Skip to content

ब्लॉग पर ट्रफिक कैसे लाएं | Blog organic traffic tips in hindi

Blog organic traffic tips in hindi: अपने ब्लॉग पर फ्री ट्रफिक कैसे लाएं ?

Blog organic traffic tips in hindi: दोस्तों, जैसा की आप जानते हैं आज के समय में इंटरनेट पर काफ़ी ज्यादा कम्पटीशन है, चाहे वो blogging का फील्ड हो या youtube का। सभी लोग चाहते है की कहीं से 1000 आर्गेनिक ट्रैफिक डेली उनके ब्लॉग पर आएं। लेकिन वो इस बात को नहीं जानते कि अपने ब्लॉग पर फ्री ट्रफिक कैसे लाएं ? तो आज हम बताने वाले हैं। जिससे आपको भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर organic traffic कैसे आता है इसका पता चले।

इस आर्टिकल (Blog organic traffic tips in hindi) में जो मैं बता रहा हूँ वो अगर आप पूरा पढ़ लेते हैं तो मैं गारंटी के साथ कहता हूँ, इस बारें में ज्यादा कुछ सिखने की जरूरत नहीं है।

ज्यादातर लोग पढ़ने से कतराते हैं, जिस कारण बहुत मेहनत करने के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिल पाती। जरा खुद सोचे इतने महान लोग सब पढ़ने को क्यों कहते हैं ? साइंटिफिक रीजन है कि लोगों को पढ़ने के बाद ज्यादा से ज्यादा बातें समझ आती है।

Blog organic traffic tips in hindi

वैसे तो हम सभी जानते है की एक ब्लॉग के लिए traffic कितना जरुरी हैं | लेकिन कौन सा सबसे ज्यादा ट्रैफिक होना चाहिएं, वो नहीं जानते हैं | जैसे की Social Media, Referral Links, Search Engine,Browser.तो इस बात को समझने के लिए आपको ये आना बहुत जरुरी हैं की आर्गेनिक ट्रैफिक क्या हैं और कैसे आता है ? तभी आप सही तरह से समझ पाएंगे। कि अपने Blog/website पर organic traffic कैसे बढ़ाए ?

Organic traffic क्या हैं और कैसे आता है ?

ये वो Traffic है जो किसी भी सर्च इंजन के माध्यम से ब्लॉग में डाले गए Keyword Search करने से प्राप्त होता हैं | उसे ही आर्गेनिक ट्रैफिक कहते हैं |

दूसरी भाषा में जब हमें कुछ internet पर search करना होता है तो हम उसके लिए Google या Yahoo जैसे Search Engine का इस्तमाल करते है |और जो रिजल्ट सामने आता है, उस Blog/website पर विजिट करते हैं तो इस प्रक्रिया द्वारा उस ब्लॉग या वेबसाइट मिला ट्रैफिक आर्गेनिक कहलाता हैं |

वैसे तो आर्गेनिक ट्रैफिक बहुत कारण से आता है लेकिन एक ब्लॉगर के लिए सही रास्ता Search Engine Optimization है। अगर अपने ब्लॉग में सही ढंग से SEO करेंगे तो आर्गेनिक ट्रैफिक बहुत आएगा। पहले ये समझना जरुरी है।

Read More : हिंदी में ब्लॉगिंग सीखें स्टेप बाय स्टेप गाइड | learn blogging step by step in hindi

Organic traffic  कैसे आता है और Search Engine Optimization क्या हैं ?

Search Engine Optimization क्या हैं ?

SEO या Search Engine Optimization एक process है जिसके द्वारा एक Blogger अपने Blog या Website को कुछ इसप्रकार से optimize करता है की जिससे वो blog के articles को Search Engine में rank कर सकें और वहां से अपने blog पर free traffic ला सके.

यूँ कहे तो Blogging की जान है एसईओ. ऐसा इसलिए क्यूंकि आप चाहे तो कितनी भी अच्छी article लिख लें अगर आपकी article ठीक तरीके से rank नहीं हुई है तब उसमें traffic आने की संभावनाएं न के बराबर होती है. ऐसे में writers का सारा मेहनत पानी में चला जाता है.

SEO क्या है और यह Blog के लिए क्यूँ जरुरी है? ये सवाल अक्सर बहुत से नए Bloggers को बहुत परेशान करता है. आज के इस digital युग में अगर आपको लोगों के सामने आना है तब Online ही वो एकमात्र जरिया है जहाँ आप एक साथ करोड़ों लोगों के सामने उपस्तिथ हो सकते हैं.

आपके blog या website पर organic traffic नहीं आ रहा है, तो सबसे पहला काम है की आप अपने Blog या website के लिए ज्यादा से ज्यादा Backlinks बनाये, क्योंकि Backlinks off site seo का सबसे अहम् पार्ट है ! जब तक आप अपने website या blog के लिए high quality BackLinks नहीं बनाते है तब तक आपके blog पर organic traffic बहुत ही कम आने वाला है!

क्यों की आपके किसी भी page को rank करने में Backlink का सबसे बड़ा योगदान होता है, इस लिए सबसे पहले आप अपने Blog के लिए backlinks बनाये backlink दो प्रकार के होते है।

दोस्तों do follow Backlinks वे backlink जो आपके पोस्ट के link को search engine को follow करने के लिए signal देते है, do follow Backlink आपके URL और anchor Text को search engine को देते है यह content इस blog पर भी है।

जैसे : मान लीजिये आपके blog पर कोई content है। Blog organic traffic tips in hindi ये हम जानते है और search engine जनता है और कोई नहीं जनता है Blog organic traffic tips in hindi बताने वाले और भी बहुत blog है ! जहा पर यह content होगा जिसका बहुत से backlinks है।

यानि की यह content दुसरे blog पर है जिसको बहुत से लोग जानते है, तो जिसको बहुत से जानते रहेंगे सबसे पहले search engine उसी को search results में दिखता है ! जिससे उसे organic traffic मिलता है और हमारे content को और कोई नहीं जनता है, यानि की बहुत famous नहीं है इस लिए हमारे content को लास्ट में दिखाता है ! जिससे हमारे content पर organic traffic नहीं मिल पाता है,

इस लिए do follow Backlink organic traffic के लिए बहुत जरुरी है।

No follow

No follow Back link भी एक तरह से आपके blog को famous करने का काम करता है। Nofollow links को search engine bots follow नहीं करते। इन्हें केवल इंसान ही follow कर पाते है। हालांकि Nofollow links से आपके आर्टिकल या वेबसाइट को कुछ खास फायदा नहीं होता, पर यह दोनों links आपके website पर नियमित मात्रा में होना जरुरी है।

जैसे आप कही पर कमेंट करते है तो वहा पर सिर्फ आपको अपना URL डालने को कहता है ना की किसी anchor text को। मान लीजिये अगर आप कही पर किसी URL को share करते है तो वह तो सिर्फ आपका URL है पर वह URL किस प्रकार का है वह search engine नहीं जानेगा !

तो इस लिए No follow Backlinks आपके blog को search engine को बताता है, पर Do follow backlinks की तरह काम नहीं कर पता है।

  • अगर आपको पता है कि जिस website को आप link कर रहे है वो एक High-Quality Authoritative वेबसाइट है।
  • High Domain Authority वाली websites को।
  • अगर आपने किसी के website से content copy किया है तो source mention करने के लिए।
  • Same Niche के blogs को लिंक करने के लिए।
  • Unrelated content को लिंक करने के लिए। जैसे मान लीजिए आपकी वेबसाइट Health पर है और आप Fashion वेबसाइट की लिंक देना चाहते है।
  • अगर किसी reason से आपको Betting, Gambling, etc आदि जैसी low-quality वेबसिए को link करना हो।
  • Comment सेक्शन में।

Top 10 Points For Basic SEO In Hindi

  • Backlink:  इसके inlink या simply link भी कहा जाता है, ये एक hyperlink होता है किसी दुसरे website में जो की आपके Website के तरफ इशारा करता है. Backlinks seo के नज़रिए से बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्यूंकि ये किसी भी Webpage की Search Ranking को directly influence करता है.
  • PageRank: PageRank एक algorithm है जिसे की Google इस्तमाल करता है ये अनुमान लगाने लिए की Web में कोन कोन सी Relative important pages स्तिथ हैं.
  • Anchor text:  किसी भी backlink का Anchor Text के प्रकार का text होता है जो की clickable होता है. यदि आपके Anchor Text में आपका Keyword मेह्जुद है तब तो ये आपको SEO के दृष्टी से भी काफी मदद करेगा.
  • Title Tag:  Title Tag मुख्य रूप से किसी भी Web Page का Title होता है और ये बहुत ही महत्वपूर्ण factor है Google’s Search Algorithm के लिए.
  • Meta Tags:  Title Tag के जैसे ही Meta Tag का इस्तमाल से Search Engines को ये पता चलता है की Pages में content में क्या स्तिथ है.
  • Search Algorithm:  Google’s search algorithm की मदद से हम ये पता कर सकते हैं की पुरे Internet में कोन सी Web Pages relevant हैं. लगभग 200 algorithms काम करती हैं Google के Search Algorithm में.
  • SERP:  इसके full form हैं Search Engine Results Page. ये basically उन्ही pages को show करता है जो की Google Search Engines के हिसाब से Relevant हों.
  • Keyword Density:  ये Keyword Density से ये पता चलता है की कितनी बार कोई भी Keyword article में कितनी बार इस्तमाल की गयी हैं. Keyword Density SEO की दृष्टी से काफी महत्वपूर्ण है.
  • Keyword Stuffing:  जैसे की मैंने पहले ही कहा की Keyword Density SEO की दृष्टी से काफी महत्वपूर्ण है लेकिन अगर कोई Keyword को जरुरत से ज्यादा इस्तमाल किया जाये तो उसे Keyword Stuffing कहते हैं. ये Negative SEO कहलाता हैं क्यूंकि इससे आपके Blog पर ख़राब असर पड़ता है.
  • Robots.txt:  ये ज्यादा कुछ नहीं बस एक File होती है जिसे की Domain के Root में रखा जाता है. इसके इस्तमाल से search बोट्स को ये सूचित किया जाता है की Website की Structure कैसी है.

अपने ब्लॉग पर फ्री ट्रफिक कैसे लाएं ?

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेन के लिए आपको ये सब बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है, इसके बिना आर्गेनिक ट्रैफिक का आना बहुत ही मुश्किल काम है। तो पोस्ट लिखते समय इन बातो का रखे ध्यान:

  • ब्लॉग पोस्ट के लिए keyword का रिसर्च जरूर करें।
  • अपने ब्लॉग पोस्ट को फ्रेंडली बनाएं।
  • पोस्ट हमेशा कम से कम 600 से 800 वर्ड का लिखें।
  • पोस्ट में हमेशा लॉन्ग टेल की-वर्ड का इस्तेमाल करें।
  • अपने पोस्ट में इमेज का उपयोग अवश्य करें।
  • H1,H2,H3 जैसे Heading और Sub Heading पोस्ट में जरूर डालें।
  • हमेशा अपने पोस्ट में इंटरनल लिंक का प्रयोग करें।

Blog प्रमोशन से अपने Blog Par Organic Traffic लाएं

आपका blog या website नया है तो आपको जरुरत होती है उसका promotion करने की, क्योंकी जब तक आपके blog पर direct traffic नहीं आता है तब तक आपको search engine से भी organic traffic नहीं मिलता है। search engine सबसे पहले ये देखता है इस content पर लोगो का user experience क्या है। इस content को कितने लोग पसंद करते है। तब जाके आपको organic traffic मिलने लगता है। इस लिए आप अपने content को social media जैसे: Facebook, twitter, whatsapp और अन्य सोशल साइट पर ज्यादा से ज्यादा share करे ताकि आपके blog पर direct ट्रैफिक मिले और आपके blog पर user experience बढ़ें, जिससे आपको organic traffic मिलना शुरू हो जाये।

Get organic traffic | Content writingTop tips for blogger.

ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो जरूर करनी होगी। अगर आप इस स्टेप के अनुसार काम करेंगे तो आपका कंटेंट गूगल में रैंक होगा और आप आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छे खासे आर्गेनिक ट्रैफिक गूगल से ले पाएंगे।

  • अपने audience को जाने.
  • Content Planning करें.
  • Quality Content लिखें.
  • Post से Related Keyword का उपयोग करें
  • SEO के हिसाब से Content Optimize करें.
  • समय से Content Publish करें.
  • Social Media पर Post शेयर करें.
  • Video Marketing करें.
  • Off Page SEO करें.
  • हमेशा New Content Publish करें.
  • Google Stories बनाए

Read More : सबसे बढ़िया हिंदी ब्लॉग 2024 | Popular Hindi blog and Blogger

Blog organic traffic tips में क्या सीखा आपने ?

इस आर्टिकल (Blog organic traffic tips in hindi) में आपको मैंने ‘अपने ब्लॉग पर फ्री ट्रफिक कैसे लाएं ‘ इसके बारे में बताया। उम्मीद है दोस्तों Blog organic traffic tips in hindi आप पूरा पढ़ने के बाद बहुत कुछ सीखे होंगे। आप मुझे कमेंट में बताएं किस टाइप के आर्टिकल आप पसंद करते हैं।
अगर post पसंद आया है तो इस पोस्ट को social media में share जरुर करें।

3 Comment on this post

Join the conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *