Skip to content

Top 10 YouTube Shorts Video Ideas in 2024

YouTube Shorts Video Ideas in 2024

YouTube Shorts Video Ideas in 2024 : दोस्तों अगर आप Online Paisa kamana चाहते हैं, तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है, YouTube पर आने के लिए, अभी कुछ महीने पहले YouTube Shorts के लिए Shorts Fund देने की घोषणा YouTube द्वारा की गई है। बहुत सारे नए लोगों को इस Shorts Fund का लाभ उठाने का मौका भी मिला है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए उपयोगी YouTube Shorts Video Ideas चुन कर लाए हैं। जोकि मात्र 2 – 3 महीने में आपका चैनल सफलता के सीढियों को छू लेगा।

10 YouTube Shorts Video Ideas in 2024

इसमें आपको बिल्कुल नया किस्म का Videos ideas देखने को मिलेगा। जिसकी पसंद लाखों में होगी। आप में से जो इस बारे में निश्चित नहीं हैं कि कहां से शुरू करें और आप किस प्रकार के वीडियो बनाएंगे, चिंता न करें, आज इस लेख में मैं आपके साथ दस YouTube Shorts Video Ideas साझा करने जा रहा हूं। आएँ शुरू करें

10 Best Video Editing Apps for YouTube Shorts | बिल्कुल फ्री और आसान

1. Quick Hacks ( ट्रिक्स एंड टिप्स )

अगर आप life hack से जुड़े videos बनाते है तो लोगो को ऐसे video बहुत ज्यादा पसंद आते है जिससे की आपका youtube channel जरूर रैंक करता है और सफल होते है ।

हम सभी समय की गुलामी करते हैं। चाहे हम कुछ भी कर लें, हम समय को नहीं रोक सकते। हम एक व्यस्त दुनिया में हैं, जहां हम सभी चीजों को जितनी जल्दी हो सके करना पसंद करते हैं, यानी कोई दिलचस्प हैक्स साझा कर सकते हैं, जो कि किसी काम को शॉर्ट तरीके से करने की ट्रिक्स हो। किसी भी विषय से संबंधित हो सकते हैं, जिसमें आप रुचि रखते हैं या यह ट्रेंडिंग टॉपिक हो सकता है। जो दुनिया भर में चल रहा है और वही दिखाता है, ट्रिक्स जो दर्शक अपना सकते हैं जिससे उनका समय बचेगा।

ध्यान रहे- केवल कैमरे से बोलने के बजाय ट्यूटोरियल तरीके से बढ़िया हो सकता है।

2. Health and Fitness : YouTube Shorts Video Ideas in 2024

आप डाइट के टिप्स भी दे सकते हैं कि आपको किस समय या क्या खाना चाहिए। याद आपका वजन इतना है, अपनी ऊंची इतनी है, तो आपको दैत का ध्यान रखना चाहिए। आपको करना कुश भी नहीं वह बस स्वास्थ्य और फिटनेस में जिच के नंगे मुझे आपको ज्ञान वह आप यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो का उपयोग करते हैं बना कर बता सकते हैं।

अगर आपको योगा की जानकारी है तो आप यह Youtube Shorts Video के माध्यम से लोगों को बता सकते हैं। किस प्रकार से आसन किया जाता है और किस आसन से क्या लाभ होगा।

3. Amazing Facts ( रोचक तथ्य ) : YouTube Shorts Video Ideas in 2024

ये दुनिया बहुत सारी अजीबोगरीब चीजों और रोचक तथ्यों से भरी हुई है और इंसान में भी हमेशा नई चीजों को जानने की जिज्ञासा रहती है, इसलिए जब भी वह कुछ नया देखता है तो उसके बारे में जानकारी लेना शुरू कर देता है लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो रोज हमारी आंखों के सामने होती हैं फिर भी उनसे जुड़ी बातों पर हम ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे ही कुछ हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य होते हैं, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हुए हैं। शायद ही आपने कभी इनपर ध्यान दिया हो। तो इस तरह के YouTube Shorts Video Ideas को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।

4. Story Time : YouTube Shorts Video Ideas in 2024

अभी तक अपने channel ऐसे देखें होंगे जहाँ पर आपको अन्य कहानियों बारे में serious जानकारी मिलती रही होगी लेकिन आप चाहे तो ऐसे topic को थोड़ा शॉर्ट्स में कहानी के महत्वपूर्ण लाइन बना कर user engagement improve कर सकते है और इसका example आप देख सकते है बहुत सारे YouTube channel पर बना है और आज वहाँ पर 1.5 million subscribers हैं। बस कोई भी कहानियों के मुख्य रोचक जानकारी दी जाती है। चाहे वो इतिहास की बात क्यों न हो।

5. Pure Entertainment : YouTube Shorts Video Ideas in 2024

जब मैं शुद्ध मनोरंजन कहता हूं, तो मेरा मतलब है कि केवल मनोरंजन के उद्देश्य से वीडियो बनाना, आज के समय मे सबसे ज्यादा लोग entertanment की चीजें देखना ज्यादा पसंद करते है ।YouTube शॉर्ट्स पर Shorts Comedy वीडियों बहुत ज्यादा चलेगी।

अगर आप को एक्टिंग करने का आदि है तो आप अपनी dialogue youtube short video में बना कर अपलोड कर सकते है।

या फिर आप comedy कर सकते हैं । तो आप एक बढ़िया इनकम का स्त्रोत बना सेकते है ।

जिससे कि आप भी बेहतरीन फिल्मो के कुछ मजेदार या फनी वीडियो बना सकते है जिससे आप का चैनल और वीडियो बहुत जलेगी रैंक कर सकता है ।

6. Micro Reviews : YouTube Shorts Video Ideas in 2024

आपने बहुत से लंबे समय तक YouTube Reviews वाले वीडियो देखे हैं जो किसी भी प्रकार के उत्पाद, खाद्य पदार्थ और अन्य चीजें हो सकते हैं। सूक्ष्म Reviews उस चीज़ की संक्षिप्त समीक्षा होगी जिसका आप उपयोग कर रहे हैं या आपने कुछ नया खरीदा है। उदाहरण के लिए, यदि आप 15 सेकंड में कोई मोबाइल या अन्य चीज़ों के बारे में महत्वपूर्ण अंतर या सबसे अच्छी बात बता सकते हैं।

7. Experiments : YouTube Shorts Video Ideas in 2024

यह बहुत अच्छा होगा यदि उदाहरण के लिए आपके पास एक बेकिंग चैनल था और आप उन चीजों का प्रयोग करना चाहते थे जो आप उदाहरण के लिए करते हैं, क्या होता है जब मैं इस केक रेसिपी में एक कप बेकिंग सोडा मिलाता हूं और आप यहां प्रयोग दिखाते हैं परिणाम है।

बिना फेश दिखाए Youtube से पैसा कैसे कमाए

यह बहुत अच्छा होगा यदि आप इस तरह के विचारों को अपने विषय में खींचने में सक्षम थे और इसे देखें और अपने आप से सवाल पूछें कि क्या होगा यदि मैं ऐसा करता हूं, या यदि मैं यह कोशिश करता हूं, और कुल मिलाकर यह दिलचस्प होगा ।

8. Comparing

यदि आपने कुछ नया खरीदा है या यदि आप अपने पसंदीदा फ़ुटबॉल खिलाड़ियों की तुलना अपने दोस्तों के पसंदीदा फ़ुटबॉल खिलाड़ी से करना चाहते हैं तो आप बस कुछ टेक्स्ट एनिमेशन जोड़कर ऐसा कर सकते हैं, यदि आप अपने परिवार, दोस्तों के साथ गेम खेल रहे हैं तो आप कर सकते हैं तुलना करें कि गेमिंग में कौन सा बेहतर है और लघु मनोरंजन प्रकार के वीडियो बनाएं।

आप वीडियो बनाने के तरीके के आधार पर इस तुलना को कई अलग-अलग विषयों में लागू कर सकते हैं। आशा है कि आप इस लेख में YouTube Shorts Video Ideas में अब तक सब कुछ समझ गए होंगे।

