10 Best Blogging tips for bigginers | ब्लॉग ऑडियंस बढ़ाने के 10 सर्वोत्तम टिप्स

10 Best Blogging tips for bigginers

10 Best Blogging tips for bigginers | ब्लॉग ऑडियंस बढ़ाने के 10 सर्वोत्तम टिप्स

2023 me blogging se paise kaise kamaye

2023 me blogging se paise

दोस्तों आज के समय में Blogging से हर महीने लाखों रुपए भी आसानी से कमाए जा सकते हैं, लेकिन सभी लोगों को 2023 me blogging se paise kaise kamaye? इसके बारे में अच्छी जानकारी नहीं है, इसीलिए हम आज का यह लेख blogging se paise kaise kamaye? लेकर आए हैं। इस लेख में आपको Blogging क्या है? Blogging कैसे … Read more

Keyword Research Kaise Karen | Top 5 Keyword Research tools

Keyword Research Kaise Karen

एक successful blogger बनने के लिए आपको पता होना चाहिए Keyword Research Kaise Karen, जिससे आर्टिकल तुरंत ही Google में index हो सके। कई प्रकार के Keyword Research tools होते हैं, उसमें सबसे ज्यादा बढ़िया कौन सा है। साथ ही यह भी जानेंगे कि Keyword Research एक ब्लॉगर के लिए कितना महत्वपूर्ण है।

जब मैंने भी अपना ब्लॉग शुरू किया था, तो मुझे Keyword research के बारे में पता नहीं था और मैं बिना कीवर्ड रिसर्च किए ब्लॉग पोस्ट लिखता था।

जिस कारण , मेरे ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक नहीं आती थी। आज इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा Keyword research कैसे करें ताकि आपका ब्लॉग Google Search Engine में अच्छी तरह से रैंक कर सकें। सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Keyword Research kya hai ( कीवर्ड रिसर्च क्या है )

Search engine results को ध्यान में रखते हुए, किसी भी Article के विषय के बारें में जांच-पड़ताल की जाती है, उसे Keyword Research कहते हैं। इस प्रक्रिया के द्वारा आप popular search terms खोजते हैं और उन्हें अपनी content में शामिल करते हैं ताकि आपकी content, search engine results page (SERP) में top पर दिखाई दे।

दूसरे शब्दों में, हम लोगों द्वारा google या अन्य search engine में search किये जा रहे सवालों या Queries को Keyword और उन सवालों के विषय में भी जरूरी खोजबीन की प्रक्रिया को Keyword Research कहते हैं।

जैसे- इस आर्टिकल में Keyword Research Kaise Karen एक कीवर्ड है।

Keywords के प्रकार

Keywords तीन तरह के होते हैं :-

  • Head keywords
  • Short Tail Keywords
  • Long Tail keywords

1. Head keywords

जो Keyword सिर्फ एक Word के होते हैं, वह Head Keywords कहलाते हैं। जैसे कि “Money” और कुछ और इन Keywords पर Competition बहुत अधिक होता है। मेरी सलाह है कि आप इन keywords पर काम न करें।    

2. Short Tail Keywords

जो Keywords दो शब्दों के होते हैं वह Short Tail Keywords कहलाते हैं जैसे कि “Earn Money” आदि। इन Keywords पर भी competition ज्यादा होता है लेकिन Head Keywords से कम।  

3. Long Tail keywords

जैसे कि “Work From Home” या “How To Get Work From Home” एक Long Tail keyword है, क्योंकि इसमें तीन या तीन से अधिक Word हैं। आमतौर पर Long Tail keywords पर competition काफी कम होता है और इन पर रैंक करना आसान होता है। मेरी सलाह रहेगी कि आप  शुरुआत में Long Tail keywords को ही target करें।

Keyword Research Kaise Karen ( कीवर्ड रिसर्च कैसे करें )

Keyword Research करते समय हमें बहुत से Keywords मिलते हैं जिस पर कि आप Post लिख सकते हैं।लेकिन आपके लिए सबसे सही Keyword का चुनाव करना कुछ चीजों पर निर्भर करता है। जैसे कि Search Volume, Keyword Difficulty, CPC इत्यादि। Keyword research के बारे में जानने के लिए सबसे पहले आपको इन चीजों के बारे में जानना होगा।

Search Volume क्या होता है ?

कोई Keyword महीने में कितनी बार Google पर सर्च किया गया है। इसी गिनती को Search Volume कहा जाता है। यानी Search Volume एक मीट्रिक है जो दर्शाती है कि कितने लोग किसी विशेष Keyword को खोज रहे हैं।

अगर कोई Keyword महीने में 1000 बार सर्च किया जाता है तो उसकी Search Volume 1000 होगी। अगर आप अधिक सर्च वॉल्यूम वाले Keyword पर Post लिखते हैं तो आपके blog पर traffic भी अधिक आएगा। अपनी Content बनाते समय, Search Volume को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कीवर्ड की लोकप्रियता को दर्शाता है।

Keyword Difficulty क्या है ?

Keyword Research में Keyword Difficulty [competition] एक बहुत Critical Metric है। Keyword Difficulty जितनी ज्यादा होगी उस Keyword पर Competition भी ज्यादा होगा और उस Keyword पर Rank करना उतना मुश्किल होता है। Keyword Difficulty को 0-100 Rating में Measure करते है।

अगर किसी keyword की Difficulty 30 है तो इसका मतलब है कि उस keyword पर competition कम है और उस पर अपनी blog post को rank कराना easy है। इसके बाद यह नंबर जितना बढ़ेगा competition उतना ही बढ़ता जायेगा।

Keyword Difficulty जितना High होगा, Google पर पहले Result Page पर Rank करना उतना ही मुश्किल होगा। Low Competition Keywords को टारगेट करे। इनपर Rank करना ज्यादा आसान होता है। हमेशा Long Tail Keywords पर Focus करे।

CPC क्या है ?

Keyword Research में CPC या Cost per Click की इतनी ज्यादा महत्व इसलिए है क्यूंकि इसकी value ये निर्धारित करती है की किसी paid search campaigns की financial success कितनी है, साथ ही इसे analyze कर ये identify किया जा सकता है की Adsense पब्लिशर को कितनी charge pay करने वाली है। सभी Keyword के लिए अलग अलग CPC होते हैं।

मतलब अगर आप अपने Blog पर Adsense की ads का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अगर उस Keyword की post से ad पर click आता है तो आपको per Click कितने पैसे मिलेंगे।

अपने Blog के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें

अपने blog पर traffic पाने के लिए आपको मुख्य 2 बातों पर ध्यान देना होगा, पहला है high quality article और दूसरा है keyword research. यदि आप इन दो बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं, तो अपने post को rank करने के लिए आपको SEO में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है।

तो आइये जानते हैं Keyword Research Kaise Karen :- वैसे तो कीवर्ड रिसर्च के लिए बहुत सारे tools या website है, लेकिन यहाँ पर मैं Ubersuggest पर Keyword रिसर्च करना बताऊँगा।

अगर आपको वह keyword सही लगता है तो आप उसे Ubersuggest पर सर्च करके उसकी जानकारी देख सकते हैं। और उस पर content लिख सकते हैं। लेकिन आपको कोई keyword find करना है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपने niche के सभी topics की list बनानी है। जैसे कि आपका ब्लॉग Business ideas पर है तो आपके blog के topics यह होंगे होंगे। जैसे कि Small Business ideas, Best Business ideas,
Low-Investment Business Ideas और अन्य दुसरे।

Step 2. Search Topic In Ubersuggest

आपको सबसे पहले एक head keyword (topic) को चुनना होगा और फिर आपको इसे Ubersuggest पर सर्च करना होगा।

अगर आपका टॉपिक Business ideas है तो आपको सबसे पहले Ubersuggest पर जाईये।  आपको सबसे पहले keyword को enter करना है और इसके बाद targeted country चुननी है।

इसके बाद आपको सर्च पर click कर देना है।आपको पहले बताई गयी तीन चीजें मिलेंगी Search Volume, SEO Difficulty और CPC. Paid Difficulty पर आपको ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

Ubersuggest par keyword Research Kaise Karen
keyword Research Kaise Karen

किसी भी tool का सारा डाटा सही होता है लेकिन CPC का डाटा उतना सही नहीं होता है।अगर आप बायीं तरफ से Keyword Idea पर click करते हैं तो आपको आपके keyword से मिलते जुलते अन्य कीवर्ड भी मिल जायेंगे।आप इसमें अपना सबसे अच्छा Keyword ढूंढने की कोशिश करें। अगर आप किसी Keyword click करते हैं तो आपको दायीं तरफ यह दिख जायेगा कि कौन कौन सी site इस keyword पर rank कर रही हैं।

जैसे कि आप देख सकते हैं कि इस keyword पर सबसे पहले कौन rank कर रहा है और उसे उस keyword से कितना traffic आ रहा है।

Step 3. Best Keywords चुनें

अब आपके पास एक बहुत बड़ी list आ चुकी है keywords की। इसमें बहुत से keywords हैं लेकिन आपको इनमें एक foucs keyword चुनना है और कुछ ऐसे keyword चुनना है जो कि आप एक post में target कर सको।

Keyword Research करने का सही तरीका
Blog के लिए कीवर्ड रिसर्च

आपको मैंने बताया है कि keyword चुनने के पीछे दो चीजें होती हैं पहला search volume और दूसरा seo difficulty. आपको इसके आधार पर ही focus keyword चुनना है।आपको एक ही post में कई सारे keywords target करने चाहिए। जैसे कि अगर आपका keyword है “Small Business ideas” तो आप इसे “Small Business ideas with Low-Investment” एक साथ दो keywords को target कर सकते हैं।

आप इन keywords को title, subheading या paragraphs आदि टारगेट कर सकते हैं। आपको ज्यादा keyword को अपनी post में नहीं भरना है। Google खुद अपने हिसाब से आपको post को multiple keywords पर रैंक करेगा। आपको एक ही पोस्ट में अलग-अलग मतलब वाले keywords इस्तेमाल नहीं करने हैं इससे Google का crawler confuse हो सकता है।

Must Read: Blog Promotion क्या है और Blog Promote कैसे करे ?

आपको अपने focus keyword को title, permalink, meta description में जरूर इस्तेमाल करना है।आप मिलते जुलते keywords को article में, heading tags में, internal link के anchor text में, image के file name और alt text में इस्तेमाल करें। इससे आपकी एक ही post कई keywords पर rank करेगी और आपको एक ही post से अधिक traffic आएगा।

Video : Blog के लिए Keyword Research ऐसे करें।

Keyword Research Tutorial in Hindi

Top 5 Keyword Research tools in 2022

मार्केट में बहुत सारे Keyword Research tool उपलब्ध है जो आपको अच्छे कीवर्ड खोजने में मदद कर सकते है। यहाँ नीचे Top 5 Keyword Research tools लिस्ट दी है,

  1. Google keyword planner : सबसे अच्छा और free keyword research tool है जो Google द्वारा डेवलप्ड की गयी है। इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार के कीवर्ड रिसर्च सकते है चाहे वह long tail keyword हो या कुछ भी। इस Google keyword planner टूल का उपयोग करके, आप keyword competition, monthly searches, CPC और बहुत सारी चीजो का पता लगा सकते है।
  2. Ubersuggest : Neilpatel द्वारा डेवलप्ड यह बहुत अच्छा और popular keyword research tool है। इस टूल की मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए आसानी से अच्छी कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं और इसे उपयोग करना भी आसान है। इसके अलावा आप इसका गूगल क्रोम एक्सटेंशन का भी उपयोग कर सकते है जो गूगल में किसी भी सर्च के लिए कीवर्ड आईडिया और और उनकी Keyword diffuculty भी दिखाता है।
  3. SEMrush : यह मेरी सबसे पसंदीदा टूल में से एक है जो आपको keyword research करने के साथ साथ अपने competitor पर भी नजर रखने में मदद करता है। हालंकि इसका फ्री वर्शन बहुत ही लिमिटेड के साथ आता है। इसका प्रीमियम version $99 .95 per month से शुरू होता है।
  4. Ahrefs : Ahrefs एक premium Keyword research tool है जो आपके website के लिए अच्छे कीवर्ड खोजने में मदद करता है और competitor पर नजर रखता है।
  5. Answer The Public : यह एक बहुत ही अच्छा tool है जो कि आपको Keywords के अच्छे अच्छे suggestion देख सकते हैं। आपको इस tool पर जाकर सिर्फ अपने niche को लिखना है और यह tool आपकी सैंकड़ों keywords के बारे में बता देगा।

Must Read : Blog organic traffic tips in hindi | ब्लॉग पर ट्रफिक कैसे लाएं

Conclusion

तो दोस्तों, उम्मीद करते हैं, Keyword Research Kaise Karen यह article आपको अच्छी लगी होगी। कीवर्ड रिसर्च से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मैंने आपको यहाँ बताया है। फिर भी किसी प्रकार का सुझाव या प्रश्न है तो Comment बॉक्स में जरूर बताएं। मुझे आपलोगों का कमेन्ट पढ़़ने में बहुत अच्छा लगता है।

Blog Promotion क्या है | Blog Promote कैसे करे ?

Blog Promote कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Blog Promotion क्या है और Blog Promote कैसे करे ? इसके बारें में सीखेंगे, साथ ही यह भी जानेंगे की अपने ब्लॉग पर फ्री में ट्रैफिक कैसे लाएं। Paid Promotion के लिए क्या-क्या तरीके हैं ?

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए लोग ब्लॉगिंग शुरू कर देते हैं, लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण ज्यादातर ब्लॉगर सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं। Blog पर कितना भी अच्छा आर्टिकल क्यों न हो लेकिन अगर ट्रैफिक ना आए तो सब मेहनत बेकार हो सकता है। इसके लिए ब्लॉगिंग के फील्ड में Blog Promotion की पूरी जानकारी होनी चाहिए। चाहे वह Free Promotion हो या Paid Promotion. कोई भी ब्लॉगर अपना Blog Promote करके बढ़िया ट्रैफिक पा सकता है। इसके लिए आपको अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ता है, तब जाकर आपको इसमें सफलता हाथ आएगी। तो आइये जानते हैं, Blog Promotion क्या है और Blog Promote कैसे करे ?

Blog Promotion क्या है ?

Blog Promotion एक तरीका है जिसके द्वारा targeted audience तक अपने आर्टिकल को पहुंचाना काफ़ी आसान हो जाता है। जिसमें से पहला है की अपने article को unique और well-written ढंग से लिखना जो की आपके targeted audience के लिए उपयोगी हो। उसके बाद आपको उन्हें सही audience में promote करना है, जिससे की वो आपके बड़े fans बन जाएँ और जब भी आप अपने blog पर कोई नया पोस्ट पब्लिश करें तो पढ़ें।

इसलिए किसी भी Blog को सफल बनाने के लिए Blog Promotion काफ़ी ज़रूरी है। क्यूंकि अच्छे promotion से ही लोगों को आपके बारे में पता चलता है।

Blog Promote कैसे करे ?

