मेहमान बनकर कहीं जाएं तो ऐसा नहीं करें

दोस्त या रिस्तेदार के यहाँ जाने के पूर्व सुचना दें

मेज़बान के शहर में पहुंचते ही साधन की स्वयं व्यवस्था करके पहुंचें

खुद को शहर में नया बताकर अनावश्यक रूप से मेज़बान को हर जगह साथ चलने का आग्रह न करें

खाने-पीने को लेकर नखरे न करें, न ही बच्चों को करने दें।

खाना बनाने, बर्तन धोने या टेबल लगाने में मदद करने की पेशकश करें।

व्यक्तिगत व पारिवारिक बातों में दख़ल या सलाह मशविरा न दें।

मेज़बान के घर दोस्तों या रिश्तेदारों को न बुलाए जरुरी हो तो खुद मिलने चले जाये

विदाई के वक्त मेजबानों से अनुमति लेकर और उनकी जानकारी में नौकरों तो टिप जरूर दें

बच्चे या वृद्ध के साथ कमरा साझा करना पड़े तो समस्या पैदा न करें।

जब आप बाथरूम से बाहर आये तो यह कोशिश करें पहले से साफ़ हो।

जिस कमरे में आप रह रहे हों उसे साफ़ रखिये और जाने के पहले बिस्तर को ठीक करें

पूरा पढ़े

Arrow