Skip to content

Instagram रील से पैसा कैसे कमाए | how to earn money from instagram Reels

Instagram रील से पैसा कैसे कमाए- Top 10 instagram reels famous ideas के बारे में बताने वाला हूँ। जिसको पढ़कर आप भी महीने में 30-40 हजार रुपये कमा सकते हैं। दोस्तों, अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच रहें हैं और आपके पास एक Android मोबाइल है, तब आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी साबित होगा !

आज के समय में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं जो Instagram का नाम नहीं सुना हो या नहीं जानता हो। लेकिन वहीँ अगर इससे पैसे कमाने की बात करें तो ऐसा कम लोग ही मिलेंगे जो इससे पैसे कमा रहे हैं। वो ये नहीं जानते कि यहाँ जो लोग वीडियो, Instagram Reels या अन्य Contents बना रहे हैं , वो इससे मनोरंजन तो कर ही रहें साथ में लाखों रुपये भी कमा रहे हैं। आइए जानें Instagram Reels से पैसा कैसे कमाए

Instagram Reels से पैसे कमाने का Best तरीका

आप भी अपना खाली टाइम बर्बाद नहीं कर के अगर कोई बढ़िया ऑनलाइन पैसा कमाने के रास्ते ढूंढ रहे हैं, तो ये बेहद आसान और बिना किसी खर्चा के काम शुरू करने वाला आइडिया है। बस इसमें जो चीज की आवश्यकता होगी वो है..लगन..थोड़ी सी मेहनत और धैर्यवान होने की। इसके लिए अगर आप राजी हैं तो आपको अपने instagram Account से प्रति माह 30 -40 हजार रुपये कमाई होगी।

किस तरीके से अन्य लोग रील्स से पैसे कमा रहें हैं, कैसे आप Instagram पर followers increase करें और कैसे पैसे कमाए। इसकी पूरी जानकारी शेयर करूँगा.

1. कोई एक Niche डिसाइड करे :

सबसे पहले आप Reels video के लिए Niche डिसाइड करे, आप किस क्षेत्र में माहिर हैं और बाक़ियों की तुलना में आपकी क्या विशेषता है? इस अनुसार आप कोई भी एक Niche डिसाइड कर सकते हैं।

इससे आपको जल्दी पैसे कमाने का मौका मिल जायेगा। आपके पास targeted audience होंगे और बहुत सारे लोग सोचते है, की जब लाखों में Followers होंगे तभी पैसे कमाने का मौका मिलेगा, तो ऐसा नहीं है।

अगर आप के targeted topic यानि अपने Niche पर वीडियो बनाते है तो आपको कुछ Followers होने के बाद monetization  का मौका मिल जायेगा।

Top 10 Instagram reels niches 

  • Educational
  • Traveling
  • Comedy
  • Finance
  • Photography
  • Dance
  • Motivation
  • Fitness and Health
  • Food and Recipes
  • Parenting
  • Fact
  • Business
  • Music
  • Beauty
  • Lifestyle

2. 10-15 reels video के ideas लिखें

Niche decide करने के बाद आपको कम से कम 10-15 reels video के ideas को पहले सोच कर लिख का रख लेना है। आपको पहले से पता हो की आने वाले समय में किस टॉपिक पर वीडियो बनाना है।

अगर आपको नहीं पता की कैसे मिलेंगे Reels ideas, तो आप बस गूगल पर टॉपिक के नाम के साथ रील्स आईडिया लिख कर सर्च करो आपको बहुत सारे रिजल्ट मिल जायेंगे जहाँ पर लेटेस्ट और ट्रेंडिंग आइडियाज के बारे में बताया गया होगा।

जैसे की अगर आप Business niche पर वीडियो बनाना चाहते है तो आप गूगल पर सर्च करे Reels ideas for Business आपको बहुत सारे टॉपिक मिल जायेंगे। जिन्हे आप कही पर भी लिख कर रख लें।

3. रोज एक वीडियो बनाए :

अब आप रोज एक वीडियो बनाना शुरू कीजिए। Instagram पर followers increase में काफ़ी मदद मिलेगी। ऐसा हो सकता है कि शुरू में पहले कुछ वीडियो पर आपको व्यूज नाम मिले लेकिन आपको बस वीडियो बनाते रहना है। फिर आपके वीडियो पर views भी आयेंगे और followers भी increase होगा।

वीडियो क्वालिटी का ध्यान रखना होगा जिससे लोगों को आपका वीडियो पसंद आए और बार बार आपका वीडियो देखना चाहे। वीडियो क्वालिटी अच्छी होगी तभी लोग आपके वीडियों पर इन्टररिएक्ट करेंगे। लाइक और कॉमेंट मिलेंगे।

नोट: अगर आप कंप्यूटर से वीडियो एडिटिंग कर रहे है तो आप PC Reels video uploader का इस्तेमाल करके डायरेक्ट कंप्यूटर से रील्स वीडियो को अपलोड कर सकते है ।

4. Hashtag (#) का उपयोग करें

वीडियो upload करने समय आपको खास तौर पर hashtags का उपयोग करना होगा। जिससे लोग अगर related hashtags सर्च करें तो आपका Reels दिखाई दे। इससे तेजी के साथ वीडियो व्यूज बढ़ते है। अगर लोगों को आपका वीडियो पसंद आएगा तो आपको follow करेंगे।

आप trending hashtag के लिए Google पर आप सर्च करो Hashtag for Instagram reels और वहां से कॉपी कर वीडियो में लगाएं।

Read more: सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए | 5 बेस्ट तरीका

  • #instareels
  • #instagramreels
  • #reelsinstagram
  • #foryou
  • #reelsindia
  • #video
  • #trending
  • #reelsvideo
  • #follow
  • #explore

5. Story में video लगाए

इससे आपके रील्स वीडियो का Reach , Story का Reach बढ़ेगा और आपके अकाउंट का reach बढ़ेगा ।

कोई भी कमेन्ट या सवालों का जवाब भी आप स्टोरी के वीडियो में दे। इससे लोग जानने लगते है की आप जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे है उस फील्ड के एक्सपर्ट है ।

Instagram रील से पैसा कैसे कमाए

जब आपके Instagram पर 5000 Followers हो गया है, तब आप भी Monetization का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

  1. instagram Reels Bonus Program
  2. Sponsored Posts
  3. Affiliate Marketing
  4. Product Reviews
  5. Brand Collaboration
  6. Make your products sell

जैसे कि बहुचर्चित Blogger और YouTuber सतीश कुशवाहा जी कमा रहे हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि उन्होंने बहुत ही बढ़िया और सिंपल से strategy को फॉलो किया और आज उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 50k से ज्यादा Followers है। उन्होंने कैसे Monetization का इस्तेमाल करके लाखों की इनकम generate किया।

भारत में Instagram reels से पैसे कमाने के ये प्रमुख तरीके हैं :

1. instagram Reels Bonus Program ( इंस्टाग्राम बोनस ऑप्शन ) : अब आप इंस्टाग्राम रील्स को इंस्टाग्राम के बोनस प्रोग्राम से मोनेटाइज कर सकते हैं , हाल में ही instagram द्वारा announce गया है जो भी क्रिएटर उस योग्य होंगे उन्हें बोनस प्रोग्राम का पूरा लाभ मिलेगा। ऐसे में आप भी रील्स बना कर पैसा कमाने की सोच रहे तो आपको अब डायरेक्ट इंस्टाग्राम से भी पैसा मिलेगा जोकि पहले ऐसा अवसर नहीं था। रील्स बोनस, आपके द्वारा बनाए गए बेहतरीन कंटेंट के आधार पर पैसा कमाने के अवसर होते हैं।

2. Sponsored Posts : Instagrammer की पहुंच और प्रभाव उन्हें उन ब्रांडों के लिए सामग्री बनाने की अनुमति देगा जिनके साथ वे काम करते हैं, और बदले में, उन्हें भुगतान किया जाता है या मुफ्त उत्पाद दिए जाते हैं। जाहिर है, अगर आप थोड़े क्रिएटिव हैं तो आप भी ऐसा कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर एक अच्छा फैन बेस होने से आप कितनी राशि कमा सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोअर्स की अच्छी संख्या है, तो ब्रांड प्रायोजित पोस्ट के लिए आपके पास आयेंगे। जिससे एक पोस्ट कंपनी और उसके उत्पादों को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने के लिए आपको काफ़ी पैसे मिलते हैं।

3. Affiliate Marketing : कई ब्रांड अपने उत्पादों को बेचने के लिए Affiliate प्रोग्राम चलाते हैं, जिसमें आपके द्वारा बताई गई चीज़ को अगर कोई खरीदते हैं तब आपको कमीशन मिलता है। एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आप flipcart, Amazon और भी बहुत तरह के कंपनियां हैं जो ये सुविधाएं उपलब्ध कराती है। एक बार जब आपका अनुयायी उत्पाद खरीदने के लिए इस कूपन कोड का उपयोग करता है, तो आपको एक कमीशन मिलेगा

4. Product Reviews : कई तरह के कंपनियां और लोग मिलेंगे जो Product Reviews के लिए अच्छे खासे पैसे देते हैं। इसमें आपको ब्रांड उत्पादों को आपके पास भेजते हैं । वे आपको बढ़ावा देने के लिए भी भुगतान करेंगे। आपको प्रचार के बदले में मुफ्त उत्पाद और प्रति पोस्ट / स्टोरी के लिए एक निश्चित राशि प्राप्त होगी।

5. Brand Collaboration : ब्रांड प्रचार उपभोक्ताओं को खरीदारी की दिशा में अपने निर्णय को चलाने के लिए सूचित करने और प्रभावित करने की प्रक्रिया है। इन्फ्लुएंसर्स के पास लोगों को प्रभावित करने की शक्ति होती है, और इसलिए ब्रांड उनके साथ सहयोग करने के इच्छुक होंगे। प्रचार के बदले ब्रांड आपको मुफ्त उत्पाद भेजेंगे। आप उत्पाद को आजमा सकते हैं और अपने फ़ीड/स्टोरी पर इसकी समीक्षा कर सकते हैं।

Read More: फ्री में instagram पर followers कैसे बढ़ाये

6. Make your products sell : चूंकि आपके फॉलोअर्स का अच्छा आधार है, इसलिए आप एक ऑनलाइन शॉप शुरू कर सकते हैं और इसे अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोट कर सकते हैं। आप इसे इसके द्वारा कर सकते हैं-

  • अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए story पोस्ट करना
  • अपने products को अपने पेज पर रचनात्मक रूप से दिखाएं
  • अपने उत्पादों का उपयोग करने वाले Followers की तस्वीरें पोस्ट करें
  • अपने IG परिवार के साथ जुड़ने के लिए समय समय पर कुछ रोचक बातें करते रहें।

Instagram पर रील कैसे बनाएं.

इंस्टाग्राम पर छोटे, मनोरंजक वीडियो बनाने और देखने के लिए Instagram Reels एक बहुत अच्छा ऐप है। Instagram Reels का फीचर किसी को भी 15 सेकंड की वीडियो पोस्ट करने की अनुमति देता है। विडियो में Audio, effects, और new creative tools का उपयोग करके उसे और भी सुंदर और मनोरजक बनाया जा सकता है। आप फ़ीड पर अपने follwers के साथ रीलों (विडियो) को शेयर कर सकते हैं। तो आइए कुछ screenshot के हेल्प से जानते हैं । Instagram पर रील कैसे बनाएं.

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है, अगर पहले से Instagram अकाउंट है तो login करें।

Instagram login in hindi Instagram रील से पैसा कैसे कमाए
step 1: login

स्टेप 2 : लॉग इन करने के बाद आपके सामने आपका प्रोफाइल खुल जाएगा। जहाँ आपको सबसे ऊपर main menu के बगल प्लस का चिन्ह [+] मिलेगा, उस पर क्लिक करें

Instagram रील से पैसा कैसे कमाए | इंस्टाग्राम बोनस ऑप्शन
Step 2 : Select new post [+]

स्टेप 3: उपर चित्र में बताये गये चिन्ह पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ प्रकार के Options आते जिसमें आप ये reels पर क्लिक करेंगे।

Instagram reels kaise banaye
Step 3 : choose option reels

स्टेप 4 : उसके बाद आप म्यूजिक सिलेक्ट करें फिर वीडियो बनाए या तो कोई वीडियो को अपलोड करने के बाद म्यूजिक चुने ।

Instagram पर रील कैसे बनाएं.
Step 4 : Create video or select music

स्टेप 5 : अब आप वीडियो बना चुके हैं। submit reels के बाद प्रोफाइल में जा कर देख सकते हैं।

Read More: Best instagram post ideas in hindi 2022

Video: Instagram रील से पैसा कैसे कमाए

Conclusion : Instagram रील से पैसा कैसे कमाए

सबसे अधिक व्यस्त उपयोगकर्ताओं के साथ सबसे तेजी से बढ़ते सोशल मीडिया नेटवर्क में से एक, इंस्टाग्राम एक शक्तिशाली बिक्री मशीन बन गया है जो सभी लोगों को मंच पर पैसा बनाने के विभिन्न तरीके प्रदान करता है। विभिन्न प्रकार के Instagram reels के साथ, अब अपने जुनून को व्यवसाय में बदलने में कोई समस्या नहीं है, इसलिए अपने Instagram खाते से कमाई करने का मौका न चूकें और Instagram रील से पैसा कमाए ।

धन्यवाद।

must see : फायदे वाला बिज़नेस आइडिया : 250+ बिज़नेस शुरू करने के लिए आईडिया

Q&A

Q. आपको इंस्टाग्राम पर बोनस कैसे मिलता है?

Ans: इंस्टाग्राम Reels Play ऐसा बोनस प्रोग्राम है, जिससे आपकी रील को चलाए जाने की संख्या के आधार पर आपको पैसे मिलेंगे. Instagram आपकी प्रगति को बढ़ाता है, आपके शुरुआती कुछ व्यू के लिए ज़्यादा कमाई करने का अवसर देता है. अपने प्रोफ़ेशनल डैशबोर्ड पर अपनी प्रगति ट्रैक करें और जब आप कम से कम $100 कमा लेते हैं, तो आप उसका पेमेंट पा सकते हैं और प्रोग्राम में शामिल होना जारी रख सकते हैं.

Q. इंस्टाग्राम पर कब पैसे मिलते हैं?

आप एक रील्स क्रिएटर हैं और आपने इंस्टाग्राम के सभी गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए बोनस प्रोग्राम के लिए अप्लाई करते हैं तब इंस्टाग्राम आपके रील्स के परफॉरमेंस के आधार पर पैसा देता है।

Instagram रील से पैसा कैसे कमाए | how to earn money from instagram Reels
हमारे Facebook पेज को like करें।

29 Comment on this post

    1. Bilkul kama sakte hain. sabse pahle ye decide kar le ki kis toppic par aapki reels hogi. fir banana shuru kar de. kuch time me aapko response dekhne ko mil jayegi. jis anusar aap aur badhiya dhang se kaam karenge.

  1. आदित्य चोपड़ा

    Instagram Reels के लिए ideas बताएं। किस टॉपिक पर reels ज्यादा पसंद किए जाते हैं ?

    1. इंस्टाग्राम पर सभी तरह के रील्स पर आपको लाखों views और likes देखने को मिल जायेंगे। बस आपका कंटेंट informative या एंटरटेन वाला होना चाहिए। अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना चाहते हैं तो आपको रेगुलर वीडियो अपलोड करना होगा। ये सबसे महत्वपूर्ण है।

  2. काफी अच्छा आर्टिकल लिखा है आपने।।। रील बनाने में उपयोगिता सिद्ध होगा

    1. बिल्कुल कोई भी नया व्यक्ति भी इस जानकारी के अनुसार आसानी से instagram से पैसा कमा सकता है। बस बिना ऊबे हुए लगातार काम करने की सलाह दूँगा।

  3. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

  4. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

  5. Bhai saab ek bath puchni hai…. Maine last week ek reel ko remix kiya tha ab woh 2 million views hogaye and likes 600 k tho mujhe kamai milegi… Pleas help me

  6. बहुत ही सुन्दर तरीके से आपने इस जानकारी को शेयर किया है। धन्यबाद

  7. इंस्टाग्राम ने अभी अभी यह घोसित किया है की रील्स क्रिएटर्स को अबसे रील्स बोनस दिए जायेंगे जिससे वे अपने इंस्टाग्राम रील्स को मॉनिटाइज कर पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे।

Join the conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *