OnePlus Nord 2 5G की भारत में 26 जुलाई को लॉन्च हो चुकी है और ऑनलाइन बिक्री भी से शुरू हो गयी है। यह फ़ोन OnePlus नॉर्ड सीरीज़ का तीसरा फोन है, इससे पहले कंपनी ने OnePlus Nord और OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब भारत में लॉन्च की गई है। तो इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे वनप्लस नॉर्ड 2 के स्पेसिफिकेशन और दूसरी डिटेल्स जो हिन्दी में इंटरनेट पर ज्यादातर उपलब्ध नहीं है।
इसमें फ़ोन में पिछले OnePlus Nord के मुकाबले कई अपग्रेड किए गए हैं. इसमें ज्यादा बड़ा प्राइमेरी कैमरा, बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग शामिल है. OnePlus Nord 2 5G कंपनी का पहला फोन है, जो मीडिया टेक SoC प्रोसेसर के साथ आता है. Nord 2 5G के साथ, चीनी कंपनी ने OnePlus Buds Pro भी पेश किए हैं, जो उसके ट्रूली वायरलेस (TWS) ईयरबड हैं.
कीमत OnePlus Nord 2 5G की
OnePlus Nord 2 5G की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपये है। फोन को ब्लू हेज, ग्रे सेरा और ग्रीन वूड कलर में खरीदा जा सकेगा। OnePlus Nord 2 5G की बिक्री आज से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से शुरू हो रही है, हालांकि यह सेल वनप्लस रेड मेंबर और अमेजन प्राइम के यूजर के लिए होगी, वहीं इसकी ओपन सेल 28 जुलाई से शुरू होगी।
कैमरा & बैटरी इस फ़ोन में
OnePlus Nord 2 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा f/1.88 लेंस के साथ, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.25 लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.5 लेंस के साथ शामिल है.
फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.45 लेंस के साथ दिया गया है.
Airtel ने कॉरपोरेट और रिटेल यूजर्स के लिए लॉन्च किए नए पोस्टपेड प्लान्स, 399 रुपये में 40GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का बेनफिट
OnePlus Nord 2 5G में 4,500mAh की डुअल सेल बैटरी है, जो Warp Charge 65 को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि बैटरी केवल 30 मिनट में फोन को शून्य से 100 फीसदी चार्ज कर सकती है. फोन 158.9×73.2×8.25mm और 189 ग्राम वजन के साथ उपलब्ध है.
OnePlus Nord 2 5G की स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 के साथ OxygenOS 11.3 मौजूद है. इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लुड AMOLED डिस्प्ले 1,080×2,400 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक Dimensity 1200-AI SoC प्रोसेसर है. इसमें 12GB तक LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.88 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर है। सेटअप में f/2.25 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है, जिसमें 119.7 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू (FoV) मिलता है और इसे इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) के साथ जोड़ा गया है। तीसरा सेंसर एफ/2.5 लेंस से लैस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32-मेगापिक्सल Sony IMX615 कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.45 है और यह EIS सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं. इसमें नॉयस कैंसेलेशन सपोर्ट भी है.
OnePlus Nord 2 5G में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ नेवआईसी, एनएफसी और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। बोर्ड पर नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट भी है।
तो दोस्तों आज हम OnePlus Nord 2 5G खास मोबाइल फोन के बारे में आप सभी के साथ जानकारी साझा किया। आशा करते हैं कि ये रिव्यू आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। कृपया कमेन्ट में बताएं।
।।धन्यवाद। ।