9. Village life videos

अगर आप गाँव में रहते हैं तो अपने village life के अनुभव को यूट्यूब पर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। Village life videos यूट्यूब पर बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और लोग इस टॉपिक पर वीडियो बनाकर मिलियन में व्यूज पाते हैं। ऐसे videos जिसे लोग देखकर एन्जॉय करते हैं और कुछ जानकारी हासिल करते हैं।

10. Challenge videos

Challenge videos बहुत ही ज्यादा मजेदार होती है और अगर आप इस टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल जरूर चलेगा।आप कई तरह के challenge videos बना सकते हैं जैसे food challenge, fashion challenge, horror challenge, cooking challenge इत्यादि। YouTube अब पहले की तरह नहीं रहा जहाँ पर लोग किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाकर लाखों व्यूज ले लेते थे. आज के समय में यूट्यूब पर सिर्फ meaningful videos ही चलती है।

Instagram रील से पैसा कैसे कमाए | how to earn money from instagram Reels

Video: YouTube Shorts Video Ideas in hindi

20 Shorts Video Ideas in hindi

Conclusion

उम्मीद करते हैं “ Top 10 YouTube Shorts Video Ideas in 2024 ” आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। अगर आपको Youtube shorts Channel बनाने के लिए unique ideas ( YouTube Shorts New Channel Ideas ) देखना है, तो हमारे ब्लॉग से जुड़े।

यदि आपके पास कोई अन्य विशिष्ट प्रकार का वीडियो बना रहा है या यदि आपके पास कोई अन्य YouTube Shorts वीडियो सुझाव दे रहा है, तो कृपया नीचे Comment box में हमारे साथ साझा करना न भूलें।

FAQ.

Q. YouTube शॉर्ट्स का मोनेटाइज कब होता है?

Ans: YouTube Shorts Fund एक प्रोग्राम है जो YouTube शॉर्ट्स क्रिएटर्स को उनके शॉर्ट्स पर मिले व्यूज के आधार पर पैसे देता है। इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, आपके चैनल पर कम से कम 10,000 सब्सक्राइबर होने चाहिए और आपने कम से कम 100 शॉर्ट्स अपलोड किए होने चाहिए।

Q. YouTube शॉर्ट्स को किस लिए बनाया गया है?

Ans: YouTube शॉर्ट्स को 15 से 30 सेकंड तक के छोटे वीडियो बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये वीडियो मोबाइल डिवाइस पर देखने के लिए आदर्श हैं, जो YouTube का सबसे लोकप्रिय उपयोग करने वाला डिवाइस है। शॉर्ट्स का उपयोग करके, YouTubers नए दर्शकों तक पहुंच सकते हैं जो लंबे वीडियो देखने के लिए समय नहीं निकालते हैं।

Q. यूट्यूब शॉर्ट्स बनाकर पैसे कैसे कमाए?

Ans: यूट्यूब शॉर्ट्स बनाकर पैसे कमाने के लिए दो तरीके हैं, YouTube Shorts Fund और YouTube Channel Memberships इन दो तरीकों से आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल से कमाई कर सकते हैं।

Q. यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल कैसे करें ?

Ans: यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल करने के लिए, ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं,आकर्षक टाइटल और थंबनेल का इस्तेमाल करें,वीडियो को अच्छी तरह से एडिट करें और अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें।

3 Comment on this post

  1. आज आपकी इस आर्टिकल को पढ़कर मुझे बहुत कुछ जानने को मिला और मैं उम्मीद करता हूं कि आप ऐसे ही जानकारी हमें देते रहेंगे।

  2. Mera naam aFreen hai m Ek content writer hon agr aap bhi apni website k liye contents likhwana chahte hai toh mujhe mail kr skate hai.

  3. आपने बहुत अच्छी पोस्ट लिखी है मुझे यह पसंद आयी।

Your Comment

Discover more from वेब ज्ञान हिन्दी

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading