एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बेहतरीन टिप्स

आज के समय में लोग बिना पैसा लगाए ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। ऐसे में एफिलिएट मार्केटिंग बहुत अच्छी ऑनलाइन घर बैठे कमाने का व्यवसाय है,

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है?

अगर कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग और सेल्स बढ़ाना चाहती है। तब वह कंपनी प्रोडक्ट को प्रमोट करती है, जिसके लिए उन्हें एक एफिलिएट प्रोग्राम चलाना पड़ता है।

आप अपनी website, Blog, YouTube channel या फिर facebook, instagram, twitter अकाउंट की मदद से ऑनलाइन ही उनके प्रोडक्ट एवं सर्विस को बेचने कर पैसे कमा सकते हैं।

आप किसी कंपनी या व्यक्ति के साथ जुड़ जाएं और उसके प्रोडक्ट को या उसकी सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट करें।

5 Indian Best एफिलिएट नेटवर्क

Thick Brush Stroke
Arrow Right

Best Affiliate Marketing Network

1. Amazon Affiliate Program 2. Flipkart Affiliate Program 3. Shopclues Affiliate Program 4. Godaddy Affiliate Program 5. eBay Affiliate Program

अलग-अलग products के हिसाब से अलग-अलग commission होती है। यह products कुछ भी हो सकते हैं, खाने-पीने से लेकर सॉफ्टवेयर तक कुछ भी।

1. सबसे पहले एक बेहतर एफिलिएट प्रोग्राम चुने। 2. इसके बाद एक अच्छा और हाई कमिशन देने वाला प्रोडक्ट चुने। 3. समय समय पर चल रहे ऑफर वाले प्रोडक्ट का लिंक अपनी वेबसाइट पर शेयर करें। 4. जब आपके लिंक से कोई व्यक्ति खरीददारी करेगा, तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।

Step By Step Process

AFFILIATE MARKETING से पैसा कमाने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।  नीचे learn more पर क्लिक करें।