Skip to content

घर से काम करने वाली नौकरियां | Home Based Jobs 2024

घर से काम करने वाली नौकरियां

लॉकडाउन अवधि में हमने देखा था, घर से काम करने वाली नौकरियां के माध्यम से एक सफल कैरियर स्थापित करने के अवसर के रूप में देखा जा सकता है। यहां कुछ काम हैं जिन्हें आप घर पर से कर सकते हैं।

यदि बेरोजगार हैं व अपना कोई व्यवसाय चलाते हैं या अन्य कोई काम करते हैं व सोचते हैं कि आप ऑनलाइन या इंटरनेट पर काम नही कर सकते तो आप बिल्कुल गलत हैं।

ऑनलाइन काम करना या इंटरनेट पर विभिन्न चीजों का इस्तेमाल केवल पढ़े लिखे डिग्री वाले लोग ही नही अपितु सब कर सकते हैं। आपको बस केवल अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए इसे कुशल तरीके से करना हैं।

इसलिये आज हम आपको ऑनलाइन काम करने के कुछ ऐसे साधन बताएँगे (Home Based Jobs 2024) जिन्हें आप बिल्कुल आसानी से बस कुछ बातें ध्यान में रखकर व थोड़ा सा सीखकर उसको शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बस इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ना हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ मुख्य कामो के बारे में विस्तार से।

घर से काम करने वाली नौकरियां

Home based Jobs या घर से काम करने वाली नौकरियां करने के बहुत सारे लाभ हैं। आप अपने कंफर्ट जोन में रहते हुए अपनी योग्यता अनुसार कोई भी काम कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी काम करें, उसे बढ़िया से करें ताकि लोगों का trust आप पर बढ़े।

आज हम आपको बताएंगे ऐसे अनेकों घरलू नौकरी और घर से करने वाले काम जिनके द्वारा आप अपने घर से ही पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा हम आपको बताएंगे उन कंपनियों के बारे में जहां से आप घरेलू नौकरियां खोज सकते हैं।

1. Online Reselling Jobs – Home Based Jobs 2024

आजकल इस काम में महिलाएं बहुत आगे हैं व साथ ही ऑनलाइन कई Apps भी उपलब्ध (Ghar Baithe Job In Hindi) हैं, जहाँ कोई भी ऑनलाइन काम कर सकता है। जैसे कि OLX, इसके अलावा भी कई अन्य Apps है जिनका इस्तेमाल हर कोई कर सकता हैं।

इसमें आप बड़ी शॉपिंग वेबसाइट से कोई भी सामान उठाकर उनको इन Apps पर कुछ मूल्य बढ़ाकर डाले। जैसे ही अन्य लोग आपके द्वारा डाले गए उत्पाद को खरीदेंगे तो उसका कमीशन आपको मिलेगा।

2. WhatsApp से कमाई – Home Based Jobs 2023

आप अपने मोबाइल में WhatsApp  का इस्तेमाल तो करते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल पैसे कमाने में भी कर सकते हैं।

इसमें आप अपनी वेबसाइट या एप्प का लिंक या किसी उत्पाद का लिंक शेयर करके कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते है।

इन लिंक्स को आप WhatsApp के ग्रुप्स या अपने जानने वालो को भेज सकते है व उन्हें वह उत्पाद खरीदने या कोई लेख पढ़ने को प्रोत्साहित कर सकते है जिसके पैसे आपको मिलेंगे।

Home Based Jobs 2022
work from home 2023
  • Paytm, phonepe, Zomato, Uber, Ola, Google Pay, Meesho इसके जैसे कई सारी ऐसे app है जिनकी download referral link सेंड करके आप पैसे कामा सकते है। बस आपको अपने दोस्तों या जिस व्यक्ति को आप referral लिंक सेंड कर रहे है उससे कहे की वो आपकी लिंक पर क्लिक करके app को डाउनलोड करे ले.जैसे ही आपका दोस्त आपकी दी हुई लिंक से app को डाउनलोड कर लेगा आपको उस app में पैसे मिल जायेंगे।
  • अगर आपके पास एक whatsapp ग्रुप है और उसमे 257 मेम्बेर्स है तो आप affiliate marketing कर के पैसे कामा सकते है। आप Amazon के affiliate प्रोग्राम से जुड़ सकते है आज के समय में लोग सबसे ज्यादा amazon से सामान खरीदना पसंद करते है और इसी कारण से अगर आप amazon की affiliate link को ग्रुप में सेंड करेंगे तो लोग आपकी लिंक से ज्यादा सामान खरीदेंगे। जितने ज्यादा लोग आपकी लिंक से सामान खरीदेंगे उतना ज्यादा मुनाफा आपको होगा।
  • whatsapp पर आप meesho जैसे कई reseller वेबसाइट के product को सेल करके पैसे कमा सकते है। इस तरह के product को सेल करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बस एक whatsapp ग्रुप बनाना है और उस whatsapp ग्रुप में आप कोई भी product शेयर कर सकते है। आपको meesho app अच्छा commission देती है।

3. Online Survey Jobs – घर से काम करने वाली नौकरियां

ऑनलाइन पैसे कमाने के सरल उपाय में से एक है सर्वे जॉब्स। बहुराष्ट्रीय/मल्टीनेशनल कंपनियां और विभिन्न व्यवसाय ऑनलाइन सर्वे करके मार्केट का परीक्षण करते हैं और मौजूदा या नए प्रोडक्ट के बारे में लोगों से ऑनलाइन रिव्यु और प्रतिक्रिया लेते हैं जिन्हें वे लॉन्च करना चाहते हैं।

पढ़ें : Online survey करके पैसा कैसे कमाए 2022

4. Facebook से कमाई

आज के समय में Facebook अधिकांश लोग use करते हैं, जिस कारण यहां से पैसा बनाना आसान है। यहाँ अगर आप कोई भी पोस्ट शेयर करते हैं, तो ज्यादातर लोग तक आपके पोस्ट के पहुंचने की संभावना होती है। कमाई भी अच्छी होगी।

अगर आप नहीं जानते कि Facebook से पैसा कैसे कमाए, तो इस लिंक पर क्लिक करें और पूरा पढ़ें।

5. ऑनलाइन Photos & Videos बेचें

आपके द्वारा क्लिक की गई फोटो को ब्लॉग, ब्रांड, छोटे व्यवसायों और उन प्रकाशकों को बेच सकते हैं जो creative images की तलाश करते हैं।

इसके लिए आपको एक अच्छी कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन चाहिए, साथ ही आपको कुछ ऐप इंस्टॉल करने होंगे या आप सीधे वेबसाइट पर भी फोटो को अपलोड कर सकते है।

आप प्रकृति की खूबसूरत लैंडस्केप्स, जंगली जानवरों, पालतू जानवरों के साथ खेलना, कुछ activities करना या किसी प्रोडक्ट की तस्वीरें खींचकर अपलोड कर सकते है।

जब आपकी images वेबसाइट द्वारा approve हो जाती हैं और कोई उन्हें खरीदता है तो आपको तुरंत पेमेंट मिल जाएगा। इसके बारें में विस्तार से जानकारी इस पोस्ट में जानें – घर बैठे ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसा कमाए- Online Photo selling app 2021

Conclusion

दोस्तों, उम्मीद करते हैं इस पोस्ट में घर से काम करने वाली नौकरियां आपको पसंद आया होगा। पोस्ट के बीच बीच में लिंक दिए गए हैं जहां आप इन्हें विस्तार से जान सकते हैं।

इस पोस्ट बस इतना ही, पोस्ट अच्छी लगी हो या कोई सवाल या सलाह-मशविरा हो तो Comment box में हमें बताएं। धन्यवाद।

Join the conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *