Skip to content

Quora App क्या है और इससे क्या फ़ायदा है ?

Quora kya hai

दोस्तों, अगर Quora का नाम नहीं सुने है और जानना चाहते है कि Quora क्या है ? इससे क्या फ़ायदा है,तो इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

आपने देखा होगा की जब से भारत में इंटरनेट का प्रचलन शुरू हुआ, लोगो को ऑनलाइन कोई भी जानकारी लेने में रूचि बढ़ी है, लेकिन समस्या यह है कि अक्सर लोग कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए डायरेक्ट गूगल का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें सम्बंधित प्लॅटफॉम की जानकारी नहीं होती है। जैसे अगर आपको शॉपिंग करना होता है तो flipcart और Amazon पर जाते हैं, वैसे ही किसी भी प्रशनोत्तर के लिए सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म Quora है। तो आइए जानते हैं कि Quora क्या है ? इससे क्या फ़ायदा है।

Quora क्या है ? Quora kya hai.

Quora एक पॉपुलर वेबसाइट है जहाँ आप अपना कोई भी सवाल पूछकर उसका जवाब पा सकते हैं, क्योंकि Quora, question & answer Site है जिसमें आप कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं और Answer प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आप भी Quora में अपना Account create करके दूसरों के सवालों का जवाब दे सकते हैं और अपने जवाब बदल या एडिट कर सकते हैं। क्वोरा का प्रकाशन Quora Inc. ने किया है, जिसका मुख्यालय (the headquarters) कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू (Mountain view) में है।

क्वोरा कंपनी की स्थापना जून 2009 में हुई, आप Quora वेबसाइट को हिंदी और English के अलावा Gujarati, Bengali, Malayalam, Dutch language, Arabic Language, German, French आदि भाषाओं में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।अंग्रेज़ी कोरा का आधा श्रेय भारतीय लोगो को जाता हैं कुछ आंकड़े पेश कर रहा हूं आप अंदाज़ा लगा सकते हैं इस चार्ट से।

quora audience geography in hindi
quora audience geography

यहाँ लोग महत्वपूर्ण जानकारी लेने आते हैं, यहाँ आपस में ही उपयोगकर्त्ता द्वारा एक दूसरे के सवालों को हल किया जाता है। यह एक फ्री प्लेटफार्म है। और उपयोग करने में काफी आसान है। सीधे शब्दों में अगर हम बात करें तो यहाँ साइट पर उपलब्ध प्रत्येक कंटेंट उपयोगकर्ताओं द्वारा ही जेनरेट किया जाता है, मतलब यह उन्हीं लोगों द्वारा बनाया, संपादित और व्यवस्थित किया गया है जो वेबसाइट का उपयोग करते है।

 Read : ईमेल आईडी क्या है ? जानिए ईमेल से जुड़ी सभी जानकारी

Quora में अकाउंट कैसे बनाये

इसमे अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहलेemail Id, facebook, या google account के माध्यम से साईन अप करना है, या फिर आप यहाँ पर क्लिक कर सकते है

इसके बाद आपको उन विषय का चयन करना है जिसके बारे में आप सवाल पूछना या जवाब देना चाहते है

कोरा को ज्वाइन करने के बाद आपको ईमेल एड्रेस को वेरीफाई करना पड़ेगा, अब आप सवाल पूछने और जवाब देने के लिए तैयार है,

Quora में सवाल पूछने के लिए कोरा के होम पेज पर राईट साइड में सवाल जोड़े पर जाना है, अब आपके सामने कुछ इस तरह की pop up window open होगी

·सवाल लिखना है,

· सवाल जोड़े पर क्लिक करें|

इसमें वो क्वेश्चन लिखे जो आप कोरा से पूछना चाहते है,क्वेश्चन लिखने के बाद आपको निचे सवाल जोड़े का आप्शन मिलता है आपको इस पर क्लिक कर आपने क्वेश्चन को शेयर करना है,

3.quora home features

जब आप कोरा में ईमेल और पासवर्ड डालकर sing up करते है तब आपको quoro home पेज पर बहुत सरे आप्शन देखने को मिलते है आज हम इस पोस्ट में एक-एक करके इन feature (option) के बारे में जानगे|

जवाब लिखे- इसमें आप लोगो द्वारा की गये प्रश्न के जवाब का अनुरोध की जानकारी प्राप्त कर सकते है,

