Instagram Account Delete कैसे करे

Instagram Account Delete कैसे करे | Temporary और Permanently Delete

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Instagram Account Delete कैसे करे (instagram account delete permanently kaise kare ) स्टेप बय स्टेप पूरा प्रोसेस बताने वाले है।

आज के समय में इंस्टाग्राम को कौन नहीं जानता है, यह बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है। आपको यह भी मालूम होगा कि इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है। Instagram पर Account बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है लेकिन जितना आसान इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना है उतना ही मुश्किल इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करना है।

कई बार ऐसा आपने गौर किया होगा कि किसी भी कारण से जब आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर देते हैं फिर भी वह डिलीट नहीं होता यूजर id और पासवर्ड दर्ज करने पर ओपन हो जाती है।

लेकिन अगर आप भी अपने किसी पर्सनल कारण से इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट (Instagram Account Delete) करना चाहते है और आपको प्रोसेस नहीं पता है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आ चुके है। यहाँ मैं आपको परमानेंटली Instagram Account Delete करने का सही तरीका बताने वाला हूँ। जिससे आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जायेगा।

Instagram Account Permanently Delete कैसे करे या Instagram Id Delete कैसे करे की पूरी जानकारी विस्तार जानने के लिए बस आप पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।

Instagram Account Delete कैसे करे

जब इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के ऑप्शन को आप देखेंगे तो वहां आपको दो ऑप्शन देखने को मिलता है – Temporary और Permanent. यहाँ आपको यह ध्यान देना होगा की अगर आप कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम से दूर रहना है तो Temporary Deactivate कर सकते है और अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करना चाहते है तो परमानेंटली डिलीट करना होगा।

इंस्टाग्राम अकाउंट Temporary और Permanent डिलीट करने के दोनों तरीके को स्टेप बाय स्टेप जानने के पहले हम इन दोनों के बीचे के अंतर को समझ लेते है।

Temporary Deactivate – यदि आप अपने Instagram अकाउंट को Deactivate करते हैं तो आपका अकाउंट स्थायी रूप से नहीं हटाया जाता है। इसका मतलब होता है कि आपके अकाउंट की सारी जानकारी या डेटा सेव होता है, जैसे Posts, Reels, Likes, Comments, Followers, Following आदि। आपका अकाउंट hide हो जायेगा और Temporary Deactivation के दौरान आपका अकाउंट सर्चिंग में नहीं दिखता है, लोग आपको फ़ॉलो नहीं कर सकते हैं। आप जब चाहें, आप अपने अकाउंट में लॉगिन करके उसे Activate कर सकते हैं। जब आप फिर से अपने अकाउंट में लॉग इन करेंगे और उसे Reactivate करेंगे, तो आपका अकाउंट सामान्य रूप से फिर से दिखाई देगा।

Permanently Delete – यदि आप अपने Instagram अकाउंट को Permanent रूप से हटा देते हैं, तो आप अपने अकाउंट को फिर से नहीं प्राप्त कर सकते हैं और न ही उसी यूजरनेम से एक और अकाउंट बना सकते हैं। इसका मतलब होता है कि आपके सभी Posts, Reels, Likes, Comments, Followers, Following, तथा अकाउंट से संबंधित अन्य सभी डेटा हटा दिया जाता है। इसलिए, इसे करने से पहले ध्यान से सोच लेना चाहिए कि क्या आपको अपने अकाउंट को हटाने की जरूरत है या नहीं।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको Instagram Account को Permanently और Temporary Delete करने के बीच का अंतर समझ में आ गया होगा। अब आइए जानते हैं कि Instagram Account को Deactivate कैसे किया जाता है।

जरूर पढ़ें : 2023 में Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है ?

Instagram Account को Temporarily Delete कैसे करे

अगर आप इस प्रोसेस को ( Instagram Mobile App ) करने जायेंगे तो आपको Instagram Account को Deactivate करने के लिए उसमें विकल्प नहीं दिखाई देगा। Instagram को Direct Mobile App के बजाय, आपको इंस्टाग्राम को अपने ब्राउज़र ( Google Chrome या Other Browser ) में लॉगिन करना होगा और वहाँ से आप अपने अकाउंट को Deactivate कर सकते हैं।

( instagram account Temporarily Delete kaise kare )

अगर आप केवल कुछ समय के लिए Instagram Account को Deactivate करना चाहते है तो निम्नलिखित Steps को Follow करें :

Step 1- सबसे पहले अपने मोबाइल/कंप्यूटर के Google Chrome या Other Browser में Instagram की ऑफिसियल वेबसाइट www.instagram.com खोलें।

Step 2 – उसके बाद, जिस instagram account को Temporary Deactivate करना है, उस अकाउंट का Username और Password दर्ज करके Login करें।

Step 3 – फिर, सबसे नीचे Profile के ऑप्शन पर क्लिक करके Edit Profile पर क्लिक करे। ( जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है)

instagram account Delete kaise kare

Step 4 – अब एक नया पेज ओपन होगा जिसे थोड़ा स्क्रॉल डाउन करने पर नीचे आपको Temporarily Deactivate My Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Instagram Account Delete कैसे करे | instagram account Delete kaise kare

Step 5 – अब आपको अलगे पेज पर Account Deactivate करने Reason Select करना है और नीचे अपना Instagram Password दर्ज करके Temporarily Deactivate Account के ऑप्शन पर क्लिक करे। (नीचे चित्र ने दिखाए अनुसार)

Instagram Account Temporary Delete कैसे करे  | Temporary instagram account Delete kaise kare

इस प्रकार, बताये गए 5 Steps में आप अपने Instagram Account को Temporary Deactivate कर सकते हैं और आप जब चाहे पुनः अपना Username और Password दर्ज करके अपने अकाउंट को पुनः सक्रिय कर सकते हैं। जिससे आपके सभी डेटा को वापस मिल जाएगा।

वैसे तो पहले आपको बता चूका हूँ Temporary Deactivate करने से क्या होगा, लेकिन आसान भाषा में जानिए :-

जब आप अपने Instagram Account को Temporary Deactivate करते हैं तो आपका अकाउंट दिखना बंद हो जाता है, लोग आपको नहीं ढूंढ पाएंगे न ही आपका फोटो, वीडियो दिखेगा। आपका प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर Hide हो जाता है, लेकिन आपके प्रोफाइल को इंस्टाग्राम हमेशा के लिए डिलीट नहीं करता है बल्कि आपके सभी डाटा को सुरक्षित रखता है। आप जब चाहे उस अकाउंट में लॉगिन करके public कर सकते हैं, आपका अकाउंट पुनः सर्च में आ जायेगा और सारा डाटा भी दिखना शुरू हो जायेगा।

उम्मीद है की Temporarily Instagram Account को Delete कैसे करे आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, तो चलिए अब Instagram Account Delete Permanently कैसे करे के बारे में जान लेते है।

जरूर पढ़ें : फ्री में instagram पर followers कैसे बढ़ाये | instagram followers free

Instagram Account Permanently Delete कैसे करें

अगर आप अपने Instagram अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं, तो आप इस प्रक्रिया का अनुसरण करके अपने Instagram अकाउंट को स्थायी रूप से हटा सकते हैं। लेकिन ध्यान दें, मोबाइल ऐप से इस प्रक्रिया को पूरा करना थोड़ा कठिन हो सकता है, इसलिए हम आपको Instagram वेबसाइट का उपयोग करने की सलाह देते हैं।

( instagram account delete permanently kaise kare )

नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें और अपने Instagram अकाउंट को स्थायी रूप Delete करें :

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल/कंप्यूटर के किसी भी वेब ब्राउज़र में Instagram.com पर जाएँ और जिस अकाउंट को डिलीट करना है, उस इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करें।

Step 2 – उसके बाद आपको नीचे Profile के ऑप्शन पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Instagram Account Permanently Delete कैसे करे

 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे।

Step 3 –आपको नीचे स्क्रोल डाउन करके Help के ऑप्शन पर क्लिक करना है। (जैसा नीचे चित्र ने दिखाया गया है)

instagram account Delete kaise kare

Step 4 – अगले पृष्ठ पर, नीचे स्क्रॉल करें और “Help Center” का चयन करें।।

Instagram Account Delete कैसे करे | instagram account Delete kaise kare

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे।

Step 5 – आपको यहाँ 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Instagram Account Delete कैसे करे

Step 6 – अब “Managing Your Account” शीर्षक के तहत विकल्प का चयन करें।

Step 7 – अब आपको Delete Your Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे। (चित्र में दिखाए अनुसार)

Instagram Account Permanently Delete कैसे करे

Step 8 – अब आपको अगले पेज पर तीन और अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Delete Your Instagram Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Instagram Account Permanently Delete कैसे करे

Step 9 – अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रोल करने पर Delete Your Account Page लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Instagram Account Delete कैसे करे

Step 10 – अब आप एक नए पेज पर Redirect हो जायेंगे जहा आपको अपने Instagram Account को Delete करना का कारण सिलेक्ट करना है।

Instagram Account Permanently Delete कैसे करे

Step 11 – अब नीचे आपको अपना Instagram Password दर्ज करना है और उसके बाद नीचे Delete के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Instagram Account Delete कैसे करे

यदि आपने Instagram account को permanent delete कर दिया है तो 30 दिनों के भीतर आप अपने account को फिर से reactivate कर सकते हैं। उसके बाद instagram से भी आपका सारा डाटा डिलीट कर दिया जाता है।

यह समझना जरूरी है कि अकाउंट को permanent delete करने के बाद आपके सारे डेटा, फोटो, वीडियो, स्टोरी और मैसेज इत्यादि सभी हमेशा के लिए गुम हो जाते हैं और उन्हें वापस पाना असंभव हो जाता है। इसलिए, अगर आपको अपने account को permanent delete करना ही है तो ध्यान से सोचे और फिर निर्णय लें।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंट डिलीट कर सकते है। अगर आप ऊपर बताये जटिल (Complicated) तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो नीचे हमने इसी तरीको को संक्षिप्त में बताया है)

जरूर पढ़ें : Instagram रील से पैसा कैसे कमाए | how to earn money from instagram Reels

Instagram Account Delete क्यों करें ?

अगर आप अपने लक्ष्य पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग से दिनभर का समय बर्बाद करते हुए परेशान हैं, तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट (Instagram Account Delete) करने पर विचार करनी चाहिए।

इंस्टाग्राम पर बहुत से अकाउंट बनाना एक आम बात है, लेकिन अक्सर हम इन सभी अकाउंट्स को एक साथ नहीं चला पाते हैं। इसलिए इन सभी अकाउंट्स को संभालना एक मुश्किल काम हो जाता है और इससे आपका समय बर्बाद होता है।

आपको यह भी लगता होगा कि इंस्टाग्राम पर दिखने वाली वास्तविक जिंदगी है, लेकिन यह सच नहीं है। यहां पर हम लोग अपनी जिंदगी के सिर्फ एक छोटे से हिस्से को शेयर करते हैं, जो कि हमें निराशा महसूस करा सकता है और हमारी खुशियों को बदल सकता है।

इसके अलावा, यदि आप अपनी गोपनीयता को महत्त्व देते हैं और नहीं चाहते कि आपका डेटा इंस्टाग्राम द्वारा अधिकृत किया जाए, जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपकी गोपनीयता को नहीं रख पाते हैं और आपकी जानकारी का इस्तेमाल अन्य उद्योगों द्वारा किया जा सकता है। इसलिए, अगर आप अपनी गोपनीयता को लेकर चिंतित हैं तो इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट (Instagram Account Delete) करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इसके अलावा, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सारी दुष्प्रभावी तस्वीरें और संदेश भी शेयर किए जाते हैं जो आपके मनोवृत्ति पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। अगर आप इन दुष्प्रभावी तस्वीरों और संदेशों से दूर रहना चाहते हैं, तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट ( Instagram Account Delete) कर सकते हैं।

अंततः, आपको अपने जीवन के लक्ष्य पर फोकस करने की आवश्यकता होती है और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर रहने से आप अपनी ध्यान केंद्रित करने में मदद मिल सकती है।

Conclusion : instagram account Delete kaise kare

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको बताया कि Instagram अकाउंट को कैसे डिलीट करें। हमने एक आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड प्रदान किया है जो आपको इस प्रक्रिया में मदद करेगा।

इस पोस्ट में हमने Instagram अकाउंट को डिलीट करने के कुछ विशेष तरीके और उनके फायदों के बारे में भी बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।

अगर आपका कोई दोस्त भी Instagram अकाउंट को डिलीट करना चाहता है, तो इस पोस्ट को उस तक शेयर जरूर करें। अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट करके हमें बताएं।


Comments

5 responses to “Instagram Account Delete कैसे करे | Temporary और Permanently Delete”

  1. Rupak sharma Avatar
    Rupak sharma

    insta pe photo replace kr skte h to please mujhe btaiye

    1. नहीं instagram पर कोई ऐसा feature नहीं है जिससे फोटो अपलोड कर के पोस्ट के बाद आप उसको repalce कर सके। हाँ यह feature आपको Facebook पर देखने को मिल जाएगा।

  2. Rupak sharma Avatar
    Rupak sharma

    Instagram pe itna reels aur pics post kr chuke h but income kch ho nhi rha to fir q itna mehnat kre…

    1. Dekho iss online field me kab kaun viral ho jayega iski koi guarntee nahi hai. abhi youtube par ek ladki hai jo apne 1k subscriber pure hone par celebrate karte huye ek video post ki. jispar 3 milloin views gya aur lagbhag 1 million subscriber badha single video se. to mehnat kijiye kabhi to aapko bhi spot milga

  3. Nice Article 💁👌

    aapke article ko follow karke sabhi jankari aasani se mil jati hai , aap bahut he acha likhte hai …
    Thanks for good information ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *