Skip to content

how to start a blog step by step for beginners | हिंदी में ब्लॉगिंग सीखें स्टेप बाय स्टेप गाइड

शुरू से ब्लॉग कैसे बनाएं और फ्री में ब्लॉग्गिंग कैसे सीखें Step by Step

हिंदी में ब्लॉगिंग सीखें स्टेप बाय स्टेप गाइड | How to start a blog step by step for beginners: क्या आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं? क्या आप हिंदी में ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं? तो आप सही जगह पर आए हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको हिंदी में ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड प्रदान करेंगे।

Blogging के माध्यम से कोई भी अपने विचारों को लिख कर आसानी से Popular हो सकता है और साथ में पैसे भी कमा सकता है। यही कारण है भारत में रोजाना लाखो Blog Post, News Articles लिखे जा रहे हैं। कई ऐसे युवा Blogger हैं,जो Blog बनाकर लाखों रूपये महीने के कमा रहे है, तो कई ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी छोड़कर आज Full Time Blogging करके अच्छी इनकम कर रहे है।

Blogging के क्षेत्र का सबसे पहला प्रश्न यह है की How to start a Blog और ब्लॉग कैसे start करे। इस ब्लॉग पर blogging से जुड़ी हुई सभी जानकारी आपको मिल जाएगी और आज ही फ्री में आप blogging सिख जायेंगे, तो आपसे अनुरोध है की कुछ टाइम दे कर पुरे Post को अच्छी तरह से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी Step by Step मिल सके।

How to start a blog step by step for beginners

मित्रों , एक Blog बनाने के पहले उसके बारें में जानना सबसे जरुरी है क्योंकि अगर आप कुछ भी Basic चीज़ें छोड़ेंगे तो आप Blogging में सफल नहीं हो सकते हैं। आपको जरूर जानना चाहिए – किसी भी Blog को बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Smart phone या Laptop की जरुरत होगी और साथ में Internet होने चाहिए !

दूसरी चीज़ आप पहले से क्लियर हों कि ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉग्गिंग के प्रकार, लाभ और हानि, Free और Paid Blog की जानकारी और किस विषय के बारे में आप Blog बनाना चाहते हैं !

जरूर पढ़े : ब्लॉग लेखन क्या है और कैसे शुरू करें? Blogging की पूरी जानकारी

What is blog writing – ब्लॉगिंग क्या है?

ब्लॉग एक ऑनलाइन वेबसाइट है जहां आप अपने विचारों, विचारों और अनुभवों को साझा कर सकते हैं, इस प्रक्रिया को Blogging कहते है और जो लोग ब्लॉग्गिंग करते हैं, उन्हें Blogger कहा जाता है। Blogging के माध्यम से आप अपने किसी प्रोडक्ट या सर्विस को बढ़ावा दे सकते हैं, आप पॉपुलर हो सकते है और पैसे भी कमा सकते हैं।

करोना काल के बाद इंटरनेट पर ब्लॉग्गिंग करने वालो की संख्या काफी बढ़ी है। क्योकि इसमें लोग घर बैठे रोजाना अपना 4 से 5 घंटा देकर महीने के 15 से 20 हजार बना लेते हैं।

ब्लॉग कैसे शुरू करें

ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको ये तय करना होगा आप किस Toppic ( blogging niche ) पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं। अक्सर लोगों को इसमें दिक्कत आती है,या तो वो शुरू में कंफ्यूज होते हैं या कुछ दिन किसी विषय ( blogging niche ) पर शुरू करके ऊब जाते हैं और अपना विषय बदल देते हैं जिससे उन्हें काफी नुकसान का सामना करना होता है।

आपका blogging niche क्या होगा। जैसे कि यह हमारा ब्लॉग है और बनाने से पहले हमने तय किया था की इस ब्लॉग पर हम लोगो को ब्लॉग बनाना सिखाएंगे, साथ में बिज़नेस टिप्स , इंटरनेट , टेक & रिव्यु और ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके के बारे में बताएँगे ! तो आप भी पहले सोच लें की किस niche पर आप ब्लॉग बनाएंगे !