अगर आपको यह नहीं पता है कि Blog Promote कैसे करे ? तो सबसे पहले आपको यह जानना ज़रूरी है कि कितने तरीकों से ब्लॉग को Promote किया जाता है। यहाँ एक ध्यान देने वाली बात है की केवल Promotion करना ही सबकुछ नहीं है बल्कि आपको सही target audience में अपने Blog को promotion करना है वरना पहले जैसे ही आपके हाथ कुछ भी नहीं आएगी।

तो चलिए जानते हैं कि Promotion के लिए कुछ ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बातें :

Longer Contents आर्टिकल publish करें : आप अपने blog post को छोटा ना लिखें बल्कि बड़ा से बड़ा यानी कम से कम पन्द्रह सौ वर्ड या दो हजार या आप चाहे तो तीन हजार वर्ड तक के एक पोस्ट लिख सकते हैं।बड़ा पोस्ट लिखने के चक्कर में अनाप-शनाप ना लिखें बल्कि उस विषय को पूरी तरह से एक्सप्लेन करें ताकि यूजर को उसके लिए और कोई पोस्ट ना ढूंढना पड़े।

रिसर्च से ये बात सामने आई है की गूगल और दुसरे सर्च इंजन longer contents वाले articles को ज्यादा preference देते हैं, क्यूंकि उन्हें लगता है की उनमें ज्यादा और complete information रहेगी। एक Survey से पता चला है की Google लगभग 10,000 artilces में से उन articles को rank किया जिनके 2,000 words से ज्यादा words article में मौजूद थे।

ज्यादा Articles Publish करना : सबसे महत्वपूर्ण बात जिसे लोग अक्सर ignore कर देते हैं, वो है की अपने Blog पर लगातार Post करना। इससे आपके viewers का आपके ऊपर trust बढ़ता है जिससे वो आपके Blog को लगातार आते रहते हैं.इसलिए महीने का आपको कम से कम 20 + articles publish करना चाहिए।

Push notification का इस्तेमाल: जब कोई user new blog/वेबसाइट पर आता है, तो वो दुबारा आएंगे या नही! यह भरोसा नही होता है। इसलिए यदि आपका ब्लॉग wordpress पर है, तो आप इस plugin को इस्तेमाल करके permanent user बना सकते है।

जब भी कोई new reader आपके ब्लॉग पर visite करेगा और वहां push notification को Allow करेगा, तो आप जब भी कोई new post डालोगे, तो उसका notification उस व्यक्ति तक पहुँच जाएगा। जिससे आपके ब्लॉग पर target traffic आएगी।

Social Share बटन लगाए : ब्लॉग पोस्ट तभी वायरल होती है, जब लोग इसे ज्यादा से ज्यादा share करते है। इसलिए हमें अपने ब्लॉग पर share button का इस्तेमाल जरूर से करनी चाहिए। आप अपने ब्लॉग पर ऐसे theme को इस्तेमाल करे, जहाँ post के नीचे social share button जरूर हो।

इससे यह फायदा होगा कि, किसी यूजर को आपका post पसंद आएगी, तो वह अपने दोस्तों के साथ आसानी से share कर सकता है।

इतना सब कुछ के बाद ही अपने ब्लॉग को Promote करें, तो blog Promotion से ट्रैफिक आने की संभावना है।

अब हम आपको ब्लॉग Website Promote करने के तरीके बताने जा रहें हैं, इन सभी तरीकों का अगर आप अच्छे से इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित ही आपकी Website में बहुत अच्छा Traffic आएगा, और आपकी Website की लोकप्रियता भी बढ़ेगी.

1. Guest Post करके blog Promotion

अपने ब्लॉग को organic तरीके से promote करने का सबसे अच्छा तरीका guest post होता है। इसके लिए आपको गूगल पर कुछ ऐसे ब्लॉग को find करने है, जो आपके niche से मिलता हो।

उसके बाद आप उन सभी blog के लिए guest post लिखकर अपना blog link डाले,और उनके ब्लॉग पर publish करवा लें। जिससे होगा कि आपके ब्लॉग पर उनके ब्लॉग द्वारा कुछ traffic आने लगेगी और आपके blog के लिए do-follow backlink भी मिल जाएगी।

जिससे आपकी blog/website की authority बढ़ेगी, और आपका ब्लॉग रैंक करने लगेगी। इसलिए सभी नए ब्लॉगर को अपने ब्लॉग को promote करने के लिए guest post जरूर करनी चाहिए।

2. Social Media पर Blog Promote कैसे करे

Social Media ब्लॉग पर Instant ट्रैफिक लाने के लिए सबसे बढ़िया जरिया है, जब आप नया ब्लॉग बनाते हैं तो अपने ब्लॉग के नाम से अलग – अलग सोशल मीडिया में पेज बनाएं, और जब भी आप अपने ब्लॉग में कोई नया आर्टिकल पब्लिश करेंगे तो उसे सोशल मीडिया में भी शेयर करें। इससे आपके नए ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा और लोगों की नज़रों में आपका ब्लॉग आने लगेगा।Blog Promotion के लिए आप निम्न कुछ Popular Social Media प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं, पर इस बात का ध्यान देना है कि आपको पोस्ट नियमित रूप से शेयर करना है।

Facebook पर ब्लॉग के नाम से एक पेज बनायें

Pinterest में ब्लॉग के नाम से एक बिज़नस पेज बनायें

Linkdin में अपने ब्लॉग एक अकाउंट बनायें

Twitter में अकाउंट बनायें

Reddit पर अकाउंट बनायें

अगर आपका ब्लॉग इंग्लिश में है और आप बाहर की Country से ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो Reddit का इस्तेमाल आपको जरुर करना चाहिए।

3.YouTube के द्वारा ब्लॉग प्रमोट करें

YouTube के बारे में तो आप सभी जानते होंगे, YouTube पर विभिन्न प्रकार की विडियो देखना किसे पसंद नहीं है। अगर आपके पास समय है तो आप अपने ब्लॉग का एक YouTube Channel जरुर बनायें और नियमित रूप से विडियो पब्लिश करें.Video के डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग का लिंक डालें, और Viewer को अपनी वेबसाइट पर भेजें। इस प्रकार से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढेगा और आपका YouTube Channel भी Grow होगा।

4. Quora (Q&A Site) के द्वारा

गूगल की नजर में ब्लॉग की authority बढ़ाने के लिए traffic आना बेहद जरूरी होता है। इसलिए अपने ब्लॉग पर सुरुवती में थोड़ी-बहोत ट्रैफिक लाने में quora जैसे Q&A Site बहोत ज्यादा हेल्प करती है।

Quora जैसे साइट से आपको traffic ही नही बल्कि authority भी मिलती है, जो oragnic blog promotion में काफी ज्यादा मदद करती है। इसलिए आप इस तरीके को “Blog Promote कैसे करे” में उपयोग कर सकते है।

5.Question hub का इस्तेमाल करे

यदि आप अपने blog पर regular पोस्ट कर रहे है,और आपके वेबसाइट पर visitors नही आ रहे, तो इसका सबसे बड़ा कारण है, की आप google की मांग को पूरी नही कर रहे है।इसके लिए आपको question hub का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि यहां वो सभी question मिलेंगे, जिसका answer गूगल पर available नही है।अगर आप यहां अपने niche अनुसार question find करके blogpost लिखते है, तो आपके ब्लॉग पर organic traffic आएंगे।

6. Wikipedia पर ब्लॉग प्रमोशन करें

Wikipedia इन्टरनेट की सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक है, जिसमें हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग विजिट करते हैं। आप Wikipedia में Gmail ID के द्वारा अपना अकाउंट बनाएं और अपने ब्लॉग से सम्बंधित Wikipedia के आर्टिकल में कुछ अतिरिक्त जानकारी जोड़ें, और एक Anchor Text में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक डाल दें। इस प्रकार से Wikipedia जैसी High Authority वेबसाइट से आपको एक बैकलिंक भी मिल जाएगा, और कुछ यूजर आपकी वेबसाइट पर भी आयेंगे।

7. दूसरे के ब्लॉग में कमेंट करें

आपने जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखा है, उस टॉपिक में जो वेबसाइट रैंक कर रही है उनके आर्टिकल पर अच्छा कमेंट करें, और Comment में अपने ब्लॉग का लिंक भी add करें।जब ब्लॉग ओनर आपके कमेंट को Approve कर देंगे तो आपको एक No follow बैकलिंक भी मिल जायेगी और थोडा बहुत ट्रैफिक आपकी वेबसाइट में भी आ जाएगा। ब्लॉग में कमेंट करते समय यह ध्यान में रखें कि बहुत अधिक Comment Backlink ना बनायें, आप हफ्ते में केवल एक – दो कमेंट में ही अपना लिंक दें।

8. Search Engine Optimization ( SEO )

अच्छे से करकेकिसी भी Blog या Website में सबसे अधिक Traffic Search Engine से ही आता है, Search Engine से Traffic पाने के लिए SEO की अच्छी समझ होनी चाहिए।आपको अपने हर एक Post का On Page SEO अच्छे से करना होता है, उसके बाद Off Page SEO करना होता है और Website की Speed भी अच्छी रखनी होती है तभी आपको Search Engine से Organic Traffic मिलेगा।जब Search Engine से आपको अच्छा Traffic मिलने लगेगा तो आपके Blog की लोकप्रियता बहुत अधिक होगी।

9.Medium पर Blog Promote कैसे करें 

Medium पर भी आप अपने Blog को Promote कर सकते हैं। Medium पर Blog को Promote करने से आपको अच्छा खासा Traffic मिलेगा।

Medium पर Blog को Promote करने के लिए आपको Medium पर अपनी एक Profile बनानी पड़ेगी, फिर नियमित रूप से अपने Article को आप Medium पर Publish करते रहिये और बीच में अपनी Website का Link दे सकते हैं।

Medium एक बहुत ही बड़ी Site है जिसमे मिलियन में Traffic होता है अगर आप अच्छा Content यहाँ पर Share करते हैं तो आपकी Website में Traffic अच्छा होगा।

10.E-mail Marketing से Blog को Promote करें 

आप E-Mail Marketing के द्वारा भी अपने Blog को Promote कर सकते हैं. बहुत सारे बड़े – बड़े Blogger अपने Blog को Promote करने के लिए E-Mail Marketing का प्रयोग करते हैं।

E-Mail Marketing के द्वारा आप एक साथ कई लोगों को Mail भेज सकते हो और अपनी Website का Promotion कर सकते हो।

E-Mail Marketing करने के लिए आपको पहले ऐसे लोगों के E-Mail Collect करने होंगे जो आपकी Niche में Interest रखते हों।

Digital Marketing की इस दुनिया में ईमेल मार्केटिंग बहुत ही जरूरी हो गयी है।

Conclusion : Blog Promotion

तो दोस्तो उम्मीद करता हु, आपको “ blog promote कैसे करें ” पोस्ट पसंद आई होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है,तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें। अगर हमारे पर गेस्ट पोस्ट करना चाहते हैं तो Email करें।

Blog organic traffic tips in hindi | ब्लॉग पर ट्रफिक कैसे लाएं

Blog organic traffic tips in hindi: अपने ब्लॉग पर फ्री ट्रफिक कैसे लाएं ?

दोस्तों, जैसा की आप जानते हैं आज के समय में इंटरनेट पर काफ़ी ज्यादा कम्पटीशन है, चाहे वो blogging का फील्ड हो या youtube का। सभी लोग चाहते है की कहीं से 1000 आर्गेनिक ट्रैफिक डेली उनके ब्लॉग पर आएं। लेकिन वो इस बात को नहीं जानते कि अपने ब्लॉग पर फ्री ट्रफिक कैसे लाएं … Read more