webgyanhindi.com
सबसे पहले वैसे काम का लिस्ट बनाये, जिसमे आप निपुण हो। उसके बाद फ्रीलांस वेबसाइट पर प्रोफाइल बनायें। अपना पोर्टफोलियो बनायें और अपनी विशेषता बताएं। स्किल के हिसाब से,जिसमे आप निपुण हो उस काम की जानकारी दें। काम के लिए समय और अपनी कीमत निर्धारित करें। समय पर काम को पूरा करके दें। अपने काम की Quality पर ध्यान दें। ग्राहकों से अपना व्यवहार बढ़िया रखें।