मंच- इस आप्शन में उन group (spaces, blog) देख सकते है जो आपने quora पर fellow किये है इन group में आप आपने आंसर को शेयर कर सकते है,

सुचनाए- इसमें आप quora hindi पर प्राप्त होने सुचनाए (notification) की जानकारी प्राप्त कर सकते है,

सवाल जोड़े – इस आप्शन की मदद से आप कौरा पर आपना सवाल पूछ सकते है,

भाषा सेटिंग – qoura पर अकाउंट बनाने के बाद आप आपनी भाषा का चयन कर सकते है, कुओरा वर्तमान में engilsh, हिंदी, मराठी, गुजरती, मल्यान्म, उर्दू, जैसे भाषा में उपलब्ध है आप इसमें आपनी भाषा का चयन कर सकते है,

प्रोफाइल – इसमें आप आपनी डिटेल सबमिट कर सकते है, इसके साथ इसमें मेसेज,बुकमार्क, आकडे, आपका कंटेंट, ड्राफ्ट जैसे कई आप्शन होती है,

quora app in Hindi

quora एक Q&A platform है जो लोगो को सशक्त, उनके नॉलेज को बढ़ता है इसमे लोगो किसी भी विषय में क्वेश्चन पूछ सकते है और आपने विषय से सम्बन्धित High क्वालिटी answer पढ़ सकते है, और answer दे सकते है,

कुओरा एक ऐसा place है जिसमे आप आपने नॉलेज को लोगो के साथ शेरे कर सकते हो, और इससे पैसे भी कमा सकते है,

वर्तमान में quora app उपलब्ध है जिस आप आपने कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन में Install कर सकते है, और आपने नॉलेज को लोगो के साथ साँझा कर सकते है,

Benifit from Quora | इससे क्या फ़ायदा है

quora एक ऐसा प्लैटफ़ार्म है जिसमे आपके अनदेखे अनेक मित्र बन जाते हैं, जो हमारे ही जैसी समस्याओं और छोटी छोटी खुशियों से दो चार होते रहते हैं। कुछ के साथ आपका स्वस्थ विवाद होता है तो कुछ ऐसी समस्याएँ कह डालते हैं जो और कहीं नहीं कह सकते कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें सुनने वाला कोई नहीं होता, जो कहना बहुत कुछ चाहते हैं जिनकी लेखनी धारदार होती है पर श्रोता नहीं मिलते। और बानगी देखिये यहाँ कैसे कैसे धुरंधर हैं;

कुछ फेंकू, कुछ बड़बोले, कुछ गहरे, कुछ कवि, कुछ लेखक, कुछ पेंटर, कुछ इंजीनियर, कुछ डॉक्टर, कुछ ज्योतिष, कुछ राजनीतिज्ञ, कुछ सेवा निवृत, कुछ हार के जीतने वाले बाज़ीगर, कुछ हारे हुए, कुछ माँए, कुछ पिता, कुछ बच्चे, सबके अनुभवों का खट्टा मीठा अड्डा है कोरा।

कोरा की खासियत यही है की इसमे सबके लिए कुछ न कुछ है। हर उम्र हर वर्ग के लिए। इसके अलावा Quora के फ़ायदे

  • यहाँ भारी मात्रा में ट्रैफिक आते हैं, जिसे आप अपने वेबसाइट, ब्लॉग और यूट्यूब जैसे चैनेलो पर ले जा सकते हैं।
  • आप अपने वेबसाइट, ब्लॉग और यूट्यूब के लिए बैकलिंक बना सकते हैं।
  • लोगों को किसी भी प्रोडक्ट के बारें में समझा कर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
  • यहाँ पर आप अपना मंच बना सकते है, जहाँ फॉलोवर्स बढ़ने पर आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
  • सबसे बड़ी बात यहाँ पर बहुत ज्ञानी और अनुभवी लोग हैं, जिनसे आप बहुत कुछ सिख सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ कि Quora क्या है ? इससे क्या फ़ायदा है, आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे। और भी इसीतरह के जानकारी चाहते हैं तो कमेंट कर के बताइए। हम आपके लिए और भी आर्टिकल लिखेंगे। धन्यवाद !

Your Comment

Discover more from वेब ज्ञान हिन्दी

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading