Skip to content

वर्डप्रेस में Jetpack plugin सेटअप कैसे करें

वर्डप्रेस में Jetpack plugin सेटअप कैसे करें

आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है।आपके लिए बेहद जरुरी है, ये जानना कि Use Jetpack For WordPress in 2024 | वर्डप्रेस में Jetpack plugin सेटअप कैसे करें ? आप अपने ब्लॉग में कोई ऐसा प्लगइन इंस्टॉल करना चाहते हैं, जो आपके ब्लॉग वेबसाइट की परफॉरमेंस इम्प्रूव करे। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप एक ही प्लगइन से बहुत कुछ मैनेज कर पाएंगे।

किसी भी WordPress वेबसाइट को बढ़िया तरीके से मैनेज करने के लिए Jetpack प्लगइन को यूज़ करना, वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी है। इसमें खास बात यह है की यहाँ आपको एक साथ बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं। अलग से कोई प्लगइन इनस्टॉल नहीं करना होता है। तो आगे जानते हैं, Jetpack plugin के बारे में कि ये हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कितना जरुरी है।

Jetpack Plugin को कैसे install करें

JetPack एक बहुत ही featureful और powerful plugin है ! इस प्लगइन को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Install करने के लिए आपका ब्लॉग WordPress पर होना जरुरी है। Jetpack फ्री वर्डप्रेस होस्टेड साइट पर पहले से इंस्टॉल रहती है। अगर आपका खुद का अपना होस्टिंग है या self hosted wordpress blog चलाते हैं, तो इस awesome plugin को ऐसे install करें।

How to setup Jetpack plugin in WordPress

Step 1 : अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के डैशबोर्ड (Admin Panel) में लॉगिन करें।

Step 2 : Plugin सेक्शन में Add new पर क्लिक करें।

Step 3 : सर्च बार में Jetpack सर्च करें। फिर Install पर क्लिक करके इनस्टॉल कर लें।

jetpack plugin installation full guide in hindi

Step 4 : Install हो जाने के बाद, इनस्टॉल के जगह पर आपको Activate दिखाई देगा, वहां क्लिक करें।

Step 5 : जब आप अपने वेबसाइट में Jetpack इंस्टॉल कर लेते हैं और एक्टिवेट कर लेते हैं, तब आपको कुछ इस तरह का दिखाई देगा, setup पर क्लिक करें। अगर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है, जेटपैक प्लगइन के सेटिंग पर क्लिक करें।

Jetpack tutorial in hindi
jetpack tutorial hindi

वर्डप्रेस में Jetpack plugin सेटअप कैसे करें

वर्डप्रेस में Jetpack plugin सेटअप करने के लिए आप इन स्टेप को ध्यान से पढ़ें। इसको अच्छे ढंग से सेट करके आप अपने साइट की परफॉमेन्स इम्प्रूव कर सकते, साथ बहुत सारे जैसे : Writing, Sharing, Discussion, Traffic, Security फीचर का एक ही जगह से बिना किसी दूसरे प्लगइन के इस्तेमाल से फायदा उठा सकते हैं। इसमें मैं आपको वही सेटिंग बताऊंगा जो जरूरी है।

Jetpack plugin सेटअप कैसे करें | How to setup Jetpack plugin in WordPress

  • Security : जब आप एडमिन पैनल के जेटपैक पर क्लिक करके सेटिंग में जायेंगे तब आपको security ऑप्शन देखने को मिलेगा। सबसे पहले security पर क्लिक करें।

>> आप Downtime Monitoring को Enable कर दे,
>> Brute Force Attack Protection को Enable कर दे।

Performance : परफॉरमेंस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Performance & Speed ऑप्शन आएगा,

>> पहले Enable Site Accelerator को Enable कर दे,

>> Speed Up Image Load Times को Enable कर दे,

>> Speed Up Statics File Load Times को Enable कर दे,

Writing : Writing में बहुत सारे फीचर हैं, इस फीचर में कुछ ही महत्वपूर्ण है। जिसे आप इनेबल करें।

>> Check Your Spelling, Style and Grammar को क्लिक कर के Enable करें।

>> Speed Up Image and Photos को क्लिक कर के Enable करें।

Sharing : यहाँ आपका पोस्ट के शेयर से सम्बंधित ऑप्शन की सेटिंग करना है। जिससे आपके पोस्ट में शेयर बटन दिखेगा और आपके सोशल मीडिया साइट पर आपके द्वारा किया गया पोस्ट अपने आप शेयर हो जायेगा।

>> Automatically Share Your Post To Social Networks को क्लिक कर के Active करें। जिससे आप जो भी पोस्ट करेंगे , अपने आप आपके सोशल मीडिया साइट पर शेयर हो जायेगा !

>> Connect Your Social Media Account पर क्लिक करके अपने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य को कनेक्ट करें।

>> Add Sharing Button On Your Post पर क्लिक करके Active करें।

>> Configure Your Sharing Buttons आप अपने पसंद के Sharing Button लगा सकते हैं। जोकि आपके पोस्ट में Show होगा।

Discussion : इसमें भी बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, लेकिन यहाँ आप कुछ नहीं करें। जो पहले से Enable है, उसे रहने दे।

Traffic : Site Status को Enable रहने दे। इससे आप अपने साइट का ट्रैफिक स्टेटस देख सकते हैं। Related Post तभी On करे जब आपके Theme में रिलेटेड पोस्ट का ऑप्शन नहीं हो।

Read More : blogging Dashboard ki Puri Jankari Hindi me-ब्लॉगगिंग डैशबोर्ड की पूरी जानकारी हिंदी में

Jetpack के महत्वपूर्ण फीचर्स | Jetpack Important Features

  • Protect: आप अपने blog या website को इस feature को use करके hacking attacks से बचा सकते हैं.
  • Single Sign On: अपनी यूजर authentication को secure करें.
  • Backup और security scans
  • Sharing: इसको use करके आपके blog readers आपके content को easily share कर सकते हैं.
  • Related Posts: अपने blog posts के नीचे उससे related blog posts दर्शायें!
  • Contact Form: अपने blog में contact form add करके use और user-friendly बनायें.
  • Custom CSS: इसे use करके आप custom css add कर सकते हैं और अपने blog कि theme को और सुन्दर बना सकते हैं!
  • Custom Content type: अपने blog के content को विभिन प्रकार से organize कीजिये!
  • Enhanced Distribution: यह feature automatically आपके blog के content को popularize करने में और आपके page views बढाने में help करता है.

Jetpack Plugin किसके लिए जरूरी है

जैसे : Writing, Sharing, Discussion, Traffic, Security फीचर का एक ही जगह से बिना किसी दूसरे प्लगइन के इस्तेमाल से फायदा उठा सकते हैं। Jetpack Plugin सभी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए जरुरी है। वैसे इच्छानुसार ! आप नहीं भी रख सकते हैं।

वर्डप्रेस ब्लॉगिंग के फील्ड में जेटपैक प्लगइन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस एक प्लगइन के मदद से आप अपने साइट की परफॉरमेंस इम्प्रूव कर सकते हैं। सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं। और भी बहुत ऐसे फीचर हैं जिसकी चर्चा आगे इस पोस्ट में करेंगे। एक ही प्लगइन में इतने सारे फीचर आपको शायद ही किसी दूसरे वर्डप्रेस प्लगइन में देखने को मिलेंगे।

4 Comment on this post

Join the conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *