इमेज के एनीमेशन और वीडियो पर डिपेंड करता करता है। जोकि गूगल के सर्च results में users को दिखाई देगी। पब्लिश की गई स्टोरी, Google Images, Google Discover और Google Apps में दिखाई देगी जिससे आपको अच्छा ट्रैफिक मिलेगा। जब Users इस पर tap करेंगे तो यह story उनके मोबाइल के full screen पर आ जाएगी और वह इसका experience कर सकेंगे.
Read More : Keyword Research Kaise Karen | Top 5 Keyword Research tools
आइए स्टेप बाय स्टेप जानते है अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में वेब स्टोरी कैसे बनाते हैं।
WordPress blog me Google web stories kaise banaye | step by step
Step 1: इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन कर लेना है। उसके बाद आपको न्यू प्लगइन पर क्लिक करके Google web story सर्च करें ! और जैसा चित्र में बताया गया , फर्स्ट में ही आपको मिल जायेगा , उसको इनस्टॉल कर ले।

Step 2 : जब आप इनस्टॉल कर लेंगे तब वहीं पर activate का ऑप्शन मिलेगा , प्लगइन को activate करें। उसके बाद आप दुबारा डैशबोर्ड के प्लगइन सेक्शन में जाएं और गूगल वेब स्टोरी के सेटिंग पर क्लिक करें।



Step 3 : सेटिंग में आपको ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा, वहां आपको 3 – 4 सेटिंग मिलेगा ,जिसमे सबसे पहले आप लोगो अपलोड करे. at least 96×96 px and aspect ratio of 1:1. लोगो स्कवायर शेप में होना चाहिए और बैकग्राउंड ट्रांसपेरेंट नहीं होना चाहिए।



Step 4 : जब आप लोगो अपलोड कर लेते हैं, तब अन्य सेटिंग आप अपने मुताबिक सेट कर लें। वैसे बांकी सेटिंग की कोई जरूरत नहीं है। सिर्फ आप गूगल एनालिटिक्स ट्रैकिग कोड भर दे।



Step 5 : अब आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर वेब स्टोरी बना सकते , जरुरत की सारी प्रोसेस आप कम्पलीट कर चुके हैं। जैसा की नीचे चित्र में बताया गया आप create story पर क्लिक करें।



Step 6 : नई स्टोरी बनाने के लिए आप create स्टोरी पर क्लिक करे। अगर आपको कोई टेम्पलेट यूज़ करना है तो एक्सप्लोर टेमपलेट पर क्लिक करना होगा। यहाँ आपको बहुत सारे टेम्पलेट मिल जाते जिसको एडिट कर आप अच्छा स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं।
Read More : Blog organic traffic tips in hindi | ब्लॉग पर ट्रफिक कैसे लाएं



दोस्तों ये थी वेब स्टोरी बनाने के लिए जरुरी प्रोसेस। इतना करने के बाद आप स्टोरी बनाये , यह आप पर निर्भर करता की आप कितना अट्रैक्टिव स्टोरी बनाते हैं। अगर आपको डेमो स्टोरी द्वारा पूरी तरह से स्टोरी के बारे में जानना है तो इस वीडियो को पूरा देखें।
Conclusion : Google web stories kaise banaye | step by step
Website ki traffic बढ़ाना सबसे ज्यादा जरूरी है. website blogger और WordPress पर blogging करने वाले असफलता का सबसे बड़ा कारण Blog पर Traffic ना आना है। मैं आज आपको website blog पर स्टोरी बनाने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताया, गूगल वेब स्टोरी बना कर आप अपने ब्लॉग पर एक्स्ट्रा ट्रैफिक ला सकते हैं। पूरी दुनिया में बहुत लोगों ने Free/Paid website blog बना रखी है. किंतु सभी blogging में success नहीं हो पाते हैं। blogging में unsuccess(असफलता) के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन आप इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर इस फील्ड में सफल हो सकते हैं।
Very useful information di hai aapne dear. Web stories koi bhi bana sakta hai kya apni wordpress site par. Mujhe google adsence nahi mil raha hai. Do baar reject ho gaya hai. Kya aap meri website ko check karke kuchh jankari de sakte hain please.
sabse pahle aapko mere website par visit karne ke liye bahut bahut dhanywad. jee koi bhi apne wordpress site par webstories bana sakta hai.
app apne site costmize kijiy badhiya dhang se pahle. fir jarur approval milega.
Mera ek website hai, kya uske article web story me published kar sakte hai ? Kaise ??
Jee bilkul , article se related web story banaiye aur publish kijiy
web stories banna ne ke baad khud b khu google me index ho jayega na
hamne makestories 2.0 me story banaa diya hai our publish bhi kar diyaa hai