क्या आप जानते हैं – Whatsapp से Payment कैसे करें ? इस पोस्ट में, मैं आपको whatsapp के इस नए उपयोगी फीचर के बारे में बताने वाला हूँ, तो पोस्ट को अंत तक पढ़ें और Comment box में बताएं यह फीचर कितना उपयोगी है।
जैसा की आपको पता होगा की, ऑनलाइन पेमेंट्स भारत में कितना प्रचलन में है, हर कोई अब ऑनलाइन UPI के माध्यम से ऑनलाइन पैसे भेजने और लेने का काम कर रहा है। ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है, और साथ ही बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। जैसा की अभी तक हम ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए PhonePe, PayTm, और Google Pay का इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन अब आप Whatsapp से भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। जी हाँ आइये आपको आगे इसके बारे में पूरी जानकारी दें।
Whatsapp से Payment कैसे करें
UPI (unified payment interface) : ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का एक नया तरीका है, जो भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) एवं भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा शुरू किया गया है, जनता की सुविधा हेतु। यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको Mobile के माध्यम से, दो बैंक एकाउंट्स के बीच पैसे स्थानांतरित करने में मदद करता है, वो भी बहुत ही आसानी से।
UPI Payment का उपयोग करके किए गए ट्रांजैक्शन काफी सिक्योर होता है। साथ ही ही सरकार द्वारा कैशलैस इकोनामी इकोनामी की स्थापना करने के लिए UPI का उपयोग करने वाले नागरिकों को कैशबैक ऑफर भी प्रदान किया जाता है। समय-समय पर विभिन्न प्रकार के ट्रांजैक्शन में आपको कुछ न कुछ कैशबैक मिल जाता है।”
बैंक अकाउंट को व्हाट्सएप से कैसे लिंक करें (whatsapp Payment in hindi)
सबसे पहले यूजर को एक एक्टिव बैंक अकाउंट जोड़न होगा। ध्यान दें कि बैंक अकाउंट से जुड़ा नंबर आपके WhatsApp अकाउंट नंबर से मेल खाना चाहिए। नीचे दिए गए स्टेप्स से आप बैंक अकाउंट को व्हाट्सएप से लिंक कर सकते हैं।
Step-1 व्हाट्सएप एप्लिकेशन खोलें

Step-2 स्क्रीन के राइट साइड कोने में स्थित तीन डॉट पर click करें ।

Step-3 पेमेंट चुनें और खोलें

Step-4 नया अकाउंट जोड़ें( Add Payment method) पर टैप करें।
Step-5 WhatsApp पेमेंट नियम और शर्तें एक्सेप्ट करें।

Step-6 स्क्रीन पर दिखाई देने वाले बैंकों की सूची में से एक बैंक का चयन करें।

Step-8 Mobile number पर एसएमएस के जरिए Verify पर टैप करें और allow पर क्लिक करें।
Step-9 डेबिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट वेरीफाई करें
Step- 10 इसके बाद ‘क्लिक ऑन डन’ पर टैप करें।
WhatsApp Payments फीचर का यूज कैसे करें
रिसीव मनी (receive money)
एक बार व्हाट्सएप पेमेंट्स डिवाइस पर सेट हो जाने के बाद, पेमेंट्स मिलना मैसेज रिसीव करने जितना आसान है। अगर कोई व्हाट्सएप के जरिए कोई पैसे भेजता है, तो यह लेनदेन के विवरण के साथ एक टेक्स्ट मैसेज की तरह दिखाई देता है।
पैसे भेजना (send money)
- ओपन व्हाट्सएप रिसीवर के साथ चैट खोलें
- स्क्रीन के नीचे अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें
- उपलब्ध विकल्पों की लिस्ट में से Payment पर क्लिक करें
- एक बार व्हाट्सएप पेमेंट्स फीचर सेट हो जाने के बाद, यूजर को भेजी जाने वाला अमाउंट दर्ज करें
- फिर नेक्स्ट क्लिक करें
- व्हाट्सएप रिसीवर और उस बैंक अकाउंट को वेरीफाई करेगा जिससे पैसा भेजा जाना है
- पेमेंट सेंड पर क्लिक करें
- लेन-देन पूरा करने के लिए दिखाई देने वाली स्क्रीन पर UPI पिन एंटर करें
जरूर पढ़ें :
Conclusion: Whatsapp Payments Method 2023
दोस्तो, इस पोस्ट में Whatsapp से Payment कैसे करें इसके बारें में मैंने आपको बताया है। जिसको पढ़ने के बाद बैंक अकाउंट को व्हाट्सएप से लिंक करने और WhatsApp Payments फीचर का यूज करना। जैसे – whatsapp द्वारा किसी को पैसे भेजना, किसी से whatsapp के माध्यम से payment Receive करना; आदि की जानकारी मिली होगी। इस संबंध में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट करें और पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ें।
अगर आप इन्टरनेट से सम्बंधित इसी तरह के नये नये जानकारियों से अपडेट रहना चाहते हैं, तो हमें social Media platform पर follow करें।
जरूर पढ़ें :
- WhatsApp marketing in hindi : क्या है और कैसे करें WhatsApp मार्केटिंग
- business from home ideas in hindi 2023 | इन नए 10 तरीकों से 2023 में रोज घर बैठे फ्री में पैसे कमाए
- Driving licence online apply Kaise kare?ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन पूरी जानकारी।
- Passive income sources in hindi 2022 | बिना कुछ किए आमदनी का जरिया
- 2023 me Amazon se paise kaise kamaye
- गूगल से पैसे कैसे कमाए | Google se paise kaise kamaye