Blogging Niche ideas ( Blog Writing Topics)

Blogging के लिए विषय चुनना ( Blogging Niche ideas/Blog Writing Topics ) एक महत्वपूर्ण निर्णय है। एक ऐसा विषय चुनें जिसमें बाजार की मांग हो। अपनी रुचियों और अनुभवों पर विचार करें। आप जिस विषय में रुचि रखते हैं और जिसमें आप अच्छी तरह से जानते हैं उसी विषय को चुनें। इससे यह निर्धारित होगा कि आपका ब्लॉग किस बारे में है और आपका Traget Audiance कौन होगा। यह आपको लिखने और अपने पाठकों को आकर्षित करने में आसान बनाएगा।

जरूर पढ़ें : Niche Decide Kaise Kare | ब्लॉगिंग के लिए विषय कैसे चुने ?

List of the best blog niches: blog writing topics

मैं यहाँ Example के तौर पर कुछ Blogging Niche Idea आपको बता रहा हूँ , जिसपर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं !

1. तकनीक (Technology):

  • गैजेट्स और स्मार्टफोन रिव्यू
  • सोशल मीडिया टिप्स और ट्रिक्स
  • साइबर सुरक्षा
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • ब्लॉगिंग ट्यूटोरियल

2. स्वास्थ्य और फिटनेस (Health and Fitness)

  • वजन कम करना और स्वस्थ रहने के टिप्स
  • घरेलू उपचार और प्राकृतिक चिकित्सा
  • व्यायाम और फिटनेस रूटीन
  • पोषण और स्वस्थ भोजन
  • मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन

3. लाइफस्टाइल और फैशन (Lifestyle and Fashion)

  • सौंदर्य और मेकअप ट्यूटोरियल
  • फैशन ट्रेंड और शैली युक्तियाँ
  • व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास बढ़ाने के उपाय
  • घर और सजावट के विचार
  • जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रेरक कहानियां

4. भोजन और रेसिपी (Food and Recipes)

  • भारतीय व्यंजनों की विविधता
  • स्वस्थ और आसान व्यंजन
  • बेकिंग और डेज़र्ट रेसिपी
  • शाकाहारी और लस मुक्त व्यंजन
  • विश्व भर के विभिन्न खाद्य संस्कृतियों का अन्वेषण

5. यात्रा और पर्यटन (Travel and Tourism)

  • भारत के छिपे हुए रत्न और घूमने लायक जगहें
  • बजट यात्रा टिप्स और ट्रिक्स
  • विदेशी यात्रा गाइड और अनुभव
  • स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का अनुभव
  • यात्रा के दौरान सुरक्षा और सावधानियां

6. शिक्षा और कैरियर (Education and Career)

  • कौशल विकास और सीखने के टिप्स
  • ऑनलाइन पाठ्यक्रम और प्रमाणन
  • करियर मार्गदर्शन और सलाह
  • साक्षात्कार की तैयारी और नौकरी पाने के टिप्स
  • विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के अवसर

7. मनोरंजन और हॉबी (Entertainment and Hobbies)

  • फिल्म और टीवी शो समीक्षा
  • किताबों की समीक्षा और सिफारिशें
  • संगीत और कला का अनुभव
  • गेमिंग और eSports
  • विभिन्न प्रकार के शौक और उन्हें कैसे अपनाएं

8. रिश्ते और परिवार (Relationships and Family)

  • स्वस्थ रिश्ते बनाने और बनाए रखने के टिप्स
  • विवाह और parenting सलाह
  • परिवार के साथ बेहतर संबंध बनाने के तरीके
  • व्यक्तिगत विकास और आत्म-सुधार
  • जीवन की चुनौतियों का सामना करना और आगे बढ़ना

9. व्यवसाय और उद्यमिता (Business and Entrepreneurship)

  • स्टार्टअप गाइड और सलाह
  • छोटे व्यवसायों के लिए विपणन और बिक्री टिप्स
  • ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके
  • उद्यमियों की सफलता की कहानियां
  • व्यावसायिक चुनौतियों का समाधान और समस्या-समाधान

10. सामाजिक मुद्दे और पर्यावरण (Social Issues and Environment)

  • मानव अधिकारों और सामाजिक न्याय के मुद्दे
  • पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन
  • शिक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देना
  • गरीबी और बेरोजगारी का समाधान
  • सामुदायिक विकास और सशक्तिकरण

हिंदी में ब्लॉगिंग सीखें स्टेप बाय स्टेप गाइड

 Learn blogging step by step in hindi |blog kaise banaye | blog kaise shuru kare

दोस्तों, जब आप niche के बारे सोच लेते है तब आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं ! तो चलिए अब जानते हैं ब्लॉग कैसे start करे – Step by Step . ब्लॉग Free और Paid दो तरह से बनाई जाती है। आप किस तरह का ब्लॉग बनाएंगे? अगर आप free blog बनाना चाहते हो तो Blogspot.com और WordPress.com दोनों ही Popular platform है और अगर आप Paid यानी self Hosted blog बनाना चाहते हो तो WordPress.org सबसे पॉपुलर platform है।

2024 में Free Blog कैसे बनाये ?

2024 में Free Blog बनाना बिलकुल आसान है। वैसे तो कई फ्री प्लेटफार्म है लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर है – blogspot.com. जोकि का अपना Google के Blogger Platform है। यहाँ पर आसानी से फ्री ब्लॉग बना सकते है। इसके अलावा WordPress पर भी बना सकते हैं लेकिन मेरी राय से अगर Free Blog बनाना चाहते हैं तो Blogger के साथ जाएं।

जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया कि मैं आपको Free और Paid दोनों तरह के ब्लॉग बनाकर दिखाऊंगा। आप जैसा चाहे अपनी हिसाब से बना सकते हो। तो चलिए पहले जानते है Blogger पर free ब्लॉग कैसे बनाते है?

Blogger पर free ब्लॉग कैसे बनाये ?

Blogspot जिसे Blogger भी कहा जाता है, और ये एक गूगल की फ्री service है।

Blogger पर आप बस कुछ भी step follow करके एक फ्री ब्लॉग बना सकते हो।

Step 1: सबसे पहले Blogger.com पर जाए और फिर Create New Blog पर click करे।

Blogger पर free ब्लॉग कैसे बनाये ?

Step 2: अब आपको login करना होगो, अपनी Gmail id, password डालकर Next की button पर click करे।

start a blog on blogger 2024

Step 3 : अब अगले page पर left side bar के Create a Blog की button पर click करे।

Step 4 : अब एक popup open होगा, जिसपर Choose a name for your blog के नीचे Title पर आपको अपनी Blog की name रखना है फिर next की button पर click करना है।

Step 5: Choose a URL for your blog, इसपर आपको ब्लॉग की URL Address डालना है। फिर next की button पर click करे।

Note: Choose a URL for your blog के अंदर ऐसा url डालना है जो available हो।

बस अब आपकी Blogger पर blog बन गयी। अब आप अपनी dashboard के नीचे View blog पर click करके अपनी ब्लॉग को देख सकते है। और इस तरीके को आप अपनी Smart Phone से करके mobile से भी blog बना सकते हो।

उसके बाद आप इस पोस्ट ( ब्लॉगगिंग डैशबोर्ड की पूरी जानकारी हिंदी में ) को पढ़ेंगे तो आपको जितने भी ऑप्शन है उसकी जानकारी मिलेगी।

Next आपको अपनी blog design करना होगा। जिसे आपकी फ्री ब्लॉग भी professional लगेगी, और उसके बाद अपनी ब्लॉग पर SEO करना होगा।

जैसे, ब्लॉग को search engine पर submit करना, sitemap बनना और उसे search console पर submit करना etc.

इसे आपकी ब्लॉग Google और Yahoo के search engine में दिखने लगेगीऔर उसके बाद आपकी Blogger ब्लॉग पूरी तराह से ready हो जाएगी।

ठीक ऐसे ही अगर आप बिना पैसे खर्च किये ही एक free blog बनाना चाहो तो WordPress भी एक बहुत ही बढ़िया platform है।

WordPress पर Free Blog कैसे बनाये ?

Blogger.com की तराह इसपर भी आप बस कुछ ही click में अपनी एक professional free blog बना सकते हो। WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए नीचे बताये steps को follow करे।

Step 1: सबसे पेहले आप WordPress. com पर जाए, फिर Get started पर click करे।

Step 2: अब आपको WordPress पर अपनी एक account बनाना होगा इसपर आप,

  • Your email address: पर अपनी email id डाले
  • Choose a username: यहा पर आप WordPress के लिए username भरे
  • Choose a password: पर password enter करे
  • और last में Create your account पर click करे

Step 3: Next पेज पर, (1) Domain name भरे (2) Free की option पर tick करे

Step 4 : अगली पेज पर आपको blog की plan choose करने को कहेगा। आप एक फ्री वर्डप्रेस ब्लॉग बना रहे है इसलिए Start with a free site पर click करे।

Step 5: अब आपको Your site has been created! show होगा. यानी आपकी ब्लॉग बन गयी।

इसपर आपको अब Get Started पर click करके आप अपनी Blog की Title रखे, Home page select करे, और अपनी email address confirm करे।

अब आपकी WordPress पर Free blog ready हो गयी। बस अब आपको email id verify करने को कहेगा। आप अपनी email account open करके उसे verify करले।

फिर आप customize your site पर click करके अपनी New WordPress blog के dashboard पर visit कर सकते है

Finally अब आप एक फ्री ब्लॉग बनाने का तरीका तो जान गए होंगे! लेकिन अगर आप Paid Blog या Self Hosted WordPress Blog बनाना चाहो तो आपको करीब Rs 2500 – 3000 की जरूरत होगी।

जरूर पढ़ें : 10 Best Blogging tips for bigginers | ब्लॉग ऑडियंस बढ़ाने के 10 सर्वोत्तम टिप्स

How to Create Paid WordPress Blog

एक self hosted blog बनाने के लिए आपको एक domain name, Hosting और Theme खरीदना पढ़ता है।

ये क्या होते है, चलिए पेहले इनके बारे में जान लेते है।

Domain Name

Domain name का मतलब आपकी ब्लॉग की URL होती है. जैसे मेरे इस ब्लॉग की Domain name, webgyanhindi.com है। और इसपर मैंने .com extension खरीदा है।

Free ब्लॉग पर आपको .blogspot या .wordpress.com extension मिलती है। लेकिन paid blog के लिए आपको खोद ही इसे खरीदना पड़ता है।

आप चाहे .com, .in, .org कोई भी domain extension buy कर सकते है। लेकिन self hosted blog बनाने के लिए इसे आपको पेहले ही खरीदना होगा और उसे बाद में अपनी ब्लॉग पर connect करना होगा।

और एक Domain Name आप Godaddy, Bigrock या किसी भी domain seller company से 150-300 rs में ले सकते हो।

जरूर पढ़ें : Domain Name क्या है, कैसे काम करता है और Domain के प्रकारDomain Name क्या है, कैसे काम करता है और Domain के प्रकार

Web Hosting

अगर आप फ्री ब्लॉग बनाते हो तो आपको Blogger platform पर Google और WordPress पर wordpress आपकी content को host करने की जगह देती है। इसलिए फ्री ब्लॉग में इसकी कोई जरूरत नही।

लेकिन अगर आप एक self hosted wordpress ब्लॉग बनाना चाहौ तो आपको अपनी ब्लॉग के content जैसे, Post, Images, Videos को रखने के लिए एक web Hosting की जरूरत होगी।

अगर सरल भाषा में कहा जाए तो वेब होस्टिंग को आप अपनी मोबाइल की Memory Card केह सकते है। क्यों कि जैसे हम अपनी मोबाइल की photos, videos को storage करने के लिए memory card use करते है।

ठीक इसी तराह paid Blog के content को storage करने के लिए web hosting की जरूरत होती है।

और internet पर आपको बहुत से best hosting provider मिल जाएंगे। जैसे, Bluehost, Hostgator & Hostinger इनपर आप बहुत ही कम price में अच्छी hosting खरीद सकते है। भारत में सबसे ज्यादा Hostinger कंपनी की होस्टिंग यूज़ की जा रही है। यहाँ आपको सस्ता होस्टिंग भी मिलेगी और इसकी सर्विस भी बेस्ट है और होस्टिंग खरीदने पर आपको मुफ्त में डोमेन मिल जाएगी। ( यहाँ देखें होस्टिंग प्लान )

Theme

Theme का मतलब ब्लॉग की डिज़ाइन होती है, आप अपनी ब्लॉग को किस तराह से design करना चाहते है। आपको उसी तराह का template choose करना होगा।

और ब्लॉग Template select करते वक़्त आपको इन कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा।

Clean and Simple
Theme जितनी हो सके clean and simple ही choose करे, मतलब एक ऐसा theme जिसपर ज्यादा color, Unwanted Widgets ना हो और बहुत ही simple design का हो।

Select SEO Friendly Template
Internet पर बहुत से template provider है, जिनमे कुछ अपने template को regular updated करते है, और कुछ नही करते।

और अगर आपने गलत Theme select किया तो हो सकता है कि आपकी थीम SEO friendly ना हो।

इसलिए regular update theme को ही choose करे। और ऐसा भी नही की शिर्फ़ paid WordPress theme ही regular updated होते है।

WordPress पर ऐसे बहुत से Free theme है जो Regular update होते है। मैंने भी इस ब्लॉग पर पेहले Free WordPress Theme Humen use किया था। और अपनी ब्लॉग से पैसे कमाने के बाद ही Paid Template Genesis Add किया।

Fast Loading
Template को download करने से पेहले उसे एक बार GT metrix, pingdom tool पर उसकी Loading speed check करले।

क्यों कि अगर ब्लॉग पर Extra script, Code होंगे तो ब्लॉग की loading speed slow होती है। यानी ऐसे थीम को use करने से आपकी ब्लॉग बहुत ही slow open होगी।

इसलिए check करने के बाद ही Template को download करे।

All Device Responsive

अभी भी इंटरनेट पर ऐसे बहुत से theme है जो सभी device में बढ़िया show नही होते। इसलिए आप template choose करते वक़्त ये ध्यान में रखे कि आप जो थीम download करेंगे वो All Device Responsive होनी चाइये।

WordPress Blog Start करने के लिए ये जरूरी नही की आपको Paid Theme ही use करना पड़ेगा। अगर आपकी पास budget कम हो तो आप एक Free theme भी use कर सकते है।

एहि 3 चीज़े आपको एक paid blog बनाने के लिए जरूरत होती है। अगर आपके पास ये सभी है तो आप बस कुछ ही minutes में WordPress पर Self hosted Blog बना सकते हो।

मैंने WordPress पर paid Blog कैसे बनाये इस पोस्ट पर Domain, hosting ख़रीदके step by step ब्लॉग बनाने का तरीका बताया है।

पूरी जानकारी के लिए आप WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये लिंक को फॉलो करें, और अपनी एक self hosted blog बनाये।

Finally, दोस्तों इस पोस्ट पर मैंने आपको paid और free blog कैसे बनाते है अब आप ब्लॉग कैसे बनाएं और फ्री में ब्लॉग्गिंग कैसे सीखें ! इस बारे में details में जान चुके हैं।

अब आप मुझे बताये की आपने कैसा ब्लॉग बनाया? और अगर हिंदी में ब्लॉगिंग सीखें स्टेप बाय स्टेप गाइड ( how to start a blog step by step for beginners ) में कोई भी परेशानी हो तो नीचे comment box पर बताये। हम आपकी जरूर मदद करेंगे।

2 Comment on this post

Your Comment

Discover more from वेब ज्ञान हिन्दी

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading