New Business Ideas In Hindi 2023 | Trending Business Ideas in Hindi | भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | 2023 में कौन सा बिजनेस शुरू करें
पिछले कुछ वर्षो में बिज़नेस को लेकर लोगो की सोच बदली है। जो लोग बिज़नेस के बारे में सोचते थे कि यह सभी के लिए नहीं है, वो भी अब नौकरी और बिज़नेस में इसी को बेहतर मानते हैं। अगर आप भी किसी बिज़नेस आइडियाज के बारे सोचते हैं या करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में कुछ New Business Ideas के बारे मैं आपको सलाह देना चाहता हूँ।
आमतौर पर जो भी नए बिज़नेस को स्टार्ट करने की सोचते है, उनके मन में एक ही सवाल होता है कि कौन सा बिजनेस शुरू करें, अभी के समय में ट्रेंडिंग बिज़नेस कौन सा है। इसलिए मैं भी सोचा, क्यों न एक आर्टिकल पोस्ट करूँ, जिसमें सभी Trending Business Ideas 2023 के बारें बताया जाए।
Trending Business Ideas 2023 in Hindi
1. Insurance Advisor Business :

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो बीमा कंपनी में नौकरी करते हैं, वहीं कई लोग प्राइवेट बीमा सलाहकार होते हैं, तो आप भी प्राइवेट बीमा सलाहकार बन सकते हैं। जो लोगों को इंश्योरेंस से संबंधित सलाह देते हैं और बदले में कमीशन के तौर पर कुछ पैसे चार्ज करते हैं और इसी प्रकार उनकी कमाई होती है। इंश्योरेंस सेक्टर में लगातार तरक्की होने के कारण और इसमें अच्छी कमाई होने के कारण व्यक्ति चाहे तो बीमा सलाहकार का बिजनेस स्टार्ट कर सकता है।
इसके लिए आपको सबसे पहले IRDA Exam पास करना होगा। फिर आप किसी कंपनी का बीमा सलाहकार बनकर एक ऑफिस खोल सकते हैं और इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। प्रत्येक पॉलिसी के आधार पर आपको कंपनी द्वारा भी कमीशन दी जाती है।
2. Digital Marketing Agency Business :

आज के दौड़ में हर एक बिज़नेस मैन डिजिटल मार्केटिंग शब्द से वाकिफ है। इसका मुख्य कारण भी यही है कि, उद्यमी अपने उत्पादों और सेवा के बिक्री हेतु इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं, किसी भी बिज़नेस के सफलता उनकी मार्केटिंग रणनीति पर निर्भर करती है, कई बार तो ऐसा भी होता है, प्रोडक्ट में कुछ कमी होने के वावजूद अच्छी मार्केटिंग के दम पर प्रोडक्ट को उन बुलंदियों तक पहुंचा देती है, जिसकी कल्पना कभी बिज़नेस मैन किया भी न हो।
ऐसे में उनलोग लोगों के लिए भी बेहतरीन अवसर है, जो कम पूंजी के साथ अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं। इस बिज़नेस ( Digital Marketing Agency Business ) को शुरू करने में 1 लाख रुपया तक लग सकता है और महीने की 30 हजार से 50 हजार तक की कमाई होती है। इस Trending Business Ideas 2023 की शुरुआत घर से भी किया जा सकता है, बस एक लैपटॉप, एंड्राइड मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
3. Life/ Career Coach :
लाइफ कोच या करियर कोच काफी नया बिज़नेस है, लेकिन अभी के दौड़ में तेजी से भागती जीवनशैली और कारोबारी दुनिया में तेजी से इसकी मांग बढ़ती जा रही है। हर व्यक्ति में खास तरह की क्षमताएं होती हैं, कोच इन्हीं क्षमताओं का बेहतर उपयोग करना सिखाता है ! ( Trending Business Ideas 2023 in Hindi ).

Life/ Career Coach पेशेवर रूप से प्रशिक्षित व्यक्ति होते हैं, जो उन लोगों के लिए मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं जो इस बात को लेकर उलझन में हैं कि आगे करियर में क्या या उनके लिए क्या सही है। लोगों को उनकी ताकत और कमजोरियों की पहचान करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं और प्रासंगिक कार्यों और रास्तों का सुझाव देकर उनके व्यक्तिगत/व्यावसायिक लक्ष्यों, व्यक्तित्व और समग्र विकास और विकास को प्राप्त करने में उनकी मदद करते हैं।
भारत में लाइफ कोच का औसत अनुमानित वेतन Pay Scale.com के अनुसार 12-50 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है, हालांकि, यह आपके अनुभव पर निर्भर करता है। इंटरनेशनल कोच फेडरेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह केवल उनके प्रशिक्षण और अनुभव के स्तर पर निर्भर कर सकता है। फोर्ब्स के मुताबिक, आखिरकार जो कोच अधिकारियों के साथ काम करते हैं, वे प्रति घंटे $500 ( 38 हजार रुपये ) तक कमा सकते हैं।
4. Clothing Boutique :
यह बिज़नेस खास महिलाओं के लिए है, हालाँकि पुरुष भी महिला स्टाफ को रखकर ऑनलाइन बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आपके पास फैशन से संबंधित सारी जानकारी है तो बुटीक का व्यापार करके आप अपने स्मार्ट कैरियर की शुरुआत कर सकती हैं। यदि आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा।
अब तो यह बिजनेस ऑनलाइन भी शुरू हो गया है। बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक इसकी डिमांड आजकल बढ़ती जा रही है और बुटीक का बिजनेस हर वह महिला कर सकती है जिसे डिजाइन, रंग, कट्स और फैशन को लेकर रुचि हो।
5. Travel Agency :

मोदी सरकार ने अपने देश में इसका एक हब बनाने का प्लान बनाया है. आपको बता दें कि जीडीपी के योगदान के अनुसार कुल 184 देशों में से भारत का स्थान टूर एवं ट्रेवल इंडस्ट्री में 12 वें स्थान पर है. इसलिए ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस में नये उद्यमियों के लिए बेहतरीन स्कोप है.
हमारे देश में पर्यटन के लिए इतनी सारी जगहें हैं, कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था काफी कुछ पर्यटन पर ही निर्भर कर रही हैं. यहां न सिर्फ भारत के ही लोग एक स्थान से दुसरे स्थान में घूमने के लिए जाते हैं, बल्कि विदेशों के लाखों लोग भी यहाँ घूमने के लिए आते हैं.
ऐसे में आप समझ ही गए होंगे कि ट्रेवल एजेंसी का बिज़नेस कितनी कमाई करता होगा, और इससे उसे कितना मुनाफा मिलता होगा. इस बिज़नेस को आप अपने ही क्षेत्र में शुरू करके लोगों को टूरिज्म की सेवा उपलब्ध करा सकते हैं.
2023 में कौन सा बिजनेस शुरू करें
- इन्शुरन्स एजेंसी (Insurance Agency)
- इलेक्ट्रिक बाइक स्टोर बिज़नेस (Electric bike store)
- CNG पंप बिज़नेस (CNG Pump)
- ऐप डेवलपमेंट (App Development)
- मेडिकल डिलीवरी सर्विस बिज़नेस (Medical delivery service)
- डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस (Digital marketing)
- मेडिकल स्टोर बिज़नेस (Medical store)
- वेब डिजाइनिंग / ब्लॉग (Web designing / Blogging)
- कंटेंट राइटिंग बिज़नेस (Content writing)
- ग्राफ़िक डिज़ाइन सर्विसेस (Graphic Design Services)
Top 50+ New Business Ideas In Hindi 2023
- चाय की बिज़नेस (Tea stall)
- ऑर्गेनिक ग्रोसरी स्टोर बिज़नेस (Organic grocery store)
- लॉन्ड्री बिज़नेस (Laundry business)
- प्लास्टिक मॉल बिज़नेस (Plastic mall)
- फोटोग्राफी बिज़नेस (Photography business)
- चाइल्ड वियर (Child wear)
- लेडीज वियर बिज़नेस (Ladies wear)
- टॉयज बिज़नेस (Toys business)
- डेरी बिज़नेस (Dairy business)
- आइसक्रीम पार्लर बिज़नेस (Ice-cream parlour)
- आर्गेनिक फार्मिंग बिज़नेस (Organic farming business)
- आर्गेनिक फ्रूट्स / सब्जी बिज़नेस (Organic fruits and organic Vegetable business)
- फुलोंका बिज़नेस (Flowers business)
- साबुन / डिटर्जेंट पाउडर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस (Soap and detergent powder manufacturing)
- हार्डवेयर बिज़नेस (Hardware business)
- पैथोलॉजी लेबोरेटरी बिज़नेस (Pathology laboratory)
- पेपर प्लेट / कप मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस (paper plate and Cup manufacturing business)
- नर्सरी बिज़नेस (Nursery business)
- मेंस हेयर सैलून बिज़नेस (Mens hair salon)
- लेडीज हेयर सैलून बिज़नेस (Ladies hair salon)
- इलेक्ट्रिक शोरूम (Electric showroom)
- व्होलसेल मोबाइल मटेरियल बिज़नेस (Wholesale mobile material business )
- नुट्रिशन प्रोडक्ट सेलिंग बिज़नेस (Nutrition product selling business)
- मछली पालन उद्योग (Fish farming business)
- पिज़्ज़ा फ्रैंचाइज़ी (Pizza franchize)
- फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट बिज़नेस (Fast food restaurant)
- फिटनेस सेंटर बिज़नेस (Gym / Fitness center)
- यूपीएस / इन्वर्टर एंड सोलर प्लांट बिज़नेस (UPS/Inverter and solar plant business)
- होटल बिज़नेस (Hotel business)
- सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स बिज़नेस (Surgical instrument business)
- मसाला उद्योग (Masala udhyog)
- रियल एस्टेट एजेंट (Real estate agent)
- स्क्रैप बिज़नेस (Scrap business)
- AC रिपेयरिंग बिज़नेस (AC repairing)
- एलुमिनियम सेक्शन बिज़नेस (Aluminium section business)
- मुर्गी पालन उद्योग (Chicken farming business)
- बेकरी / केक शॉप (Bakery and Cake shop)
- रोलिंग शटर सर्विस (Rolling shutter service)
- हॉस्पिटल इक्विपमेंट बिज़नेस (Hospital equipment business)
- PG एंड हॉस्टल (PG and Hostel)
- आटा चक्की बिज़नेस (Flour mill)
- टूर and ट्रेवल्स बुकिंग (Tour and Travels booking)
- गिफ्ट शॉप (Gift shop)
- पशुपालन बिज़नेस
- कूरियर सर्विस बिज़नेस (Courier service business)
- मिनरल वाटर सप्लायर / मिनरल वाटर प्लांट (Mineral water supplier / Mineral water plant)
- बैग मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस (bag manufacturing business)
- बैग रिपेयरिंग शॉप बिज़नेस (Bag repairing shop)
- फैब्रिक शॉप (Fabric shop)
- ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग शॉप बिज़नेस (Online form filling shop)
- ज़ेरॉक्स and स्टेशनरी शॉप बिज़नेस (Xerox and stationery shop)
- यूट्यूब चैनल (Own YouTube channel)
- कार वॉशिंग बिज़नेस (Car washing)
Conclusion : New Business Ideas 2023
अक्सर हम सोचते रहते हैं की 2023 में कौन सा बिजनेस शुरू करें ? कितना इन्वेस्ट करना पड़ेगा? इस पोस्ट में मैंने सिर्फ बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताये। अगर आप जानना चाहते हैं कि कोई भी बिज़नेस कैसे शुरू करें, तो उसके बारे में कई पोस्ट पहले से यहाँ उपलब्ध है। उपर्युक्त आर्टिकल में मैंने वैसे सभी बिज़नेस के बारे बताया है, वो किसी भी स्थान यानि शहर या गांव कहीं से शुरू कर सकते हैं। पूंजी किसी में कम और ज्यादा लग सकती है।

अगर किसी भी बिज़नेस प्लान के बारे में आप विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करे। अगर आप बिज़नेस से सम्बंधित किसी भी समस्या से परेशान हैं, तो ये आपके काम की चीज़ है, अवश्य देखें : Top 100 Business Problem Solving Courses | Dr. Vivek Bindra
Great article! The insights shared here are invaluable and provide a fresh perspective on the topic. Thank you for sharing!