Skip to content

IRCTC Business Plan : भारतीय रेलवे के साथ शुरू करें ये बिजनेस

IRCTC Business Plan : भारतीय रेलवे के साथ शुरू करें ये बिजनेस

IRCTC Business Plan: आपको IRCTC के साथ बिजनेस शुरू करने का मौका मिल रहा है। जहाँ आप इस बिजनेस से हर महीने अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे। तो आइये जानते हैं कैसे शुरू करें खुद का बिजनेस भारतीय रेलवे के साथ।

अगर आपके पास कोई Computer की दुकान यानी साइबर कैफे टाइप की दुकान है तो नीचे एक फॉर्म है उसको जरूर भरें।

अगर आप किसी बिजनेस को स्टार्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। हम आपको एक बेस्ट बिजनेस आइडिया देने जा रहे हैं। इस बिजनेस से आपकी अच्छी खासी कमाई होगी। सबसे कमाल की बात ये है कि ये बिजनेस आप भारतीय रेलवे के साथ करेंगे, Indian Railway की सहयोगी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आपको IRCTC Authorised travel Agent बनने का मौका देती है। यह काम शुरू करके आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं। और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके पास कोई खाली शॉप है और आप अपना बिजिनेस करना चाहतें हैं। तो आपके लिए इससे अच्छा बिजिनेस और कोई नहीं हो सकता है। हर टिकट पर आपको निश्चित कमिशन मिलता है।

आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ हम आपको इस बिजनेस से जुड़ी सभी बातें बताने जा रहे हैं।

IRCTC Ticket Agent Business

रेलवे के ये अधिकृत IRCTC Ticket Agent अपने शहर में रेल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। IRCTC की टिकट बुकिंग में उन्‍हें आकर्षक कमीशन दिया जाता है। IRCTC का एजेंट बनने के लिए आवेदन करने का तरीका बहुत आसान है।

IRCTC Ticket Agent Business इतना कारगर है, जहाँ आपको सभी ख़र्चे काटने के बाद 50-70 हजार रुपये महीने की कमाई होगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC रेलवे की एक सर्विस है। इसके माध्यम से ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर अन्य कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही इनकम कर पाएंगे। इसके लिए बस आपको टिकट एजेंट बनना होगा। इसके बदले आप महीने का 70 हजार रुपये तक कमा पाएंगे।

ये भी पढ़ें: केवल 50 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

IRCTC एजेंट का काम कैसे करें। (Rail ticket Agent kaise bane )

IRCTC एजेंट का काम बहुत ही बढ़िया और आसान है। इसके लिए आपको विशेष कोई पूंजी निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती है। और घर बैठे मोटी कमाई कर पाएंगे। जिस प्रकार रेलवे काउंटरों पर क्लर्क टिकट काटते हैं, उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होगा। ऑनलाइन टिकट काटने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा। उसके बाद आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन जाएंगे। अगर आप आईआरसीटीसी के ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन गए तो हर तरह के ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, जिसमें तत्काल, आरएसी (RAC) आदि शामिल हैं। टिकट बुक करने पर आईआरसीटीसी की ओर से एजेंट्स को अच्छा खासा कमीशन मिलता है।

IRCTC Ticket Agent Commission Rate

IRCTC Business Plan | Best Business Ideas | Ticket Agent Business 2021

Non AC Class ( SL, 2S )Rs 20 per PNR
AC Class ( 1A, 2A, 3A, CC )Rs 40 per PNR
Additional PG CommissionUp to 1% Of Ticket Fare

अगर आप एजेंट हैं और किसी यात्री के लिए नॉन एसी कोच का टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको 20 रुपये प्रति टिकट और एसी क्लास का टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 40 रुपये का कमीशन आईआरसीटीसी की ओर से मिलेगा। इसके अलावा टिकट की कीमत का एक फीसदी भी एजेंट को ही दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: Top 10 Business in Villages | गाँव के लिए बेहतर बिजनेस

IRCTC का एजेंट बनने के लिए फीस

IRCTC का एजेंट बनने के लिए कुछ फीस भी देनी पड़ती है। एक साल के एजेंट बनने के लिए IRCTC को 3999 रुपये फीस देनी होगी। अगर आप दो साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको 6999 रुपये देना होगा।

IRCTC का एजेंट बनने के लिए दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो

IRCTC Login एक्टिवेशन प्रोसेस

  • e-KYC होती है।
  • दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) वेरिफिकेशन।
  • ट्रेनिंग और USB किट कूरियर से भेज दी जाती है।
  • ट्रेनिंग किट प्राप्त होते ही आप व्यवसाय की शुरूआत कर सकते हैं।

IRCTC Login के साथ दी जाने वाली फ्री सर्विस

  • रेल रिजर्वेशन
  • फ्लाइट बुकिंग
  • बस बुकिंग
  • कैब / टैक्सी बुकिंग
  • टूर / हॉलिडे पैकेज
  • होटल बुकिंग
  • टूर पैकेज – रेल टूर्स
  • मनी ट्रांसफर
  • मोबाइल / डीटीएच रिचार्ज

एजेंट के तौर पर Service Fees : Ticket Agent Business

  • एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी ।
  • एक महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8 रुपये की फीस देनी होती है।
  • एक महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट पांच रुपये की फीस देनी होती है।

IRCTC Business Plan – Ticket Agent Business

अब IRCTC का एजेंट बनने का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टिकट बुक करने की कोई सीमा नहीं है। महीने में आप चाहे जितनी मर्जी उतनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प मिलता है। इतना ही नहीं आप एजेंट बनकर ट्रेन के अलावा एयर टिकट भी बुक कर सकते हैं।

  • एजेंट को सॉफ्टवेयर के साथ ऑनलाइन वेबसाइट दी जाती है।
  • आपका व्यवसाय eRail.in और IRCTC वेबसाइट पर ऑनलाइन लिस्ट हो जाता है जिससे लाखों ग्राहक आप तक पहुंच सकते हैं।
  • एजेंट वेबसाइट के द्वारा पर अपने ट्रेवल प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं।
  • पेमेंट करने के लिए एजेंट को RDS वॉलेट मिलेगा, जिससे टिकट जल्दी बुक हो जाती है

इस फॉर्म को अवश्य भरें।

Conclusion

तो दोस्तों यह थी IRCTC Business Planफायदे, प्रक्रिया, आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।। धन्यवाद।

1 Comment on this post

Join the conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *