Angel 1 broking App kya. Kaise Demat Acount khole aur paise kamaye
1 min read

Angel 1 broking App kya. Kaise Demat Acount khole aur paise kamaye

दोस्तों Angel 1 broking App आज के समय में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया है और इसका इस्तेमाल करके बहुत से लोग पैसे भी कमा रहें हैं।

लेकिन अगर आपको Angel 1 broking App क्या है? Angel One पर Demat Account कैसे खोलें और इससे पैसे कैसे कमाएं? के बारे में पता नहीं है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि इस लेख में यह सब जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से बताई गई है।

लेकिन आप इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें, ताकि आपको Angel One के बारे में पुरी जानकारी अच्छे से पता चल सके, तो चलिए अब हम आज के इस लेख को शुरू करते हैं।

Angel 1 broking App क्या है?

Angel 1 broking बेहतरीन ट्रेडिंग एप्लीकेशन में से एक है, Angel One पर आप डिमैट अकाउंट खोलकर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं, Angel One का संचालन Angel Broking Limited द्वारा किया जाता है।

Angel Broking Limited की शुरूआत 08 अगस्त 1996 को दिनेश ठक्कर ने की थी और Angel One App को 11 दिसम्बर 2015 को लॉन्च किया गया था।

Angel One broking App के जरिए आप स्टॉक्स ब्रोकिंग, डिपाजिटरी सर्विस, पोर्टफोलियो, कमोडिटी सर्विस, म्युचुअल फंड, लाइफ इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट ऐडवायजरी, IPO जैसी सर्विसो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इसके अलावा Angel One broking App की बात करें तो यह बहुत ही लोकप्रिय एप्लिकेशंस में से एक है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे प्ले स्टोर से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को 3 लाख लोगों द्वारा 4.1 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

Angel One पर Demat Account खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

दोस्तों अगर आप Angel One पर Demat Account खोलना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • PAN कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • आपके बैंक का IFSC कोड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Angel One पर Demat Account कैसे खोलें?

Angel One पर Demat Account खोलने के लिए कोई भी चार्जेस नहीं लगता, अगर आप Angel One पर Demat Account खोलना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं :-

Angel One App Download करें

Demat Account खोलने के लिए आपको सबसे पहले तो Play Store पर जाकर Angel One सर्च करके इंस्टॉल पर क्लिक करके Angel One App डाऊनलोड कर लेना है।

App Open करके Get Started पर क्लिक करें

उसके बाद आपको Angel One App Open करना है, फिर आपके सामने Get Started का ऑप्शन आएगा, आपको Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Mobile Number डालें और Next करें

उसके बाद आप जिस नंबर पर Angel One Account बनाना चाहते हैं, आपको वह नंबर डालना है और Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा, फिर आपको वह OTP कोड डालना है।

अपना नाम और रेफरल कोड डालें

उसके बाद आपके सामने अपना नाम और रेफरल कोड डालने का ऑप्शन आएगा, उनमें आपको  अपना फुल नेम और रेफरल कोड डाल देना है।

Email Address और ओटीपी डालें

उसके बाद आपको अपनी Email ID डालकर Next पर क्लिक करना है, फिर आपकी Email पर एक 4 अंको का ओटीपी कोड आएगा, फिर आपको वह कोड डालना है।

पैन कोर्ड और अन्य जानकारी डालें

उसके बाद आपको अपने पैन कार्ड को स्कैन करना है, पैन कार्ड स्कैन करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट का नंबर और IFSC कोड, अपनी जन्मतिथि आदि जानकारी डालकर भी सबमिट कर देनी है।

यह प्रोसेस पुरी करने के बाद आप Angel One की किसी भी सेवा का फायदा आसानी से उठा पाएंगे।

Angel One से पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तों अगर आपने Angel One पर अकाउंट बना लिया है, तो आप Angel One से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, Angel One से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, चलिए अब हम Angel One से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं :-

Angel 1 broking App से Stock Trading से पैसे कमाएं

अगर आपने Angel One पर Demat Account बना रखा है तो आप Angel One से Stock Trading करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Angel One से कोई भी Stock खरीदा या बेचा जा सकता है, अगर आप अच्छी रिसर्च करके कोई स्टॉक खरीदते हैं और उसके प्राइस बढ़ने का इंतजार करके प्राइस बढ़ने पर उसे बेचते हैं तो आपको अच्छा खासा Profit हो सकता है।

इसके अलावा आप Angel One के जरिए IPO और म्यूचुअल फंड्स में पैसे इंवेस्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Angel One से रेफर करके पैसे कमाएं

Angel One से रेफर करके पैसे कमाना भी बहुत ज्यादा लोग पसंद करते हैं, क्योंकि Angel One अपने User को एक रेफर करने के 500 रुपए देता है।

इसलिए आप भी Angel One से रेफर करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि रेफर के पैसे आपको तभी मिलेंगे, जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति Angel One पर अकाउंट बनाकर कोई Stock खरीदेगा।

Also Read : 50+ रेफरल प्रोग्राम से कमाए प्रतिमाह $1000 तक | Refer and Earn App 2022

FAQ’s

तो चलिए दोस्तों अब हम इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-

Angel One से पैसे कैसे निकाल सकते हैं?

अगर आपने Angel One से पैसे कमा लिए हैं तो आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं।

क्या Angel One सुरक्षित है?

जी हां दोस्तों Angel One बिल्कुल सुरक्षित प्लेटफॉर्म है, आप Angel One का इस्तेमाल बेफिक्र होकर कर सकते हैं।

Angel One Demat Account खोलने पर कितना चार्जेस लगता है?

दोस्तों Angel One पर Demat Account खोलने का कोई भी चार्जेस नहीं लगता, आप Angel One पर बिल्कुल फ्री में Demat Account खोल सकते हैं।

Angel One पर Refer के कितने रुपए मिलते हैं?

Angel One पर एक Refer के 500 रुपए मिलते हैं।

निष्कर्ष :-

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने Angel 1 broking App क्या है? Angel One पर Demat Account कैसे खोलें और इससे पैसे कैसे कमाएं? के बारे में विस्तार से जाना, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह लेख अच्छा लगा होगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो इसे व्हाट्सएप ग्रुप्स, फेसबुक और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताएं।

इसके अलावा हम आपके लिए इसी तरह के जानकारी से भरपूर लेख लगातार लेकर आते रहते हैं, इसलिए हमारे साथ जरूर जुड़े रहें।

धन्यवाद।

Also Read :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *