Skip to content

IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें 2024

IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें

क्या आप भी जानना चाहते हैं – IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें और ऑनलाइन यूजर आई डी कैसे बनायें। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े,इसमें आपको पूरी डिटेल में IRCTC से ट्रैन टिकट बुकिंग के बारे में बताया हूँ।

अक्सर लोग ऑनलाइन रेल टिकट बुक किसी भी साइबर कैफ़े से कराते हैं, जहाँ उनको ज्यादा पैसा देना होता है। जबकि ये काम बहुत ही आसान है, आप अपने स्मार्टफोन से भी आसानी से कर सकते हैं। online train ticket booking के लिए सबसे पहले आपको IRCTC के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। फिर यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर के आप किसी भी ट्रैन में टिकट बुक कर सकते है।

IRCTC की यूजर आईडी कैसे बनायें | IRCTC Registration

जैसा कि मैंने पहले आपको बताया, online train ticket booking के लिए सबसे पहले आपको IRCTC के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। यहाँ स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि IRCTC की यूजर आईडी कैसे बनायें और IRCTC Registration कैसे करें।

स्टेप 1- मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में irctc के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। ( https://www.irctc.co.in/ )

IRCTC की यूजर आईडी कैसे बनायें | IRCTC Registration

स्टेप 2- यहाँ सबसे ऊपर आपको login और Register देखने को मिलेगा। आप Register लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- Sign Up पर क्लिक करते ही आपके सामने IRCTC registration form खुलेगा। ( यहाँ आपको सभी सामान्य जानकारी भरना होता है )

स्टेप 4- अपना username भरें। ( username 3 से लेकर 35 characters के बीच हो )

स्टेप 5- उसके बाद security question और उसका जवाब चुनें।

स्टेप 6- अपना सही नाम, gender (लिंग), marital status (शादी की या नहीं), occupation (क्या करते हैं “व्यवसाय”), date of birth (जन्म की तारीख़) को सही सही भरें।

स्टेप 7- अपना एक valid email ID और mobile number दें , फिर एक अच्छा सा login password डालें।

स्टेप 8- अपना पूरा पता पिनकोड के साथ भरें।

स्टेप 9- अब एक अंक वाला captcha आपके सामने आएगा, उस अंक को बॉक्स में दर्ज करें।

स्टेप 10- अब सबमिट पर क्लिक करें। आपके registered number या email ID पर एक OTP नंबर चला गया होगा देखें।

स्टेप 11- जो बॉक्स ओपन हुआ उसमें OTP दर्ज करें। उसके बाद verify पर क्लिक कर दें।

आपको एक कॉन्फ़र्मेशन का ईमेल प्राप्त हुआ होगा। उस पर क्लिक करें। अब आपका नया IRCTC ID बन चुका है। अब जहाँ से signup किए थे वहां लॉगिन पर क्लिक करें। user ID और password से अकाउंट पर लॉगिन कर इनके सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें

किसी भी ट्रैन का टिकट बुक करने के तीन तरीके है, पहला आप स्टेशन के बुकिंग काउंटर से, दूसरा किसी एजेंट से,और तीसरा आप खुद ऑनलाइन IRCTC के वेबसाइट से, टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको IRCTC के वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन का ID और Password होना जरुरी है। अगर नहीं है तो ऊपर मैंने बताया है। IRCTC की यूजर आईडी कैसे बनायें। आइये जानते हैं IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें।

स्टेप 1- मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।

IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें

स्टेप 2- सबसे ऊपर login पर क्लिक करें, ID और Password डालकर लॉगिन कर ले।

स्टेप 3- जब आप login हो जाते हैं, तब बुकिंग डिटेल्स वाले सेक्शन में , स्टेशन कहाँ से कहाँ जाना है, किस तारीख को यात्रा करना है, किस कोटा का टिकट चाहिए ये सब डाल कर सर्च पर क्लिक करें।

स्टेप 4- आपके सामने ट्रेन में सीट की उपलब्धता की जानकारी आ जाएगी। आप सबकुछ बढ़िया से चेक कर लें ट्रैन का कितना स्टोपेज़ है, कौन सा बर्थ खाली है। जरूरत अनुसार सीट या कोटा का टिकट नहीं मिलने पर आप वापस दूसरे ट्रेन में चेक करें।

स्टेप 5- Date के हिसाब से Availability of ticket(टिकट) दिखाई देंगे, जिसमे दो एक available और दूसरा WL(WaitingList) देखने को मिलेगा, इसका यह अर्थ है available (उपलब्ध / खाली ) है सीधा सीधा ये मतलब है की सीट खाली है.और अब बात करते है WL(WaitingList) इंतजार सूचि इसका ये मतलब है की सीट भर गई है, आप अब waiting में हो waiting अगर 10 के अन्दर है तो book करले वो confirm मिल जाएगी. आप अपने अनुसार देख लें

जिस date पे आपको available दिख रहा है उसके निचे book now लिखा होगा उस पे click करें !

टिकट बुक करते समय क्या-क्या डिटेल्स भरना होता है

IRCTC से रेल टिकट बुक करते समय यात्री का निम्नलिखित डिटेल्स भरना होता है

  • यात्री का Name भरें,
  • यात्री का Age भरें,
  • यात्री का Gender भरें,
  • यात्री का Birth preference,
  • Captcha Code भरें

उसके बाद mobile नंबर डालना मत भूले उस नंबर पे ही आपका e-ticket जायेगा,आप चाहो तो ticket का प्रिंट भी निकलवा सकते हो. आखिर में NEXT पे Click करें. सामने पेमेंट पेज ओपन हो जायेगा।

Read More : Driving licence online apply Kaise kare?ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन पूरी जानकारी।

ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें ?

सबसे पहले Payment Method Choose करके Make Payment के उपर Click करें। ( यहाँ आप Debit Card, Credit Card, UPI,Net Banking में कोई एक चुन सकते हैं। )आपके टिकट के जितने खर्चे हुए होंगे उसके हिसाब से आपका बैंक अकाउंट से बैलेंस कट जायेगा। जिसका आपको बैंक में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर massage आ जाएगा।

IRCTC से ऑनलाइन बुक टिकट Cancel कैसे करें

बहुत बार ऐसा होता है कि कहीं यात्रा करने के लिए टिकट बुक तो कर लेते हैं, परन्तु जाने से पहले आप किसी कारण वश अपना टिकट cancel करना चाहते हैं। तो ये कोई बड़ी बात नहीं आपके पैसे सुरक्षित आपके Bank खाते में वापस मिल जाते हैं। बस उसमे आपके टिकट का cancelation चार्ज काटता है।

Read More : SBI टर्म इंश्योरेंस प्लान | सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस प्लान

Conclusion

दोस्तों, उम्मीद करता हूँ, जितनी सरल भाषा में मैंने आपको बताया कि IRCTC की यूजर आईडी कैसे बनायें ? IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें ? आप समझ गए होंगे। बहुत ही मेहनत से मैं आपके लिए इस तरह के जानकारी लेकर आता हूँ और आगे भी लाता रहूँगा। आप हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूलें। पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट में बताये। धन्यवाद !!

Read More :

Join the conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *