नए लोग Trading से पैसा कैसे कमाए

Trading और कुछ नहीं बल्कि एक रणनीति आधारित कला है. कुछ लोग इसे जुए का खेल मान सकते हैं, लेकिन अन्य के लिए यह आय का एक बड़ा स्रोत है.

शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए एक Trading खाता जरुरी है। 

आप जितनी अधिक पूंजी निवेश करेंगे, उतना ही पैसा कमाना आसान होगा. आमतौर पर इस के लिए  1000 रु  की पूंजी से शुरू कर सकते हैं।

उसके बाद शेयर में इन्वेस्ट करें  

India में बहुत सारे discount-broker कंपनी है जैसे Zerodha, Upstox, Angelone etc.

 मेरा सुझाव है कि आप Groww पर Free में खाता खोलें

– Zero maintenance charge – Simple design और user interface – Chart और tool के साथ trading platform – परेशानी मुक्त और कागज रहित account

Account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

– Bank Account – PAN Card – Aadhaar Card (Linked mobile number) – Or Voter ID/ Driving Licence – Demat account खोलने के लिए आयु 18 साल से अधिक होनी आवश्यक है

लम्बे समय तक ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए Trading के बारे में सीखें

अपना वो पैसा trading खाते में न डालें जिसकी आपको कुछ दिनों या महीनों में आवश्यकता हो सकती है

लालची मत बनो, एक बड़ा पैसा खोने से कम पैसा कमाना बेहतर है.

उम्मीद है कि आप को इस लेख के जरिए Trading से पैसे कैसे कमाए की जानकारी प्राप्त हुई होगी. यदि इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो learn more पर क्लिक करें