Skip to content

Pinterest से पैसे कैसे कमाए | Pinterest se Paise kaise kamaye

Pinterest से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में Pinterest से पैसे कमाना भी आता है लेकिन Pinterest से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है।

इसलिए हम आज का यह लेख लेकर आएं हैं, इस लेख में Pinterest क्या है? Pinterest से पैसे कमाने के कई बेहतरीन तरीकों और Pinterest से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से दी गई है।

इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है, लेकिन आप इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें, ताकि आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छे से पता चल सके।

Pinterest क्या है?

Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, Pinterest पर आप अपने बनाए गए Post और Videos शेयर कर सकते हैं और दूसरे लोगों द्वारा शेयर किए गए Post और Videos देखकर उन्हें लाइक और कॉमेंट भी कर सकते हैं।

इसके अलावा Pinterest app पर आप अन्य लोगों को Follow भी कर सकते हैं और अपने Followers बढ़ाकर पैसे भी कमा सकते हैं।

Pinterest app में अकाउंट कैसे बनाएं?

Pinterest app में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, आप नीचे Steps के जरिए दी गई प्रॉसेस को फ़ॉलो करके कुछ ही सेकंड्स में Pinterest app में अकाउंट बना सकते हैं :-

Step 1.

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Pinterest app को डाउनलोड कर लेना है।

Step 2.

Pinterest app को डाउनलोड करने के बाद आपको Pinterest app को ओपन करके अपनी “Gmail ID” डालनी है और “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3.

उसके बाद आपकी Gmail पर एक ओटीपी आएगा, आपको वह “ओटीपी” डालना है और ओटीपी डालकर अपने Pinterest अकाउंट का पासवर्ड भी सेट कर लेना है।

पासवर्ड सेट करने के लिए आपको “प्रोफाइल” के सेक्शन में जाकर “3 dots” पर क्लिक करना है, फिर आपको “Setting” पर क्लिक करके “अकाउंट मैनेजमेंट” में जाना है, फिर आप पासवर्ड सेट कर पाएंगे।

Step 4.

इसके अलावा अकाउंट बनाने का आसान तरीका बताएं तो आप Pinterest app को ओपन करके “Continue With Google” के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने किसी भी Google अकाउंट को चुन सकते हैं, इससे आपका अकाउंट तुरंत बन जाएगा।

इसके बाद आपको Step 3 में बताई गईं प्रॉसेस से पासवर्ड सेट करना है, ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे, पासवर्ड सेट करने के बाद आप अपने अकाउंट का इस्तेमाल बेफिक्र होकर कर पाएंगे।

Pinterest से पैसे कैसे कमाएं?

आज के समय में आप जिस प्रकार इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पैसे कमा सकते हैं, उसी प्रकार Pinterest App से भी पैसे कमाना बहुत ही आसान है।

चलिए अब हम Pinterest App से पैसे कमाने के कुछ मुख्य तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं :-

Sponsorship करके पैसे कमाएं

Pinterest से पैसे कमाने के लिए स्पॉन्सरशिप एक अच्छा तरीका है, क्योंकि अगर आप Pinterest पर लगातार काम करके अपने फॉलोअर्स बढ़ा लेते हैं तो आपको बहुत जल्दी स्पॉन्सरशिप मिल जाती है।

इसके अलावा Pinterest पर आप स्पॉन्सरशिप के जरिए अच्छी खासी रकम भी पा सकते हैं, लेकिन स्पॉन्सरशिप पाने के लिए आपको अपनी Pinterest प्रोफाइल में अपनी कांटेक्ट की जानकारी भी दे देनी है, ताकी स्पॉन्सर कंपनी आपसे कांटेक्ट कर सके और आपको स्पॉन्सरशिप मिल सके।

अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाएं

अगर आपके Pinterest पर अच्छे खासे Followers हो जाते हैं तो आप अपने Pinterest अकाउंट पर पोस्ट और वीडियोस के जरिए अपनी वेबसाइट के बारे में बता कर और अपनी Pinterest प्रोफाइल में अपनी वेबसाइट का लिंक ऐड करके अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते हैं।

इस तरह आप Pinterest का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट से इनकम बना सकते हैं, अगर आपकी वेबसाइट है तो आप यह तरीका भी जरूर आजमाकर देखें।

अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाएं

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि यूट्यूब चैनल पर भी बहुत ज्यादा कमाई होती है, इसलिए आप अपने Pinterest के फॉलोअर्स का इस्तेमाल करके यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेज सकते हैं।

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजने में कामयाब हो जाते हैं तो आपको यूट्यूब से भी बहुत बड़ी कमाई हो सकती है, इस तरीके का इस्तेमाल करके भी बहुत सारे लोग Pinterest से पैसे कमा रहे हैं।

Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं

दोस्तों अगर आप अपने Pinterest अकाउंट के जरिए लोगों को किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट्स आदि की जानकारी देते हैं तो आप अपने Pinterest अकाउंट के जरिए Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।

Pinterest से Affliate Marketing करके पैसे कमाने के लिए आपको किसी Affliate प्रोग्राम को Join करना है, फिर आपको किसी प्रोडक्ट की जानकारी से भरी Video बनानी है और अपने Pinterest अकाउंट पर शेयर करनी है और कमेंट या Post detail में आपको उस प्रोडक्ट का Affiliate Link देना है।

प्रोडक्ट्स और Course बेचकर पैसे कमाएं

दोस्तों अगर आप किसी प्रकार के प्रोडक्ट्स या Course बनाते हैं तो आप अपनी Pinterest प्रोफाइल के जरिए उन प्रोडक्ट्स और Course का प्रचार करके उन्हें बेचकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष :-

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने Pinterest से पैसे कैसे कमाए? और Pinterest से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह लेख अच्छा लगा होगा।

तो चलिए दोस्तों अब हम इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे अपने दोस्तों के साथ और व्हाट्सएप ग्रुप्स में जरुर शेयर करें, और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताएं।

इसके अलावा हम आपके लिए इसी तरह के जानकारी से भरपूर लेख लगातार लेकर आते रहते हैं, इसलिए हमारे साथ जरूर जुड़े रहें। धन्यवाद।

FAQ’s

क्या Pinterest app सुरक्षित है?

जी हां दोस्तों, Pinterest app बिल्कुल सुरक्षित है, अभी तक Pinterest app से जुड़ी कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

Pinterest app से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Pinterest app का इस्तेमाल करके महीने के 25 से 30 हजार रूपए आसानी से कमाए जा सकते हैं।

Pinterest app कब शुरू हुआ?

Pinterest app 2010 में शुरू हुआ था।


क्या आप बिना ब्लॉग के Pinterest पर पैसे कमा सकते हैं?

बिना ब्लॉग या वेबसाइट के Pinterest पर पैसे कमाने के लिए आप एफिलिएट प्रोडक्ट का लिंक आप अपने पीन के url area में लगा कर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आपके Pinterest पर अगर फोल्लोवेर्स ज्यादा है तो स्पोंसरशिप से पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :

Join the conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *