बिना कार्ड के एटीएम से पैसा कैसे निकालें : दोस्तों, आज तक आपने कई तरीकों से पैसा अपने बैंक खाते से निकाले होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसा कैसे निकाला जाता है। तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद Cardless cash withdrawal के बारें में पूरी जानकारी मिलेगी।
कुछ समय पहले तक जब आपको अपने अकाउंट से पैसा निकालना होता था तो आप बैंक की ब्रांच में जाकर विथड्रॉल फॉर्म या चेक देते थे। इसके लिए आपको घंटो लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था। जिससे आपका बहुत समय नष्ट होता था।
उसके बाद इस समस्या का समाधान हुआ। इससे घंटो लाइन में खड़े होकर पैसे निकलने की परेशानी से मुक्त हो गए है। सभी बैंको का एटीएम मशीन लग चुका है। आप अपने एटीएम / डेबिट कार्ड के जरिये बस कुछ ही समय में पैसे निकाल सकते है।
इस डेबिट कार्ड के लिए भी अब बैंकिंग सुविधाओं में कई बड़े बदलाव आ चुका है। जिससे अब आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकेंगे।
बिना डेबिट कार्ड के ATM मशीन से पैसे निकालने के फायदें

इस सुविधा के इस्तेमाल से आप बैंकिंग फ्रॉड जैसे मामलों से काफ़ी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं। आइए जानते हैं बिना डेबिट कार्ड के ATM मशीन से पैसे निकालने के फायदें :
- सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपने पास में ATM Card रखने की जरुरत नहीं है। जिससे इसके खो जाने या टूट जाने जैसे बातों का डर नहीं रहेगा।
- एटीएम कार्ड के खोने के बाद, ATM Card को Block करने और फिर से दूसरा नया एटीएम कार्ड लेने में कितनी परेशानी होती है। इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
- अक्सर लोग एटीएम कार्ड का 4 अंको का पिन भूल जाते है। यहां आपको इसकी जरूरत नहीं होती है।
- एटीएम फ्रॉड जैसे ATM कार्ड से छेड़छाड़ या कार्ड की क्लोनिंग जैसी समस्या से बचा जा सकता है।
- Atm मशीन से पैसे निकालने समय होने वाले धोखाधड़ी या फ्रॉडबाजी से भी बचा जा सकता है।
बिना कार्ड के एटीएम से पैसा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
यह सुविधा अब लगभग बैंकों के atM में अब उपलब्ध हैं। लेकिन अधिकतर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि बिना कार्ड के एटीएम से पैसा कैसे निकालें। बैंकों द्वारा भी निर्देश दिया गया है कि बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल करें।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको पहले आपको 4 अंकों का एक MPIN नंबर की आवश्यकता होती है। जिसके लिए बैंक में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आप यह रजिस्ट्रेशन बैंक की शाखा, नेट बैंकिंग या कस्टमर केयर में कॉल करके चालू करवा सकते हैं। जैसे ही आपका Registration Complete हो जाएगा तो आपको 4 अंकों का एक MPIN नंबर मिलेगा। यह नंबर ATM PIN की तरह इस्तेमाल होता है।
MPIN फुल फॉर्म – MPIN का फुल फॉर्म मोबाइल पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर (Mobile Personal Identification Number) होता है।
बैंक एसएमएस के जरिए अपने MOBILE APP का लिंक आपके मोबाइल नंबर (जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है) पर भेज देगा।
इस रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपनी बैंक से जुड़ी मोबाइल ऐप डाउनलोड कर के इंस्टॉल करनी होगी।
जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो तो यहां आपको Mpin की जरूरत पड़ेगी।
बिना कार्ड के एटीएम से पैसा कैसे निकालें

Atm से पैसा निकालने के लिए आपको कार्ड के जगह पर आपके मोबाइल ( जिसमें संबंधित बैंक के मोबाइल APP इंस्टॉल हो ) और Registered Mobile Number की आवश्यकता होती है।
- बैंक का ऐप ओपन करें।
- इसके बाद उसमें MPIN Number डालना है।
- उसके बाद Cardless Withdraw के बटन पर क्लिक करें।
- अब आप जितना पैसा निकालना चाहते हो, उतना Amount Box में लिखें।
- अब आपके Registered Mobile Number पर एक Temporary Password आएगा।
- उस पासवर्ड को ऐप में डालकर आपको खुद का नया पासवर्ड बनाना है।
ऊपर बताए स्टेप को बैंक के ऐप में फॉलो करने के बाद , एटीएम मशीन में ऐसे करें:-
- सबसे पहले ATM मशीन में Service के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद मशीन में Cash on Mobile के ऑप्शन को Select करें।
- अब यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप मोबाइल नंबर, अमाउंट, बैंक द्वारा भेजा गया अस्थाई पासवर्ड और खुद से जनरेट किया गया पासवर्ड दर्ज करना है।
- अगर आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी सही हुई तो एटीएम मशीन से पैसे बाहर आ जाएंगे।
इन स्टेप्स को Follow करके आप हमेशा बिना कार्ड के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।
सभी बैंकों के बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने की अलग-अलग लिमिट्स है। अगर आपका sbi में खाता (Account) है, तो आप 1 दिन में अधिकतम दो बार पैसे निकाल सकते हैं।प्रतिदिन ₹10000 ही निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- क्या करें.. जब Atm से बिना कैश निकले खाते से पैसे कट जाएं
- करंट अकाउंट क्या है | Current Account की पूरी जानकारी
Conclusion: Know about Cardless cash withdrawal in hindi
उम्मीद करते हैं- इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आप “बिना कार्ड के एटीएम से पैसा कैसे निकालें” इस बारें में अवश्य सीखें होंगे। इस प्रकार के और भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए Facebook पर हमें Follow करें।