वेबसाइट पर वेब स्टोरी बनाने के सही तरीका 2022

अगर आप चाहते हैं, वेब स्टोरी से खूब सारा ट्रैफिक मिले तो बनाने के सही तरीके अपनाने होंगे।

स्टोरी कंटेंट को बताने का अंदाज बेहतरीन रखें। वीडियोस, फोटो, टेक्स्ट और एनीमेशन का ताल-मेल सही होना चाहिए। 

टेक्स्ट  - Text की संख्या कम हो, किसी अन्य कॉन्टेंट से टेक्स्ट बर्न न हो, मौजूद पूरा टेक्स्ट पाठक को दिखे। 

एनीमेशन - ऐसे एनीमेशन का इस्तेमाल न करें जिससे स्टोरी बोरिंग बन जाए। फोटो, टेक्स्ट, वीडियो पर अलग अलग एनीमेशन डालें।

लिंक - सभी स्टोरी को अपने-आप कैननिकल होने वाली बनाएं,  हर 'वेब स्टोरी' का अपना एक link rel="canonical" हो।

 

अगर आप बिल्कुल नए हैं या वेब स्टोरी बनाना शुरू किए हैं तो क्लिक करें - पूरा पढ़े।

गूगल सर्च : यह जाँच करें की Google Search में इंडेक्स के लिए no - index एट्रिब्यूट शामिल तो नहीं है। 

मेटाडेटा :  चेक करे आपकी स्टोरी में Title, Discription, Tags & structure data दिशा -निर्देश को पालन करती है या नहीं।  

पोस्टर : Poster वाले फोटो में टेक्स्ट शामिल न करें, इससे आपका टाइटल छिप जाने की सम्भावना होगी। 

पोस्टर इमेज का साइज़ इमेज कम से कम 640x853 पिक्सल की हो और ऊंचाई-चौड़ाई का अनुपात 3:4 रखा गया हो. 

Logo :  लोगो की ऊंचाई-चौड़ाई का अनुपात सही रखें ! 96x96 पिक्सल का हो और ऊंचाई-चौड़ाई का अनुपात 1:1 रखा गया हो.